backup og meta

Night-blooming cereus: नाइट ब्लूमिंग सिरियस क्या है?

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी · डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Mona narang द्वारा लिखित · अपडेटेड 27/05/2020

Night-blooming cereus: नाइट ब्लूमिंग सिरियस क्या है?

परिचय

नाइट ब्लूमिंग सिरियस (Night-blooming cereus) क्या है?

नाइट ब्लूमिंग सिरियस एक हर्ब है। इसके फूलों और जड़ों का प्रयोग दवाओं में किया जाता है। ये कैक्टस परिवार से ताल्लुख रखता है। इसके फूल सफेद रंग के होते हैं और रात को चमकते हैं। इसलिए इसे क्वीन ऑफ द नाइट और प्रिंसेस ऑफ द नाइट के नाम से भी जाना जाता है। इसका वानस्पतिक नाम Selenicereus grandiflorus है।

नाइट ब्लूमिंग सिरियस (Night-blooming cereus) का उपयोग किसलिए किया जाता है?

  • हृदय संबंधित परेशानियों के लिए इसका उपयोग एक हर्बल उपचार के रूप में किया जाता। पारंपरिक हर्बलिस्टों द्वारा इसे हृदय की धड़कन, एनजाइना, कमजोर या अनियमित नाड़ी के लिए एक प्राकृतिक उपचार के रूप में और सांस की तकलीफ से राहत के लिए अत्यधिक मूल्यवान माना जाता है, लेकिन ऐसी कोई समस्या होने पर खुद से ही इसका उपयोग न करें।
  • पौराणिक समय से इसका उपयोग हेमोप्टीसिस और एडिमा के इलाज के लिए किया जा रहा है। इस पौधे को अमेरिका के लोग ‘पेन इन द हर्ट’ कहते हैं और इसका उपयोग एनजाइना जैसी पीड़ा के इलाज करने के लिए करते हैं।
  • इसका इस्तेमाल गठिया और इची रैशेज के लिए किया जाता है। इसके अलावा पेट में कीड़े, सिस्टिटिस और बुखार के लिए भी ये उपयोगी माना जाता है।
  • होम्योपैथिक उपचार में इसका इस्तेमाल पेट फूलना, पेट में ऐंठन और मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द के लिए किया जाता है।
  • यह सभी प्रकार के तंत्रिका विकारों के लिए एक पारंपरिक हर्बल उपचार है।
  • फ्लूइड रिटेंशन (Fluid retention)
  • ब्लेडर इंफेक्शन होने पर इसका उपयोग किया जाता है (Bladder Infection)
  • यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (Urinary tract infection)
  • ब्लीडिंग (Bleeding)
  • सांस लेने में दिक्कत होना (Trouble in breathing)
  • नाइट ब्लूमिंग सिरियस को जोड़ों के दर्द में स्किन पर लगाया जाता है। (Apply for joints pain)

कैसे काम करता है नाइट ब्लूमिंग सिरियस (Night-blooming cereus)?

नाइट ब्लूमिंग सिरियस कैसे काम करता है इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने हर्बलिस्ट या डॉक्टर से कंसल्ट करें। हालांकि कुछ शोध बताते हैं कि नाइट ब्लूमिंग सिरियस में कुछ ऐसे केमिकल होते हैं जो दिल को हृदय को उत्तेजित और मजबूत करने में मदद करते हैं।

और पढ़ें : Wild Carrot: जंगली गाजर क्या है?

सावधानियां और चेतावनी

कितना सुरक्षित है नाइट ब्लूमिंग सिरियस (Night-blooming cereus) का उपयोग?

निम्नलिखित परिस्थितियों में इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर या हर्बलिस्ट से सलाह लें:

  • यदि आप प्रेग्नेंट या ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं। दोनों ही स्थितियों में सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही दवा खानी चाहिए।
  • यदि आप अन्य दवाइयां ले रही हैं। इसमें डॉक्टर की लिखी हुई और गैर लिखी हुई दवाइयां शामिल हैं, जो मार्केट में बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के खरीद के लिए उपलब्ध हैं।
  • यदि आपको नाइट ब्लूमिंग सिरियस के किसी पदार्थ या अन्य दवा या औषधि से एलर्जी है।
  • यदि आपको कोई बीमारी, डिसऑर्डर या कोई अन्य मेडिकल कंडिशन है। दिल संबंधित परेशानियों से ग्रसित लोगों को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • यदि आपको फूड, डाई, प्रिजर्वेटिव्स या जानवरों से अन्य प्रकार की एलर्जी है।

अन्य दवाइयों के मुकाबले औषधियों के संबंध में रेग्युलेटरी नियम अधिक सख्त नही हैं। इनकी सुरक्षा का आंकलन करने के लिए अतिरिक्त अध्ययनों की आवश्यकता है। नाइट ब्लूमिंग सिरियस का इस्तेमाल करने से पहले इसके खतरों की तुलना इसके फायदों से जरूर की जानी चाहिए। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने हर्बलिस्ट या डॉक्टर से सलाह लें।

इन दवाओं के साथ न करें नाइट ब्लूमिंग सिरियस का इस्तेमाल:

डिगोक्सिन (Digoxin) के साथ नाइट ब्लूमिंग सिरियस को लेना खतरनाक साबित हो सकता है।

डिप्रेशन की दवाइयां (Anti depressant medicines)

आमतौर पर, मानव शरीर टीरामीन से निजात पाने के लिए इसे नैचुरल तरीके से तोड़ता है और उच्च रक्तचाप के कारण इसे रोकता है। हालांकि, डिप्रेशन में कुछ ऐसी दवाएं दी जाती हैं जो इसके साथ लेने पर शरीर को टीरामीन को तोड़ने से रोकती हैं जिससे ब्लड प्रेशर हाई होने का खतरा रहता है।

और पढ़ें : बलूत क्या है?

साइड इफेक्ट्स

नाइट ब्लूमिंग सिरियस (Night-blooming cereus) से मुझे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

दिल संबंधित परेशानियों से ग्रसित लोगों को छोड़कर ज्यादातर सभी लोगों के लिए नाइट ब्लूमिंग सिरियस सुरक्षित है। हालांकि इसका फ्रेश जूस लेने से किसी किसी को नीचे बताई समस्या हो सकती हैं:

  • मुंह में जलन (Mouth Irritation)
  • जी मिचलाना (Nausea)
  • उल्टी और डायरिया (Vomit or Diarrhea)
  • त्वचा पर इसे लगाने से खुजली और फफोले पैदा हो सकते हैं (Applying it on the skin can cause itching and blisters)

हालांकि हर किसी को ये साइड इफेक्ट हो ऐसा जरूरी नहीं है, कुछ ऐसे भी साइड इफेक्ट हो सकते हैं, जो ऊपर बताए नहीं गए हैं। अगर आपको इनमें से कोई भी साइड इफेक्ट महसूस हो या आप इनके बारे में और जानना चाहते हैं तो नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।

और पढ़ें : पपीता क्या है?

डोसेज

नाइट ब्लूमिंग सिरियस (Night-blooming cereus) को लेने की सही खुराक क्या है?

फ्रेश लिक्विड एक्सट्रेक्ट (Fresh Liquid Extract):

दिन में एक से तीन बार इसकी एक से पंद्राह ड्रॉप्स को थोड़े से पानी में मिलाकर लें।

यहां दी हुई जानकारियों का इस्तेमाल डॉक्टरी सलाह के विकल्प के रूप में ना करें। इसकी खुराक हर मरीज के लिए अलग हो सकती है। आपके द्वारा ली जाने वाली खुराक आपकी उम्र, स्वास्थ्य और अन्य कई चीजों पर निर्भर करती है। हर्बल सप्लीमेंट हमेशा सुरक्षित नहीं होते हैं। इसलिए सही खुराक की जानकारी के लिए हर्बलिस्ट या डॉक्टर से चर्चा करें।

और पढ़ें : कैफीन क्या है?

उपलब्ध

नाइट ब्लूमिंग सिरियस (Night-blooming cereus) किन रूपों में उपलब्ध है?

नाइट ब्लूमिंग सिरियस निम्नलिखित रूपों में उपलब्ध है

  • लिक्विड एक्सट्रेक्ट (Liquid Extract)
  • टिंचर (Tincture)

हम आशा करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। हैलो स्वास्थ्य के इस आर्टिकल में इस हर्बल से जुड़ी ज्यादातर जानकारियां देने की कोशिश की है, जो आपके काफी काम आ सकती हैं। अगर आपको ऊपर बताई गई कोई सी भी शारीरिक समस्या है तो इस हर्ब का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। बस इस बात का ध्यान रखें कि हर हर्ब सुरक्षित नहीं होती। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर या हर्बलिस्ट से कंसल्ट करें तभी इसका इस्तेमाल करें। नाइट ब्लूमिंग सिरियस से जुड़ी यदि आप अन्य जानकारी चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट कर पूछ सकते हैं।

[mc4wp_form id=’183492″]

हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी प्रकार की मेडिकल सलाह , निदान या उपचार प्रदान नहीं करता और ना ही इसके लिए जिम्मेदार है।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Mona narang द्वारा लिखित · अपडेटेड 27/05/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement