backup og meta

Amaryl M1 Tablet : एमरिल एम1 टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Amaryl M1 Tablet : एमरिल एम1 टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

एमरिल एम1 टैबलेट (Amaryl M1 Tablet) क्या है?

दवा का नाम और कैटेगरी

एमरिल एम1 टैबलेट (Amaryl M1 Tablet) एंटी-डायबिटिक ड्रग है।

ओटीसी (OTC) या प्रिस्क्रिप्शन ड्रग

एमरिल एम1 टैबलेट (Amaryl M1 Tablet) एक प्रिस्क्रिप्शन मेडिसिन है। इसका इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखे जाने के बाद ही किया जा सकता है।

एक्टिव इंग्रिडेंट

इस दवा का कंपोजिशन ग्लिमेपिराइड + मेटफॉर्मिन (Glimepiride + Metformin) है।

विशिष्ट उपयोग

टाइप 2 डायबिटीज मेलिटस (type 2 diabetes mellitus) के उपचार में किया जाता है।

और पढ़ें : Pancreatin+Dimethicone/Polydimethylsiloxane : पैंक्रियेटिन+डायमेथीकॉन/ पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

दवा का उपयोग

एमरिल एम1 टैबलेट (Amaryl M1 Tablet) का इस्तेमाल किन बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है?

टाइप II डायबिटीज मेलिटस

इस टैबलेट (Amaryl M1 Tablet) का उपयोग टाइप II डायबिटीज मेलिटस वाले वयस्कों में ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। इस दवा को आमतौर पर नियंत्रित आहार और व्यायाम के साथ लिया जाता है।

और पढ़ें : Ezetimibe + Atorvastatin : इजेटिमिब + एटोरवास्टेटिन क्या है? जानें इसका उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

फंक्शन

एमरिल एम1 टैबलेट (Amaryl M1 Tablet) कैसे काम करती है?

ग्लिमेपिराइड ड्रग ग्रुप से संबंधित होता है, जिसे सल्फोनिलयूरिया कहते हैं। यह बॉडी में मौजूद रक्त शर्करा को कम करने के लिए अग्न्याशय द्वारा रिलीज की जाने वाली इंसुलिन की मात्रा को बढ़ाकर काम करता है। मेटफॉर्मिन एक बिग्वेनाइड  (biguanide) है, जो लिवर में ग्लूकोज के उत्पादन को कम करने, आंतों से ग्लूकोज, अब्सॉर्ब्शन में देरी और इंसुलिन के लिए बॉडी सेंसटिविटी को बढ़ाने का काम करता है।

और पढ़ें : Nimesulide+Paracetamol/Acetaminophen: निमेसुलाइड+पैरासिटामोल/ एसिटामिनोफेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

इस्तेमाल के लिए निर्देश

एमरिल एम1 टैबलेट (Amaryl M1 Tablet) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • इस दवा का इस्तेमाल भोजन के साथ ही किया जाना चाहिए।
  • दवा का अधिकतम लाभ आपको मिल सके, इसलिए इसे रोजाना एक ही समय पर लेना सुनिश्चित करें।
  • आपका डॉक्टर आमतौर पर ट्रीटमेंट के दौरान इनिशियल डोज को कम रखेंगे, फिर खुराक को धीरे-धीरे बढ़ाएंगे।
  • दवा को कम से कम आधा गिलास पानी के साथ निगल लें।
  • दवा को कुचलने या चबाने से बचें।
  • आपको इस दवा को तब तक जारी रखना है जब तक कि आपके डॉक्टर ने निर्देशित किया है।
और पढ़ें : Saridon: सेरिडॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

सावधानी और चेतावनी

इन स्थितियों में एमरिल एम1 टैबलेट (Amaryl M1 Tablet) का उपयोग न करें

एलर्जी

इस दवा में मौजूद किसी सक्रिय या निष्क्रिय अवयव के साथ एलर्जी वाले रोगियों  को इसके सेवन की सलाह नहीं दी जाती है।

एमरिल एम1 टैबलेट (Amaryl M1 Tablet) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

हाइपोग्लाइसीमिया (Hypoglycemia)

एमरिल एम1 टैबलेट (Amaryl M1 Tablet) ब्लड शुगर के लेवल को कम कर सकता है। बुजुर्गों, कुपोषित व्यक्तियों, किडनी और पिट्यूटरी ग्रंथि विकारों वाले लोगों के लिए ये जोखिम भरा हो सकता है। ऐसी कोई भी परेशानी होने पर आपको डॉक्टर को सूचना देनी चाहिए। लो ब्लड शुगर लेवल के प्रभाव से बचने के लिए मिश्री जैसे ग्लूकोज सोर्स का सेवन भी आप कर सकते हैं।

तनाव

इस दवा का उपयोग तनावपूर्ण स्थितियों में जैसे कि बुखार, इंजरी, सर्जरी या किसी घटना के संपर्क में आने वाले रोगियों को नहीं दिया जाना चाहिए। यह दवा इन स्थितियों में ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करने में प्रभावी नहीं होती है। एक उपयुक्त ऑप्शन के साथ डोज एडजस्टमेंट आपके डॉक्टर की देखरेख में किया जाना चाहिए।

लिवर / किडनी की बीमारी

एमरिल एम1 टैबलेट (Amaryl M1 Tablet) का उपयोग किडनी या लिवर के विकार वाले रोगियों में सावधानी के साथ किया जाना चाहिए। ऐसे मामलों में रक्त शर्करा के स्तर की उचित निगरानी आवश्यक है।

फ्लूइड रिटेंशन

कुछ मामलों में इस दवा का उपयोग फ्लूइड रिटेंशन की वजह बन सकता है, जो शरीर पर गंभीर और हानिकारक प्रभाव डाल सकता है।

हार्ट डिजीज

एमरिल एम1 टैबलेट (Amaryl M1 Tablet) हृदय से संबंधित जटिलताओं का कारण बन सकता है, खासकर अगर आपको मौजूदा समय में हार्ट की कोई एक्टिव डिजीज है।

वजन बढ़ना

यह दवा कुछ रोगियों में वजन बढ़ने का कारण भी बन सकती है।

हीमोलिटिक एनीमिया (Hemolytic Anemia)

यदि आपको G6PD डिफिसिएंसी नामक एक दुर्लभ आनुवंशिक विकार है, तो यह दवा हेमोलिटिक एनीमिया का कारण बन सकती है।

शराब का सेवन

गंभीर प्रतिकूल प्रभाव के बढ़ते जोखिम के कारण एमरिल एम1 टैबलेट (Amaryl M1 Tablet) के इस्तेमाल के दौरान शराब का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती है।

फोटो-सेंसटिविटी

सूर्य के संपर्क में आने पर एमरिल एम1 टैबलेट (Amaryl M1 Tablet) से एलर्जी हो सकती है। अगर आप यह दवा ले रहे हैं तो धूप में बाहर निकलते समय एहतियात बरतें।

और पढ़ें : Acemiz Plus: एसमीज प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान एमरिल एम1 टैबलेट (Amaryl M1 Tablet) लेना सुरक्षित है?

जब तक बहुत जरूरी न हो, यह दवा गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं में उपयोग के लिए अनुशंसित नहीं है। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर के साथ सभी जोखिमों और लाभों पर चर्चा की जानी चाहिए।

[mc4wp_form id=’183492″]

साइड इफेक्ट्स

एमरिल एम1 टैबलेट (Amaryl M1 Tablet) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

इस दवा के कुछ गंभीर और आम दुष्प्रभाव इस प्रकार हैं-

ऊपर बताए गए दुष्प्रभाव के अलावा अन्य और भी कई साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। ये लक्षण हर कोई महसूस करें, ऐसा भी जरूरी नहीं है। अगर आपको दवा के इस्तेमाल के दौरान यदि कोई भी असामान्य लक्षण दिखें, तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।

और पढ़ें : Rebamipide: रेबामिपाइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स, डोज और सावधानियां

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां एमरिल एम1 टैबलेट (Amaryl M1 Tablet) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

हर दवा हर व्यक्ति पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट करती है। एमरिल एम1 टैबलेट (Amaryl M1 Tablet) को लेने से पहले भी इसके रिएक्शन को लेकर डॉक्टर से सलाह जरूर लें। विशेष रूप से अगर आप नीचे लिखी दवाएं ले रहे हैं-

यह ड्रग इंटरैक्शन की पूरी लिस्ट नहीं है। इसके अलावा भी अन्य और भी दवाएं हैं, जो इस दवा के साथ रिएक्ट कर सकती हैं। इसलिए, इस विषय में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

क्या एमरिल एम1 टैबलेट (Amaryl M1 Tablet) किसी फूड के साथ रिएक्शन करती है?

एमरिल एम1 टैबलेट (Amaryl M1 Tablet) किस तरह के फूड्स के साथ नहीं ली जा सकती है, इस विषय में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

क्या एमरिल एम1 टैबलेट (Amaryl M1 Tablet) किसी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट करती है?

यह दवा कुछ हेल्थ कंडिशन्स के साथ इंटरैक्ट कर सकती है। जैसे-

और पढ़ें : Caldikind Plus: कैलडिकाइंड प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डोसेज

एमरिल एम1 टैबलेट (Amaryl M1 Tablet) की सामान्य खुराक क्या है?

इस दवा की प्रतिदिन खुराक 1 मिलीग्राम और अधिकतम अनुशंसित खुराक प्रति दिन 6 मिलीग्राम है।

नोट : एमरिल एम1 टैबलेट (Amaryl M1 Tablet) की डोज, डोज फॉर्म, उम्र  और मेडिकल हिस्ट्री आदि कई बातो पर निर्भर करती है। इसलिए, इस टैबलेट के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

एमरिल एम1 टैबलेट (Amaryl M1 Tablet) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?

एमरिल एम1 टैबलेट (Amaryl M1 Tablet) का डोज अगर छूट जाए तो आपको जितनी जल्दी याद आ सके, उतनी जल्दी ही इस दवा का सेवन कर लेना चाहिए। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है, तो मिस हुए डोज को छोड़ दें। लेकिन एमरिल एम1 टैबलेट (Amaryl M1 Tablet) का डबल डोज एक साथ लेने की गलती न करें।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

किसी भी दवा का ओवरडोज गंभीर दुष्प्रभावों की वजह बन सकता है। अगर भूल से आपने टैबलेट का ओवर डोज ले लिया है तो अपने डॉक्टर को तुरंत रिपोर्ट करें।

और पढ़ें : Manforce Staylong Tablet : मैनफोर्स स्टेलॉन्ग टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके

सस्टेन कैप्सूल (Susten Capsule) को कैसे स्टोर और डिस्पोज करें?

  • एमरिल एम1 टैबलेट (Amaryl M1 Tablet) को रूम टेम्परेचर पर स्टोर करें। इसे नमी और धूप वाली जगह से दूर स्टोर करें।
  • बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
  • दवा की एक्सपायरी हो जाने पर इस कैप्सूल का उपयोग न करें। टैबलेट को डिस्पोज करने के बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए। इसे टॉयलेट में फ्लश न करें।

और पढ़ें : Pancreatin+Dimethicone/Polydimethylsiloxane : पैंक्रियेटिन+डायमेथीकॉन/ पॉलीडाइमिथाइलसिलोक्सेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

उपलब्ध खुराक

यह दवा किस रूप में उपलब्ध है?

यह दवा टैबलेट फॉर्म में 1, 2, 3 और 4 मिलीग्राम की स्ट्रेंथ में मार्केट में अवेलेबल है।
दवा की उपलब्धता की स्थिति : यह दवा भारत में प्रतिबंधित नहीं है।
उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस दवा का सेवन करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

AMARYL. https://www.accessdata.fda.gov/drugsatfda_docs/label/2009/020496s021lbl.pdf. Accessed On 17 Aug 2020

Amaryl. https://www.drugs.com/amaryl.html. Accessed On 17 Aug 2020

Amaryl® M 1mg. https://www.sanofi.in/-/media/Project/One-Sanofi-Web/Websites/Asia-Pacific/Sanofi-IN/Home/science-and-innovation/for-healthcare-professionals/product-information/Amaryl-M-PI–May-2018.pdf. Accessed On 17 Aug 2020

Glimepiride. https://www.drugbank.ca/drugs/DB00222. Accessed On 17 Aug 2020

GLIMEPIRIDE- glimepiride tablet. https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/drugInfo.cfm?setid=60e9397e-83b9-489e-9683-6f87e458bbaa. Accessed On 17 Aug 2020

 

Current Version

18/08/2020

Shikha Patel द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Niharika Jaiswal


संबंधित पोस्ट

Diclowin Plus Tablet : डाइक्लोविन प्लस टैबलेट प्लस टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Susten Capsule : सस्टेन कैप्सूल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 18/08/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement