जानिए मूल बातें
इथामसाइलेट (Ethamsylate) कैसे काम करता है?
इथामसाइलेट एक हेमोस्टेसिस दवा है। यह प्लेटलेट्स को बढ़ाने, बल्ड क्लॉट बनाने की क्षमता को बढ़ाने का काम करती है। इथामसाइलेट छोटी रक्त वाहिकाओं यानि स्माल बल्ड वेसल्स या कोशिकाओं से रक्तस्राव को रोकने की एक प्रभावी दवा है। सर्जरी के दौरान अत्यधिक मात्रा में हुए रक्त के नुकसान को रोकने या नियंत्रित करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। पीरियड्स के दौरान असामान्य रक्त की कमी और गर्भाशय से रक्तस्राव जैसी स्थितियों में रक्तस्राव को रोकने या कम करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। दवा का उपयोग इन कारणों से किया जाता है।
- इस दवा का उपयोग बच्चों के जन्म के दौरान रक्तस्राव के इलाज और रोकथाम के लिए भी किया जाता है जैसे कि जन्म के समय शिशुओं में पेरिवेंट्रिकुलर रक्तस्राव और अंतर्गर्भाशयकला के कारण होने वाले रक्तस्राव।
- मेनोरेजिया के इलाज के लिए उपयोग
- मासिक धर्म के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव को रोकने या उपचार करने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है।
- पोस्ट ऑपरेटिव रक्तस्राव
- सर्जरी के बाद अत्यधिक आंतरिक रक्तस्राव को रोकने या उपचार करने के लिए भी इस दवा का उपयोग किया जाता है।
और पढ़ें : Dytor: डाइटर क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
मैं इथामसाइलेट (Ethamsylate) को कैसे स्टोर करूं?
दवाओं को कमरे के तापमान पर स्टोर करें, गर्मी और प्रत्यक्ष प्रकाश से दूर रखें। दवाओं को फ्रिज में न रखें। दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें। जब तक ऐसा करने का निर्देश न दिया जाए, तब तक दवाओं को टॉयलेट में न बहाएं या उन्हें नाली में न डालें। इस तरह से डिस्पोज की गई दवाएं पर्यावरण को दूषित कर सकती हैं। इथामसाइलेट को सुरक्षित रूप से समाप्त करने के बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए अपने चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं।
और पढ़ें: Rifagut: रिफागट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
मुझे इथामसाइलेट (Ethamsylate) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- डॉक्टर के निर्देशानुसार इथामसाइलेट का सेवन करें।
- यदि डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देश आप भूल गए हैं, तो दवा का उपयोग करने से पहले पर्चे पर लिखे निर्देश ध्यान से पढ़ें।
- यह दवा भोजन लेने के बाद लेनी चाहिए। इस खुराक को आप पानी के साथ निगल सकते हैं। इसको चबाकर खाने की आवश्यकता नहीं है।
- इस दवा को डॉक्टर द्वारा अनुशंसित से अधिक या कम अवधि के लिए न लें।
- इस दवा को लेते समय पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन किया जाना चाहिए।
- बच्चों में इस दवा का उपयोग करने से पहले अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता होती है। बिना चिकित्सक की सलाह के इसका प्रयोग न करें।
- इस दवा का उपयोग अपनी इच्छा अनुसार करने से बचें।
- अपनी मेडिकल हिस्ट्री के बारे में डॉक्टर को बताएं।
और पढ़ें : Perinorm: पेरिनोर्म क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
सावधानियां और चेतावनी
इथामसाइलेट (Ethamsylate) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?
- दवा खरीदते समय उसकी पैकजिंग जरूर जांच लें। यदि वह कहीं से डैमेज है तो उसका प्रयोग न करें।
- दवा को लेने से पहले हाथ को अच्छी तरह से धोकर सुखा लें। गीले हाथ से दवा को उपयोग न करें।
- यदि आपको किसी प्रकार की एलर्जी की समस्या है तो इसके उपयोग से बचें।
- इथामसाइलेट का उपयोग करने से पहले, अपने डॉक्टर को दवाओं की आपकी वर्तमान सूची, काउंटर उत्पादों (जैसे विटामिन, हर्बल सप्लीमेंट्स, आदि) के बारे में बता दें।
- इथामसाइलेट के उपयोग से पहले मौजूद बीमारियों और वर्तमान स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में अपने चिकित्सक को जरूर बताएं।
- यदि आप गर्भवती हैं तो इसके उपयोग से पहले चिकित्सक से सलाह आवश्यक है।
- किसी प्रकार की सर्जरी के दौरान इसके उपयोग को लेकर अपने डॉक्टरसे बात करें।
- कुछ स्वास्थ्य स्थितियां आपको दवा के दुष्प्रभावों के प्रति अधिक संवेदनशील बना सकती हैं।
- अपने चिकित्सक द्वारा निर्देशित रूप में ही इस दवा का सेवन करें।
- खुराक आपकी स्थिति पर आधारित होती है। अपने चिकित्सक को बताएं यदि आपकी स्थिति वैसे ही बनी रहती है या बदतर हो जाती है।
और पढ़ें : Sucrafil: सुक्राफिल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
- इस दवा का उपयोग उन रोगियों के लिए नहीं किया जाता है जिनमें पॉर्फिरिआ की समस्या है।
- यह दवा शरीर के तापमान में वृद्धि का कारण हो सकती है। अगर आपको तेज बुखार का अनुभव हो तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
- पीरियड्स के दौरान ब्लीडिंग शुरू होने से पहले इस्तेमाल न करें।
- सल्फाइट से एलर्जी होने पर डॉक्टर को सूचित करें।
- यह दवा उन महिलाओं में उपयोग करने के लिए अनुशंसित नहीं है जिनको ट्यूमर है।
- स्तनपान के दौरान इसके उपयोग को लेकर डॉक्टर से परामर्श लें।
- इस दवा के साथ उपचार शुरू करने से पहले गर्भ के फाइब्रॉएड की उपस्थिति का पता लगाने के लिए उपयुक्त नैदानिक परीक्षण किया जाना चाहिए।
- आपको इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर को उन जड़ी-बूटियों और पूरक सहित अन्य सभी दवाओं के उपयोग के बारे में बताएं जो आप ले रहे हैं।
- सामान्य तौर पर इस दवा का उपयोग खाने के बाद करने के बारे में बताया है। हालांकि, आपको इस दवा का उपयोग कैसे करना चाहिए, इस बारे में अपने चिकित्सक की सलाह का पालन करें।
- यदि इथामसाइलेट दवा का सेवन करने के बाद दुष्प्रभावों के रूप में आपको निद्रा, चक्कर आना, निम्न रक्तचाप या सिरदर्द का अनुभव होता है तो गाड़ी या भारी मशीन चलाना सुरक्षित नहीं होता है। यदि आपको दवाई का उपयोग करना है तो आपको वाहन नहीं चलाना चाहिए।
- फार्मासिस्ट भी रोगियों को दवाओं के साथ शराब नहीं पीने की सलाह देते हैं क्योंकि शराब से चक्कर जैसे दुष्प्रभाव हो सकते हैं। इथामसाइलेट का प्रयोग करते समय कृपया इन प्रभावों का ध्यान रखें।
- हमेशा अपने शरीर और स्वास्थ्य स्थितियों के अनुसार सिफारिशों के लिए अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
और पढ़ें : Nicotex: निकोटेक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
[mc4wp_form id=’183492″]
साइड इफेक्ट्स
इथामसाइलेट (Ethamsylate) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
नीचे दी गई सूची में उन संभावित दुष्प्रभावों के नाम हैं जो उन दवाओं से हो सकते हैं जिनमें इथामसाइलेट शामिल होता है। वैसे तो ये दुष्प्रभाव संभव हैं, लेकिन हमेशा नहीं होते हैं। इसके कुछ दुष्प्रभाव दुर्लभ, लेकिन गंभीर हो सकते हैं। यदि आपके अंदर इनमें से कोई भी दुष्प्रभाव दिखाई देते हैं, और यह स्वंय समाप्त नहीं होते हैं तो अपने चिकित्सक से परामर्श लें।
यदि आपको किसी ऐसे दुष्प्रभाव का पता चलता है जो ऊपर दी गई सूची में बताया नहीं गया है तो चिकित्सीय सलाह के लिए अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
और पढ़ें :Ostocalcium: ओस्टोकैल्शियम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
इन जरूरी बातों को जानें
कौन-सी दवाइयां इथामसाइलेट (Ethamsylate) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?
सभी दवाएं प्रत्येक व्यक्ति पर अलग-अलग रूप से प्रभाव डाल सकती है। किसी भी दवा को शुरू करने से पहले आपको अपने डॉक्टर के साथ सभी संभावित इंटरैक्शन की जांच करनी चाहिए।
क्या गर्भावस्था या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इथामसाइलेट (Ethamsylate) को लेना सुरक्षित है?
गर्भावस्था के दौरान इसका प्रयोग करने को लेकर कृपया अपने चिकित्सक के साथ जोखिम और लाभों पर चर्चा करें। इसी प्रकार स्तनपान के दौरान इथामसाइलेट का उपयोग करने को लेकर अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
और पढ़ें : Zinetac: जिनटैक क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
डॉक्टर की सलाह
इथामसाइलेट (Ethamsylate) का सामान्य डोज क्या है?
इस दवा का उपयोग आपकी स्थिति और उम्र, वजन के आधार पर डॉक्टर द्वारा निश्चित किया जाता है।जब तक बहुत आवश्यक न हो इसका उपयोग स्वंय से न करें।
वयस्कों में
वयस्कों में इस दवा का उपयोग 250-500 मिलीग्राम रोजाना किया जाता है।
नवजात शिशु
नवजात शिशुओं में इसका उपयोग 12.5 मिलीग्राम / किग्रा हर 6 घंटे के आधार पर किया जाता है।
इथामसाइलेट (Ethamsylate) किस रूप में उपलब्ध है?
- टैबलेट
ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
आपात या ओवरडोज की स्थिति में तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या आपातकालीन सेवा से संपर्क करें। निर्धारित खुराक से अधिक का उपयोग न करें। अधिक दवा लेने से आपके लक्षणों में सुधार नहीं होगा, बल्कि ये गंभीर दुष्प्रभावों का कारण हो सकते हैं। यदि आपको लगता है कि आपने या किसी और ने इथामसाइलेट की ज्यादा खुराक ले ली है तो कृपया अपने नजदीकी अस्पताल या नर्सिंग होम के आपातकालीन विभाग में जाएं। अपनी दवाओं को अन्य लोगों को न दें, भले ही आपको पता हो कि उनकी आपके जैसी स्थिति है।
और पढ़ें : Ondem: ओंडम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
इथामसाइलेट (Ethamsylate) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?
यदि आप इथामसाइलेट का उपयोग करना भूल जाते हैं तो जल्दी याद करके इसका डोज लें। यदि आपके अगली अनुसूची खुराक का समय हो गया है तो मिस डोज को ना लें। दूसरे निर्धारित डोज को उसके समय पर लें। डोज मिस होने के पश्चात आप एक साथ दो बार डोज का प्रयोग न करें। ओवरडोज के कारण कई प्रकार के दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
[embed-health-tool-bmi]