डूजेला 20 कैप्सूल (Duzela 20 Capsule) क्या है?
दवा का नाम और कैटेगरी
डूजेला 20 कैप्सूल (Duzela 20 Capsule) दवाओं के समूह सेरोटोनिन-नॉरपेनेफ्रिन रीप्टेक इनहिबिटर (serotonin-norepinephrine reuptake inhibitor) से संबंधित है।
ओटीसी (OTC) या प्रिस्क्रिप्शन ड्रग
डूजेला 20 कैप्सूल (Duzela 20 Capsule) एक प्रिस्क्रिप्शन मेडिसिन है यानी इसका इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा पर्चे पर लिखे जाने के बाद ही किया जा सकता है।
एक्टिव इंग्रिडेंट
इस दवा में मौजूद सक्रिय तत्व डुलोक्सेटीन (Duloxetine) है।
विशिष्ट उपयोग
इस दवा का इस्तेमाल न्यूरोलॉजिकल समस्याओं और न्यूरोपैथी दर्द के उपचार में किया जाता है।
और पढ़ें : Sinarest LP Tablet : सिनारेस्ट एलपी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
दवा का उपयोग
डूजेला 20 कैप्सूल (Duzela 20 Capsule) का इस्तेमाल किन बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है?
इस कैप्सूल को निम्नलिखित स्थितियों में डॉक्टर द्वारा निर्देशित किया जा सकता है-
- डिप्रेशन
- चिंता विकार (Anxiety disorder)
- डायबिटिक पेरिफेरल न्यूरोपैथी (Diabetic Peripheral Neuropathy)
- क्रोनिक मस्कुलोस्केलेटल पेन (Chronic Musculoskeletal Pain)
- फाइब्रोमायल्जिया (Fibromyalgia)
और पढ़ें : Etova MR Tablet : इटोवा एमआर टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
फंक्शन
डूजेला 20 कैप्सूल (Duzela 20 Capsule) कैसे काम करती है?
डूजेला 20 कैप्सूल केमिकल मैसेंजर्स (सेरोटोनिन और नॉरएड्रेनलीन) के स्तर को बढ़ाकर काम करती है। इस प्रकार, मानसिक संतुलन बनाए रखने में मदद मिलती है। साथ ही यह दिमाग तक पहुंचने वाले दर्द के संकेतों को भी रोकती है।
और पढ़ें : Tramazac Capsule : ट्रामाजैक कैप्सूल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
इस्तेमाल के लिए निर्देश
डूजेला 20 कैप्सूल (Duzela 20 Capsule) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- कैप्सूल को डॉक्टर के निर्देश के अनुसार ही भोजन के साथ या बिना भोजन के भी लिया जा सकता है।
- कैप्सूल से ज्यादा लाभ पाने के लिए इसे रोजाना एक ही समय पर लेना सुनिश्चित करें।
- कैप्सूल को बीच से तोड़े, कुचलें या चबाएं नहीं बल्कि इसे एक गिलास पानी के साथ सीधे निगल लें।
- डोज को को कम या ज्यादा न करें। डॉक्टर द्वारा निर्देशित खुराक का सख्ती से पालन करें।
- दवा को तब तक लेना जारी रखना चाहिए जब तक कि आपके डॉक्टर ने आपको बताया हो। बीच में ट्रीटमेंट छोड़ने पर स्थिति खराब हो सकती है।
और पढ़ें : Eliwel Tablet : एलिवेल टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
सावधानी और चेतावनी
इन स्थितियों में डूजेला 20 कैप्सूल (Duzela 20 Capsule) का उपयोग न करें
एलर्जी
इस दवा का उपयोग अनुशंसित नहीं है यदि ड्युलोक्सेटीन या इसमें मौजूद किसी अन्य निष्क्रिय सामग्री से आपको एलर्जी हैं।
नैरो एंगल ग्लोकोमा
अनकंट्रोल्ड नैरो एंगल ग्लोकोमा की मेडिकल हिस्ट्री वाले रोगियों में उपयोग के लिए इस दवा की सिफारिश नहीं की जाती है।
डूजेला 20 कैप्सूल (Duzela 20 Capsule) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
लो सोडियम लेवल
यह दवा शरीर में सोडियम के स्तर को कम कर सकती है। यह जोखिम बुजुर्ग लोगों में अधिक है। इस दवा के साथ ट्रीटमेंट के दौरान सोडियम के स्तर की निगरानी की जानी चाहिए। अस्थिरता, सिरदर्द, एकाग्रता में कठिनाई के किसी भी लक्षण को डॉक्टर को प्रायोरिटी पर सूचित करें।
विदड्रॉल सिम्पटम्स
इस दवा को अचानक बंद करने से प्रतिकूल प्रभाव का खतरा बढ़ सकता है, खासकर यदि आप लंबे समय से उच्च खुराक का उपयोग कर रहे हैं। अपने डॉक्टर से सलाह लिए बिना इस दवा का उपयोग बंद न करें।
त्वचा की प्रतिक्रिया
इस दवा को एरिथिमा मल्टीफॉर्म (erythema multiforme) और स्टीवंस-जॉनसन सिंड्रोम जैसी दुर्लभ लेकिन, गंभीर स्किन डिजीज का कारण माना जाना जाता है। खुजली, स्किन पिलिंग, चकत्ते जैसे लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर को तुरंत सूचित करें।
किडनी / लिवर डिजीज
प्रतिकूल प्रभाव के बढ़ते जोखिम के कारण इस दवा का उपयोग लिवर / किडनी रोगियों में सावधानी के साथ किया जाना चाहिए। इस दवा को इस्तेमाल करते समय किडनी / लिवर फंक्शन टेस्ट की नियमित निगरानी आवश्यक है।
ड्राइविंग या ऑपरेटिंग मशीनरी
इस दवा के उपयोग से कुछ रोगियों में चक्कर आने की समस्या हो सकती है। यह सलाह दी जाती है कि यदि आप इस दवा के साथ उपचार के दौरान ऐसे किसी भी लक्षण का अनुभव करते हैं तो वाहन या ऑपरेटिंग मशीनरी चलाने जैसी कोई भी गतिविधि न करें।
आत्मघाती विचार
आत्महत्या की प्रवृत्ति के बढ़ते जोखिम के कारण इस दवा का उपयोग सावधानी के साथ किया जाना चाहिए। मनोदशा या व्यवहार में किसी भी बदलाव के लिए मरीजों की बारीकी से जांच की जानी चाहिए।
ऑर्थोस्टैटिक हाइपोटेंशन (Orthostatic Hypotension)
इस दवा का उपयोग विशेष रूप से उपचार के 1 सप्ताह के दौरान ऑर्थोस्टेटिक हाइपोटेंशन का कारण बनता है। इस प्रभाव से बुजुर्ग रोगी में गिरने का खतरा बढ़ सकता है। चक्कर आना या अस्थिर चाल जैसे किसी भी लक्षण को डॉक्टर को सूचित करें।
असामान्य रक्तस्राव
इस दवा से खासतौर पर नॉनस्टेरॉइडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स, एस्पिरिन और वारफरिन लेने वाले रोगियों में ब्लीडिंग का खतरा बढ़ सकता है। ब्लड सेल्स काउंट की मॉनिटरिंग की जानी चाहिए। असामान्य रक्तस्राव के किसी भी लक्षण को डॉक्टर को सूचित किया जाना चाहिए।
प्रेग्नेंसी और स्तनपान में दवा का उपयोग
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान डूजेला 20 कैप्सूल (Duzela 20 Capsule) लेना सुरक्षित है?
गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान इस दवा का उपयोग करना असुरक्षित हो सकता है। हालांकि, मनुष्यों में सीमित अध्ययन हैं। एनिमल स्टडीज में गर्भ में पल रहे शिशु पर हानिकारक प्रभाव दिखाया गया है। आपका डॉक्टर यह कैप्सूल निर्धारित करने से पहले लाभ और संभावित जोखिम के बारे में पूरी जांच करेगा, उसके बाद ही यह दवा निर्देशित की जाएगी। कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
[mc4wp_form id=’183492″]
साइड इफेक्ट्स
डूजेला 20 कैप्सूल (Duzela 20 Capsule) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
इस कैप्सूल के कॉमन और गंभीर साइड इफेक्ट्स इस प्रकार हैं –
- जी मिचलाना
- सुस्ती
- ड्राई माउथ
- शरीर में दर्द
- असामान्य स्खलन
- पेट में जलन
- नींद लगना
- सिरदर्द आदि
रिएक्शन
कौन-सी दवाइयां डूजेला 20 कैप्सूल (Duzela 20 Capsule) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
डूजेला 20 कैप्सूल (Duzela 20 Capsule को लेने से पहले इसके रिएक्शन के बारे में डॉक्टर से सलाह जरूर लें। विशेष रूप से अगर आप नीचे लिखी दवाएं ले रहे हैं-
- सिप्रोफ्लोक्सासिन (Ciprofloxacin)
- एस्पिरिन (Aspirin)
- डाइयुरेटिक्स (Diuretics)
- डेक्सट्रोमेथोर्फन (Dextromethorphan)
क्या डूजेला 20 कैप्सूल (Duzela 20 Capsule) किसी फूड के साथ रिएक्शन करती है?
डूजेला 20 कैप्सूल (Duzela 20 Capsule) किस तरह के फूड्स के साथ नहीं ली जा सकती है, इस विषय में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
क्या डूजेला 20 कैप्सूल (Duzela 20 Capsule) किसी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट करती है?
यह दवा कुछ हेल्थ कंडीशंस के साथ इंटरैक्ट कर सकती है। जैसे-
- मधुमेह
- ग्लोकोमा
- लिवर और किडनी की बीमारी
डोसेज
डूजेला 20 कैप्सूल (Duzela 20 Capsule) की सामान्य खुराक क्या है?
डूजेला 20 कैप्सूल (Duzela 20 Capsule) की अनुशंसित खुराक : 40 से 60 एमजी / दिन, सिंगल या दो डिवाइडेड डोज।
नोट : डूजेला 20 कैप्सूल (Duzela 20 Capsule) की डोज अलग-अलग कारकों पर निर्भर करती है जैसे कि रोगी की मेडिकल हिस्ट्री, उम्र, दवा की डोज फॉर्म आदि। इसलिए, इस कैप्सूल के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
डूजेला 20 कैप्सूल (Duzela 20 Capsule) की खुराक छूट जाए तो क्या करें?
डूजेला 20 कैप्सूल (Duzela 20 Capsule) का डोज अगर छूट जाए तो आपको जितनी जल्दी याद आ सके, उतनी जल्दी ही इस कैप्सूल का सेवन कर लेना चाहिए। अगर आपके अगले डोज का वक्त हो गया है तो मिस हुए डोज को छोड़ दें। लेकिन डूजेला 20 कैप्सूल (Duzela 20 Capsule) का डबल डोज एक साथ ना लें।
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
डूजेला 20 कैप्सूल (Duzela 20 Capsule) का ओवरडोज लेने पर क्लिनिकल टेस्ट की आवश्यकता हो सकती है। अगर भूल से आपने कैप्सूल का ओवर डोज ले लिया है तो अपने डॉक्टर को तुरंत रिपोर्ट करें।
स्टोरेज और डिस्पोजेबल तरीके
डूजेला 20 कैप्सूल (Duzela 20 Capsule) को कैसे स्टोर और डिस्पोज करें?
- डूजेला 20 कैप्सूल (Duzela 20 Capsule) को कमरे के टेम्परेचर पर धूप और नमी वाली जगहों से दूर रखें। सुरक्षा के लिए इस कैप्सूल को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
- दवा की एक्सपायरी हो जाने पर इस कैप्सूल का उपयोग न करें। इसे डिस्पोज करने के बारे में फॉर्मासिस्ट से सलाह लेनी चाहिए।
उपलब्ध खुराक
यह दवा किस रूप में उपलब्ध है?
[embed-health-tool-bmi]