backup og meta

Cipcal: सिपकल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


shalu द्वारा लिखित · अपडेटेड 17/06/2020

Cipcal: सिपकल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

सिपकल (Cipcal) कैसे काम करता है?

 सिपकल में कैल्शियम और विटामिन डी का मिश्रण होता है। इस संयोजन दवा का उपयोग कम कैल्शियम के स्तर को बढ़ाने या उनका इलाज करने के लिए किया जाता है, जिन्हें अपने आहार से पर्याप्त कैल्शियम नहीं मिलता है। सिपकल 500 का उपयोग ऑस्टियोपोरोसिस और पोस्टमेनोपॉजल जैसी स्वास्थ्य स्थितियों के लिए भी किया जाता है। विटामिन डी की कमी, पेट खराब, कमजोर हड्डियां, एसिड, अपच और पेट की गैस के लिए भी इस दवा का उपयोग होता है।

कैल्शियम हमारे शरीर में बहुत महत्वपूर्ण कार्य करता है। यह आपकी नसों, कोशिकाओं, मांसपेशियों और हड्डी के सामान्य कार्य के लिए आवश्यक है। सिपकल को शरीर में निम्न कारणों से उपयोग किया जा सकता हैं।

और पढ़ें: Clonidine : क्लोनिडीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

डोसेज

सिपकल (Cipcal) का सामान्य डोज क्या है?

डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक को बिना किसी लापरवाही के सही समय पर लिया जाना चाहिए। आमतौर पर, डॉक्टर द्वारा रोगी की स्थिति,उम्र और वजन के अनुसार खुराक निर्धारित की जाती है। बिना डॉक्टर के परामर्श के बच्चों और गर्भवती महिलाओं में इसका उपयोग न करें। भले की आपको इस दवा के बारे में जानकारी हो, लेकिन किसी को अपनी मर्जी से इसके उपयोग की सलाह न दें।

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

आपको डॉक्टर द्वारा यह सलाह दी जाती है कि निर्धारित मात्रा से अधिक दवा का सेवन न करें क्योंकि इससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। यदि किसी प्रकार की एलर्जी का सामना करना पड़ता है, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से परामर्श करना उचित है।

सिपकल (Cipcal) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?

यदि कोई मरीज सिपकल की खुराक लेना भूल जाता है, तो उसे जल्द से जल्द दवा लेने की सलाह दी जाती है। यदि यह आपके दूसरी खुराक लेने का समय है तो छूटी हुई खुराक को छोड़कर अभी की खुराक का सेवन करें। डबल डोज का सेवन न करें  क्योंकि इसके कई प्रकार के गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं।

एक्सपायरी डेट की खुराक लेने स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

सिपकल 500 की एक एक्सपायरी डेट की खुराक लेने से शरीर पर गंभीर दुष्प्रभाव नहीं होंगे, लेकिन रोगी को तुरंत दवा बंद कर देनी चाहिए। इससे बचने के लिए सिपकल खरीदते समय एक्सपायरी डेट की जांच करनी चाहिए। यदि कोई दुष्प्रभाव या एलर्जी के लक्षण दिखते हैं, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से परामर्श करें।

और पढ़ें: Aciloc RD : एसिलोक RD क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

[mc4wp_form id=’183492″]

उपयोग

मुझे सिपकल (Cipcal) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

  • दवा के पैकेज पर दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें या इसे अपने चिकित्सक द्वारा निर्देशित समय के अनुसार ही लें। 
  • सिपकल दवा को मौखिक रूप से लिया जाता है। इसे पूरा निगलना चाहिए। इसको चबाएं, कुचलें और तोड़ें नहीं। 
  • इसे या तो भोजन के साथ या बिना भोजन के लिया जा सकता है। 
  • इसके अच्छे प्रभाव के लिए इसे एक निश्चित समय पर लिया जाना चाहिए।
  • डॉक्टर की सलाह के बिना कोई नई दवा बंद या शुरू नहीं करना चाहिए। 
  • सिपकल शरीर में एसिड की समस्या को बेअसर करता है जिससे एसिड रिफ्लक्स से राहत मिलती है।
  • यदि आप डॉक्टर के कहे मुताबिक दवा का कोर्स कर रहे हैं तो दवा के उपयोग के साथ आपको एक पौष्टिक आहार की आवश्यकता होती है।
  • यह कैल्शियम और फॉस्फोरस के अवशोषण को बढ़ाने का कार्य करता है जो मजबूत हड्डियों के निर्माण में सहायक होता है।
  • दवा के उपयोग के साथ किसी मसालेदार भोजन का प्रयोग न करें।
  • अगर आपको लगता है कि आपको कोई गंभीर चिकित्सा समस्या हो सकती है, तो तत्काल चिकित्सा पर ध्यान दें।

और पढ़ें:  Alex Syrup: एलेक्स सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

साइड इफेक्ट्स

सिपकल (Cipcal) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

यदि आपके डॉक्टर ने आपको इस दवा का उपयोग करने के लिए निर्देशित किया है, तो याद रखें कि उन्होंने यह निर्णय इसलिए क्योंकि इसके लाभ साइड इफेक्ट्स के जोखिम से अधिक हैं। इस दवा का उपयोग करने वाले कई लोगों को गंभीर दुष्प्रभाव नहीं होते हैं। सिपकल की एक खुराक लेने से शरीर पर गंभीर दुष्प्रभाव नहीं होते हैं। हालांकि, यदि आपको ऐसे दुष्प्रभाव दिखाई दे रहे हो तो रोगी को तुरंत इस दवा को लेना बंद कर देना चाहिए। इसके पश्चात कोई बड़ा दुष्प्रभाव या एलर्जी दिखाई दे तो जल्द से जल्द डॉक्टर से सलाह लें। सिपकल के उपयोग से निम्न दुष्प्रभाव दिखाई दे सकते हैं।

और पढ़ें:  Albendazole : एल्बेंडाजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

सावधानियां और चेतावनी

सिपकल (Cipcal) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

  • सिपकल एक दवा है आप जानते हैं सभी दवाओं की एक फिक्स एक्सपायरी डेट होती है। जिसके बाद इसका प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। यदि स्टोर से ली गई दवा एक्सपायर हो चुकी है। तो उसे तुरंत ही बदलें।
  • दवा लेने के बाद उसके पैकेज को अच्छी तरह से जांच लें। पैकेज कहीं से डैमेज दिखाई दे तो उसे प्रयोग न करें।
  • यदि आपको किसी दवा या विटामिन से किसी प्रकार की एलर्जी की समस्या है तो इसके उपयोग से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। ऐसे में आपकी एलर्जी की समस्या बढ़ सकती है।
  • टैबलेट को क्रश करना या चबाना नहीं चाहिए। ऐसा करने से साइड इफेक्ट्स का खतरा बढ़ जाता है। 

और पढ़ें: Acenocoumarol: असेनोकुमारोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

  • यदि किसी प्रकार की मेडिकल कंडिशन है तो, इस दवा का उपयोग नहीं करना चाहिए। इस दवा का उपयोग करने से पहले, अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से परामर्श करें।
  • यदि आप किडनी या लिवर की समस्या के मरीज हैं, तो अपने डॉक्टर को यह जरूर बताएं। बिना सही परामर्श के आपको इसके दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
  • सिपकल पैराथायरॉइड ग्रंथि के बढ़ने का कारण बन सकता है।
  • अन्य दवा को लेने के तुरंत बाद इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए।
  • मधुमेह के रोगियों के इसके उपयोग से पहले सतर्क रहने की आवश्यकता है। बिना चिकित्सक की उचित सलाह के इसका प्रयोग न करें।
  • किडनी में पथरी के मरीजों को इसके उपयोग से पहले अपनी स्थिति के बारे में अवश्य बताना चाहिए।
  • आंत की बीमारी या अल्सर की समस्या के साथ इसका प्रयोग करने से बचना चाहिए।
  • ट्यूमर के रोगियों में इसका उपयोग की सलाह ज्यादातर मामलों में नहीं दी जाती है।
  • आमतौर पर सिपकल के कुछ दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं। जिनमें से कई स्वंय ही ठीक हो जाते हैं। यदि इनमें से कोई ठीक नहीं होते हैं तो अपने डॉक्टर से इस बारे में बात करें।

और पढ़ें : Dytor: डाइटर क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

  • ज्यादातर मामलों में, सिपकल चक्कर का कारण नहीं बनता है। इसलिए उसकी दवा का सेवन करने के बाद गाड़ी चलाना पूरी तरह से सुरक्षित है। हालांकि, यदि आप नींद या चक्कर आने जैसा अनुभव करते हैं तो ड्राइव करने से बचें। 
  • यदि आपके कोलेस्ट्रॉल का स्तर उच्च है तो ऐसे में सावधानी की आवश्यकता है।
  • कभी भी थायराॅइड की दवा और इस उत्पाद को एक साथ न लें।
  • दवा के उपयोग के साथ शराब का सेवन करने की सलाह नहीं दी जाती है। यह दवा के प्रभाव को कम कर सकता है।
  • डॉक्टर द्वारा दिए गए अवधि को पूरा करें उससे पहले दवा को लेना बंद न करें या बताई गई अवधि से अधिक समय तक इसका प्रयोग न करें।

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां सिपकल (Cipcal) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

ऐसी कई दवाएं हैं जिन्हें सिपकल के साथ लेने से खतरा हो सकता है। अपनी स्थिति को अधिक गंभीर होने से बचाने के लिए सिपकल को इन दवाओं के साथ मिक्स न करें।

  • बार्बीट्युरेट (barbiturates)
  • एलेंड्रोनेट (Alendronate)
  • कोलेस्टायरामीन  (cholestyramine)
  • ग्लुकोकोर्तिकोइद (Glucocorticoids)
  • लिवोफ़्लॉक्सासिन (Levofloxacin)
  • कैल्शियम एसीटेट (Calcium acetate)
  • सिप्रोफ्लोक्सासिन (Ciprofloxacin)
  • डिजॉक्सिन (Digoxin)
  • डॉक्सीसाइक्लिन (Doxycycline)

क्या गर्भावस्था या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान सिपकल (Cipcal) को लेना सुरक्षित है?

गर्भावस्था के दौरान सिपकल का उपयोग डॉक्टर की सलाह से कर सकते हैं क्योंकि यह दवा आमतौर पर कैल्शियम की कमी के मामलों में निर्धारित होती है। यह हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करती है और भ्रूण की हड्डियों के विकास में भी मददगार है। गर्भावस्था में महिलाओं को कैल्शियम की कमी होने के मामले में इसका उपयोग करने की सिफारिश की जा सकती है। स्तनपान कराने वाली महिलाओं में इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।

और पढ़ें: Becosules : बीकोस्यूल्स क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां

स्टोरेज

मैं सिपकल (Cipcal) को कैसे स्टोर करूं?

सिपकल को कमरे के तापमान पर स्टोर करना चाहिए। दवा को धूप और गर्मी के सीधे संपर्क में आने से बचाएं। दवाओं को फ्रिज में न रखें। इन्हें बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें। दवा को टॉयलेट या ड्रेनेज में न डालें जब तक ऐसा करने का निर्देश न दिया जाए। इस तरह से फेंकने से ये दवाएं पर्यावरण को दूषित कर सकती हैं। 

और पढ़ें: Rifagut: रिफागट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

सिपकल (Cipcal) किस रूप में उपलब्ध है?

सिपकल एक रूप में ही उपलब्ध है।

  • टैबलेट

उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें। हैलो स्वास्थ्य किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


shalu द्वारा लिखित · अपडेटेड 17/06/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement