क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
सिपकल में कैल्शियम और विटामिन डी का मिश्रण होता है। इस संयोजन दवा का उपयोग कम कैल्शियम के स्तर को बढ़ाने या उनका इलाज करने के लिए किया जाता है, जिन्हें अपने आहार से पर्याप्त कैल्शियम नहीं मिलता है। सिपकल 500 का उपयोग ऑस्टियोपोरोसिस और पोस्टमेनोपॉजल जैसी स्वास्थ्य स्थितियों के लिए भी किया जाता है। विटामिन डी की कमी, पेट खराब, कमजोर हड्डियां, एसिड, अपच और पेट की गैस के लिए भी इस दवा का उपयोग होता है।
कैल्शियम हमारे शरीर में बहुत महत्वपूर्ण कार्य करता है। यह आपकी नसों, कोशिकाओं, मांसपेशियों और हड्डी के सामान्य कार्य के लिए आवश्यक है। सिपकल को शरीर में निम्न कारणों से उपयोग किया जा सकता हैं।
और पढ़ें: Clonidine : क्लोनिडीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
डॉक्टर द्वारा निर्धारित खुराक को बिना किसी लापरवाही के सही समय पर लिया जाना चाहिए। आमतौर पर, डॉक्टर द्वारा रोगी की स्थिति,उम्र और वजन के अनुसार खुराक निर्धारित की जाती है। बिना डॉक्टर के परामर्श के बच्चों और गर्भवती महिलाओं में इसका उपयोग न करें। भले की आपको इस दवा के बारे में जानकारी हो, लेकिन किसी को अपनी मर्जी से इसके उपयोग की सलाह न दें।
आपको डॉक्टर द्वारा यह सलाह दी जाती है कि निर्धारित मात्रा से अधिक दवा का सेवन न करें क्योंकि इससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। यदि किसी प्रकार की एलर्जी का सामना करना पड़ता है, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से परामर्श करना उचित है।
यदि कोई मरीज सिपकल की खुराक लेना भूल जाता है, तो उसे जल्द से जल्द दवा लेने की सलाह दी जाती है। यदि यह आपके दूसरी खुराक लेने का समय है तो छूटी हुई खुराक को छोड़कर अभी की खुराक का सेवन करें। डबल डोज का सेवन न करें क्योंकि इसके कई प्रकार के गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
सिपकल 500 की एक एक्सपायरी डेट की खुराक लेने से शरीर पर गंभीर दुष्प्रभाव नहीं होंगे, लेकिन रोगी को तुरंत दवा बंद कर देनी चाहिए। इससे बचने के लिए सिपकल खरीदते समय एक्सपायरी डेट की जांच करनी चाहिए। यदि कोई दुष्प्रभाव या एलर्जी के लक्षण दिखते हैं, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से परामर्श करें।
और पढ़ें: Aciloc RD : एसिलोक RD क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें: Alex Syrup: एलेक्स सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
यदि आपके डॉक्टर ने आपको इस दवा का उपयोग करने के लिए निर्देशित किया है, तो याद रखें कि उन्होंने यह निर्णय इसलिए क्योंकि इसके लाभ साइड इफेक्ट्स के जोखिम से अधिक हैं। इस दवा का उपयोग करने वाले कई लोगों को गंभीर दुष्प्रभाव नहीं होते हैं। सिपकल की एक खुराक लेने से शरीर पर गंभीर दुष्प्रभाव नहीं होते हैं। हालांकि, यदि आपको ऐसे दुष्प्रभाव दिखाई दे रहे हो तो रोगी को तुरंत इस दवा को लेना बंद कर देना चाहिए। इसके पश्चात कोई बड़ा दुष्प्रभाव या एलर्जी दिखाई दे तो जल्द से जल्द डॉक्टर से सलाह लें। सिपकल के उपयोग से निम्न दुष्प्रभाव दिखाई दे सकते हैं।
और पढ़ें: Albendazole : एल्बेंडाजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
और पढ़ें: Acenocoumarol: असेनोकुमारोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
और पढ़ें : Dytor: डाइटर क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
ऐसी कई दवाएं हैं जिन्हें सिपकल के साथ लेने से खतरा हो सकता है। अपनी स्थिति को अधिक गंभीर होने से बचाने के लिए सिपकल को इन दवाओं के साथ मिक्स न करें।
गर्भावस्था के दौरान सिपकल का उपयोग डॉक्टर की सलाह से कर सकते हैं क्योंकि यह दवा आमतौर पर कैल्शियम की कमी के मामलों में निर्धारित होती है। यह हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करती है और भ्रूण की हड्डियों के विकास में भी मददगार है। गर्भावस्था में महिलाओं को कैल्शियम की कमी होने के मामले में इसका उपयोग करने की सिफारिश की जा सकती है। स्तनपान कराने वाली महिलाओं में इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।
और पढ़ें: Becosules : बीकोस्यूल्स क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां
सिपकल को कमरे के तापमान पर स्टोर करना चाहिए। दवा को धूप और गर्मी के सीधे संपर्क में आने से बचाएं। दवाओं को फ्रिज में न रखें। इन्हें बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें। दवा को टॉयलेट या ड्रेनेज में न डालें जब तक ऐसा करने का निर्देश न दिया जाए। इस तरह से फेंकने से ये दवाएं पर्यावरण को दूषित कर सकती हैं।
और पढ़ें: Rifagut: रिफागट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
सिपकल एक रूप में ही उपलब्ध है।
उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें। हैलो स्वास्थ्य किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Calcium 500 With Vitamin D Tablet
https://www.webmd.com/drugs/2/drug-59789/calcium-500-with-vitamin-d2-oral/details
Accessed on 17-06-2020
Calcium
https://www.rsc.org/periodic-table/element/20/calcium
Accessed on 17-06-2020
Nutrition and healthy eating
Accessed on 17-06-2020
All About Calcium Supplements
Accessed on 17-06-2020
The good, the bad, and the ugly of calcium supplementation: a review of calcium intake on human health
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6276611/
Accessed on 17-06-2020
Calcium and Vitamin D
https://www.nof.org/patients/treatment/calciumvitamin-d/
Accessed on 17-06-2020
Increasing Calcium in Your Diet
https://my.clevelandclinic.org/health/drugs/16297-increasing-calcium-in-your-diet
Accessed on 17-06-2020