backup og meta

Polybion : पोलीबियोन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Polybion : पोलीबियोन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

पोलीबियोन सिरप (Polybion Syrup) कैसे काम करती है?

पोलीबियोन एक विटामिन बी काम्प्लेक्स सिरप है जो आमतौर पर शरीर के संपूर्ण स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है। इस सिरप की सलाह खराब आहार और गर्भावस्था में अधिक पोषण की आवश्यकता को पूरा करने के लिए सलाह दी जाती है।

इस दवा के मुख्य घटक कयनोसोबलमीन (Cyanocobalamin), डी-पैंथेनॉल (D-Panthenol), नियासिनामाइड (Niacinamide), मोनोनाइट्रेट (Mononitrate), पाइरिडोक्सिन (Pyridoxine), फोलिक एसिड (Folic Acid), राइबोफ्लेविन (Riboflavin) और थायमिन (Thaimine) हैं जो त्वचा, लिवर, आंखों और बालों को स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं।

पोलीबियोन सिरप शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं के स्तर को बढ़ाकर ऑक्सीजन की मात्रा में वृद्धि लाता है। यह मेटाबोलिक प्रक्रिया के लिए एक बेहतरीन उपचार माना जाता है।

यह खासतौर से हृदय, मस्तिष्क और शरीर को स्वस्थ करने में मदद करता है। अगर आपको विटामिन बी या लाल रक्त कोशिकाओं की कमी और एनीमिया है तो डॉक्टर आपको इसके सेवन की सलाह दे सकते हैं। इसके अलावा निम्न परिस्थिति में भी आपको इस दवा की आवश्यकता पड़ सकती है –

  • अस्वस्थ चयापचय
  • फोलिक एसिड की कमी
  • भूख न लगना

अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

और पढ़ें – Onabet: ओनाबेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डोसेज

पॉलिबियन सिरप (Polybion Syrup) का सामान्य डोज क्या है?

पोलीबियोन की खुराक डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाती है और उसी के अनुसार  इसका सेवन करना चाहिए। दवा की खुराक मरीज की उम्र, स्वास्थ्य स्थिति और इलाज की प्रकिया पर निर्भर करती है।

वयस्कों के लिए दवा की खुराक – वयस्क इस दवा का सेवन स्वास्थ्य समस्या के अनुसार 5 एमजी से 400 एमजी तक कर सकते हैं।

बच्चों के लिए दवा की खुराक – बच्चों को इस दवा का सेवन बिना डॉक्टरी सलाह के नहीं करवाना चाहिए। बच्चों के लिए इसकी खुराक प्रतिदिन 1 एमजी होनी चाहिए।

दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करें। इसके साथ ही अगर आप चाहें तो इसकी खुराक की जानकारी लेबल पर भी पढ़ सकते हैं।

और पढ़ें – Diclowin Plus Tablet : डाइक्लोविन प्लस टैबलेट प्लस टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

एक से अधिक खुराक के सेवन करने से ओवरडोज जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। यह एक आपातकालीन स्थिति भी हो सकती है। अगर आपको लगता है कि आपने पोलीबियोन का अधिक सेवन कर लिया है तो तुरंत डॉक्टर या निकटतम आपातकालीन कक्ष से संपर्क करें।

इसके अलावा ओवरडोज की पहचान के लिए निम्न लक्षणों को जानें –

  • मतली या उल्टी
  • पेट में गैस
  • चक्कर आना
  • पेट दर्द
  • बार-बार प्यास लगना
  • सिर दर्द
  • त्वचा पर खुजली
  • बुखार
  • रौशनी में बेचैनी महसूस होना
  • मांसपेशियों में दर्द
  • वजन बढ़ना
  • नींद आना
  • अपच
  • खांसी
  • थकान
  • खाना खाने में दिक्कत होना
  • त्वचा पर चकत्ते
  • सीने में दर्द या जलन होना
  • कब्ज या दस्त
  • एडिमा
  • पसीना आना
  • एलर्जी
  • लो बीपी

ओवरडोज के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभावों व लक्षणों के बारे में इस सूची में नहीं बताया जा सकता है। इसलिए किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।

और पढ़ें – Meganeuron OD Plus Capsule : मेगान्यूरॉन ओडी प्लस कैप्सूल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

पोलीबियोन (Polybion) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?

पोलीबियोन की कैप्सूल और सिरप को डॉक्टर द्वारा बताए गए समय पर ही लेना चाहिए। हालांकि, डोज मिस होने पर भूली हुई खुराक की याद आते ही उसका सेवन करें। लेकिन यदि आपकी अगली खुराक लेने का समय हो चुका है तो भूली हुई खुराक की बजाए, डॉक्टर द्वारा निर्धारित किए गए समय पर अगली खुराक का सेवन करें। कभी भी एक साथ दो खुराक न लें।

और पढ़ें – Caripill: कैरिपिल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

[mc4wp_form id=’183492″]

उपयोग

पोलीबियोन सिरप (Polybion Syrup) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

पोलीबियोन सिरप का इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा निर्धारित किए गए समय व विधि के अनुसार ही करना चाहिए। इसके साथ ही आप चाहें तो इसके इस्तेमाल करने का तरीका लेबल पर छपे निर्देशों से भी जान सकते हैं।

इस प्रकार की किसी भी तरह की कंफ्यूजन या सवाल के जवाब आपको मिल जाएंगे। अन्यथा आप चाहें तो डॉक्टर या कैमिस्ट से भी सलाह ले सकते हैं।

सिरप का सेवन करने से पहले उसे अच्छे से मापें। इसके लिए आप बोतल के साथ आए ढक्कन का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेबल पर लिखे निर्देशों का पालन करें।

इस दवा का उपयोग गुर्दे या लिवर रोग व इसमें मौजूद किसी रसायन से अतिसंवेदनशीलता होने पर व्यक्ति को इसका सेवन नहीं करना चाहिए। इसके अलावा अगर आप गर्भवती हैं या गर्भधारण करने की सोच रही हैं तो भी इस सिरप का इस्तेमाल न करने से पहले डॉक्टर से सलाह ले लें।

और पढ़ें – Ganaton Total: गेनटॉन टोटल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

साइड इफेक्ट्स

पोलीबियोन (Polybion) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

पोलीबियोन व्यक्ति दर व्यक्ति अलग प्रभाव दिखा सकती है। इसके सक्रिय पदार्थों से एलर्जी व अधिक इस्तेमाल से शरीर पर कई दुष्प्रभाव पड़ सकते हैं। इस दवा के दुष्प्रभाव व्यक्ति की उम्र, बीमारी के कारण और गंभीरता पर निर्भर करते हैं।

पोलीबियोन दवा के कारण होने वाले कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स निम्न हैं, जिनके लक्षण दिखाई देने पर आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता पड़ सकती है –

सामान्य साइड इफेक्ट्स

  • चक्कर आना
  • सिरदर्द
  • मुंह सुखना
  • मतली या उल्टी
  • पेट में गैस
  • चक्कर आना
  • पेट दर्द
  • बार-बार प्यास लगना
  • सिर दर्द
  • त्वचा पर खुजली
  • बुखार
  • अनैफिलैक्टिक रिएक्शन
  • रौशनी में बेचैनी महसूस होना
  • मांसपेशियों में दर्द
  • वजन बढ़ना
  • त्वचा छीलने
  • नींद आना
  • अपच
  • खांसी
  • थकान
  • खाना खाने में दिक्कत होना
  • त्वचा पर चकत्ते
  • सीने में दर्द या जलन होना
  • कब्ज या दस्त
  • एडिमा
  • पसीना आना
  • एलर्जी
  • लो बीपी
  • नींद आना
  • कब्ज

पोलीबियोन द्वारा होने वाले सभी दुष्प्रभावों को इस सूची में शामिल नहीं किया जा सकता है। यह पोलीबियोन के कारण होने वाले सामान्य दुष्प्रभाव हैं जो कुछ समय में अपने आप भी ठीक हो सकते हैं। अगर काफी देर बाद भी आपको असुविधा महसूस होती है तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें।

और पढ़ें – Saridon: सेरिडॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

सावधानियां और चेतावनी

पोलीबियोन (Polybion) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

इस दवा का सेवन करने से पहले चिकित्सक को पहले से चली आ रही दवाओं, बीमारी और इलाज या सर्जरी के बारे में बताएं। अगर आपको इसका सेवन करने से कोई असुविधा जैसे सिर दर्द, चक्कर आना, थकान, प्यास लगना, पेट में दर्द या लो बीपी महसूस होता है तो घबराएं नहीं क्योंकि ऐसे साइड इफेक्ट्स आमतौर पर अपने आप कुछ देर में चले जाते हैं। हालांकि, स्थिति या लक्षण में सुधार न आने पर डॉक्टर से परामर्श करें।

निम्नलिखित परिस्थितियों में अधिक सावधानी बरतें –

  • यदि आप किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे हैं फिर चाहे वह आयुर्वेदिक हो या हर्बल बिना डॉक्टर की सलाह के किसी का भी सेवन न करें।
  • प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग में आपको सिर्फ उन्हीं दवाओं का सेवन करना चाहिए, जिनकी डॉक्टर सलाह देते हैं।
  • यदि आपको किसी अन्य दवा के एक्टिव या इनएक्टिव इनग्रीडिएंट से एलर्जी हो तो भी इस दवा का सेवन न करें व अन्य विकल्प चुनने के विषय में डॉक्टर से परामर्श करें।
  • कोई बीमारी, डिसऑर्डर या मेडिकल कंडिशन होने पर इसका इस्तेमाल करते समय अधिक सावधानी बरतें।
  • गुर्दे और लिवर डिजीज वाले व्यक्ति इसका सेवन न करें। इन परिस्थितियों में दुष्प्रभावों की आशंका बढ़ जाती है।

और पढ़ें – Dexorange Syrup: डेक्सोरेंज सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान पोलीबियोन (Polybion) को लेना सुरक्षित है?

गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान महिलाओं को किसी भी प्रकार की दवा का बिना डॉक्टरी सलाह के सेवन नहीं करना चाहिए। अगर आप गर्भवती हैं या गर्भधारण करने की सोच रही हैं तो डॉक्टर से परामर्श किए बिना इसका सेवन न करें।

अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के मुताबिक, पोलीबियोन को प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी में ‘N’ में है।

FDA प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • A= कोई खतरा नहीं
  • B= कुछ अध्ययनों में खतरा पाया गया
  • C= कुछ खतरे हो सकते हैं
  • D= खतरे के पॉजिटिव एविडेंस मौजूद हैं
  • X= Contraindicated, (कॉन्ट्रेनडिकेटेड)
  • N= पता नहीं

इसके अलावा अगर आप गर्भधारण करने का सोच रही हैं तो भी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें।

और पढ़ें – Meganeuron OD Plus Capsule : मेगान्यूरॉन ओडी प्लस कैप्सूल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां पोलीबियोन (Polybion) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

एक से अधिक दवाओं का एक साथ सेवन करने से ड्रग रिएक्शन का जोखिम बढ़ जाता है। अगर आप पहले से ही किसी दवा का सेवन कर रहे हैं तो इसके बारे में डॉक्टर से संपर्क करें।

ऐसी कई दवाएं हैं जिन्हें पोलीबियोन के साथ लेने से खतरा हो सकता है। स्थिति को अधिक गंभीर होने से बचाने के लिए इस दवा के साथ निम्न का सेवन न करें –

  • सीटालोप्राम (Citalopram)
  • क्लोरमफेनिकॉल (Chloramphenicol)
  • अमिओडैरोन (Amiodarone)
  • लेवोडोपा (Levodopa)
  • आर्सेनिक ट्राइऑक्साइड (Arsenic trioxide)
  • टिडोमेट (Tidomet)
  • कार्बामाजेपीन (Carbamazepine)
  • अकार्बोस (Acarbose)
  • सेलेकॉक्सिब (Celecoxib)
  • मेटफॉर्मिन (Metformin)
  • क्लोरफेनीरामिन (Chlorpheniramine)
  • कार्बिडोपा (Carbidopa)
  • सिप्रोफ्लोक्सासिन (Ciprofloxacin)
  • ओमेप्राजोल (Omeprazole)
  • डिक्लोफेनाक (Diclofenac)
  • ओसिड (Ocid)

अगर आप इनमें से किसी भी दवा का सेवन कर रहे हैं तो उन्हें छोड़ दें। इसके अलावा डॉक्टर से परामर्श करके अन्य विकल्प का चयन करें।

और पढ़ें – Asthakind: अस्थाकाइंड क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

क्या पोलीबियोन (Polybion) भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करती है?

पोलीबियोन को किसी भी प्रकार के खाद्य पदार्थ के साथ लिया जा सकता है। हालांकि, कुछ विशेष प्रकार के आहार होते हैं जिनके कारण दवा देर में असर दिखा पाती है। इनके बारे में अधिक जनकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।

पोलीबियोन और शराब के रिएक्शन को लेकर फिलहाल अधिक स्टडी नहीं की गई हैं। इसलिए यह बता पाना बेहद मुश्किल है कि इसके नकारात्मक प्रभाव किस हद तक पड़ सकते हैं।

और पढ़ें – Rifagut: रिफागट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

न्यूरोकाइंड प्लस (Nurokind Plus) हेल्थ कंडिशन पर क्या असर डालती है?

न्यूरोकाइंड प्लस दवा ज्यादातर सुरक्षित होती है। हालांकि, अगर इसका सेवन जरूरत से ज्यादा किया जाए तो निम्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आ सकती हैं।

  • उल्टी
  • सिरदर्द
  • पेट दर्द
  • त्वचा पर चकत्ते
  • खुजली
  • एलर्जी
  • सूजन
  • अतिसंवेदनशीलता
  • एंग्जायटी

इसके अलावा यह दवा किडनी और लिवर पर भी प्रभाव डाल सकती है। अगर आपको किडनी या लिवर संबंधी कोई रोग है तो इसे सावधानी के साथ डॉक्टर की सलाह पर सुरक्षित रूप से लिया जा सकता है।

और पढ़ें – Ondem: ओंडम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

स्टोरेज

मैं पोलीबियोन कैप्सूल (Polybion Capsule) को कैसे स्टोर करूं?

सिरप व टेबलेट दोनों को ही नमी मुक्त व कमरे के तापमान पर स्टोर करना चाहिए। इस पर सीधी रोशनी व सूर्य की किरणों को न पड़ने दें। बच्चों और पालतू जानवरों को इससे दूर रखें।

दवा के एक्सपायर हो जाने पर इसे बाथरूम या नाली में न फेंके। इससे पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। दवा को नष्ट करने के बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से परामर्श करें।

और पढ़ें – Candibiotic Plus Ear Drop: कैंडीबायोटिक प्लस इयर ड्रॉप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

पोलीबियोन (Polybian) किस रूप में उपलब्ध है?

पोलीबियोन मार्केट में 3 रूपों में उपलब्ध है –

  • पोलीबियोन सिरप – पोलीबियोन एलसी सिरप मैंगो और पोलीबियोन टोटल सिरप
  • पोलीबियोन इंजेक्शन
  • पोलीबियोन कैप्सूल

किसी भी मेडिसिन या फिर सिरप का उपयोग बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए। दवा व चिकित्सा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें। हम आशा करते हैं कि आपको इस आर्टिकल की जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको अस्थाकाइंड के उपयोग को लेकर मन में कोई प्रश्न हो तो आप डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।आप स्वास्थ्य संबंधि अधिक जानकारी के लिए हैलो स्वास्थ्य की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज में आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं।

यहां दी गई जानकारी डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए डाॅक्टर से संपर्क करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

CALOMIST (cyanocobalamin, usp) spray, metered for nasal use/https://www.accessdata.fda.gov/drugsatfda_docs/label/2009/022102s003lbl.pdf/accessed on 16/06/2020

PHOTREXA VISCOUS (riboflavin 5’-phosphate in 20% dextran
ophthalmic solution) 0.146% for topical ophthalmic use
PHOTREXA (riboflavin 5’-phosphate ophthalmic solution) 0.146% for
topical ophthalmic use/https://www.accessdata.fda.gov/drugsatfda_docs/label/2016/203324s000lbl.pdf/accessed on 16/06/2020

Vitamin B Complex/https://www.drugs.com/pro/vitamin-b-complex.html/accessed on 16/06/2020

Vitamin B-complex Application Promotes Secondary Palate Development in a Palate Organ Model of the A/WySnJ Mouse/https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/22695017//accessed on 16/06/2020

Vitamin B supplementation for diabetic peripheral neuropathy/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4759374//accessed on 16/06/2020

Current Version

29/09/2020

Shivam Rohatgi द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Shivam Rohatgi


संबंधित पोस्ट

Nurokind Plus: न्यूरोकाइंड प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Lesuride: लेसूराइड क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Shivam Rohatgi द्वारा लिखित · अपडेटेड 29/09/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement