इस दवा को इस्तेमाल करने से पहले आप डॉक्टर को बताएं अगर आपको निम्नलिखित समस्याएं हैं,
- आप प्रेग्नेंट हैं या ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं: ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप अपने बच्चे को फीडिंग कराती हैं तो डॉक्टर के निर्देश के अनुसार ही इस दवा का इस्तेमाल करें।
- अगर आप दूसरी दवाइयां लेते हैं: इसके तहत आप डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाइयां या बिना पर्चे की दवाइयां या हर्बल प्रोडक्ट लेते हों
- अगर आपको एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) में मौजूद सक्रिय या निष्क्रिय सामग्री के साथ कोई एलर्जी हो
- अगर आपको पहले से कोई बीमारी, डिसऑर्डर या दूसरी स्वास्थ्य समस्याएं हों
- अगर आपको लिवर संबंधी बीमारी हो तो अपने डॉक्टर को बताएं। डॉक्टर टेस्ट के माध्यम से इसे चेक करेगा कि आपका लिवर ठीक ढंग से काम कर रहा है या नहीं। भले ही आप ऐसा नहीं सोचते हों कि आपको लिवर की बीमारी है। अगर टेस्ट में पता चलता है कि आपको लिवर संबंधी बीमारी है या पहले से थी तो इस स्थिति में डॉक्टर आपको एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) इस्तेमाल करने को नहीं कहेगा।
अगर आप रोजाना एल्कोहॉल लेते हैं, अगर आपकी उम्र 65 या उससे ज्यादा है, अगर आपको पहले से लिवर की बीमारी है, अगर आपको मांसपेशियों में कमजोरी महसूस होती है, अगर आपको डायबिटीज, दौरे पड़ना, लो ब्लड प्रेशर, थाइरॉइड या किडनी संबंधी समस्या है तो अपने डॉक्टर को जरूर बताएं।
अगर आपकी सर्जरी करवा रहें हैं जिसमें डेंटल सर्जरी भी शामिल है तो डॉक्टर या डेंटिस्ट को बताएं कि आप एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) ले रहें हैं। अगर आप गंभीर चोट या इंफेक्शन के कारण हॉस्पिटल में भर्ती हैं तो जो डॉक्टर आपका इलाज कर रहा है उसे बताएं कि आप एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) ले रहें हैं।
अपने डॉक्टर से जरूर पूछें कि क्या आप एल्कोहॉल के साथ एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) का इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं क्योंकि एल्कोहॉल कई गंभीर साइड इफेक्ट्स को बढ़ाने का काम करता है।
और पढ़ें : स्टेमेटिल एमडी क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान महिलाओं में एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) के इस्तेमाल को लेकर अभी पर्याप्त जानकारी नहीं है। एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) लेने से पहले इसके फायदों और नुकसान के बारे डॉक्टर से जरूर सलाह लें। यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के अनुसार एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी एक्स (pregnancy risk category X) के अंतर्गत आता है।
एफडीए प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी X का संदर्भ नीचे दिया गया है,
- A= कोई नुकसान नहीं
- B= कुछ शोध में कोई नुकसान नहीं
- C= थोडा नुकसान हो सकता है
- D= नुकसान का पॉजिटिव प्रमाण
- X= विरोधाभाष
- N= कुछ पता नहीं
एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) के इस्तेमाल से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
कम गंभीर साइड इफेक्ट्स जैसे,
- मांसपेशियों में हल्का दर्द
- डायरिया
- मितली
अपने डॉक्टर से संपर्क करें और एटोरवास्टेटिन (Atorvastatin) का इस्तेमाल बंद करें अगर आपको निम्नलिखित गंभीर साइड इफेक्ट महसूस हों,
- मांसपेशियों में दर्द या कमजोरी
- कंफ्यूजन, मेमोरी की समस्या
- बुखार, वजन बढ़ना, सामान्य से यूरिन पास होना या नहीं होना
- प्यास बढ़ना, फ्रीक्वेंट यूरिनेशन होना, भूख लगना, मुंह सूखना, ऊंघना, त्वचा का सूखना, धुंधला दिखाई देना, वजन कम होना
- मितली, पेट के ऊपरी भाग में दर्द, खुजली, भूख ना लगना, डार्क कलर का यूरिन, पीलिया (त्वचा और आंखों का पीला पड़ना)
अगर आपको एलर्जी, हीव्स, सांस लेने में दिक्कत होना, चेहरे, होंठ, जीभ या गले में सूजन आदि समस्या हो तो तुरंत आपको मेडिकल सहायता लेनी चाहिए।
यह जरूरी नहीं कि सभी लोग इन साइड इफेक्ट्स को महसूस करें। कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे हैं जो यहां नहीं बताएं गए हैं। अगर इस दवा को लेने से आपको साइट इफेक्ट्स महसूस हो रहें हैं तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।