के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
पोलीबियोन एक विटामिन बी काम्प्लेक्स सिरप है जो आमतौर पर शरीर के संपूर्ण स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है। इस सिरप की सलाह खराब आहार और गर्भावस्था में अधिक पोषण की आवश्यकता को पूरा करने के लिए सलाह दी जाती है।
इस दवा के मुख्य घटक कयनोसोबलमीन (Cyanocobalamin), डी-पैंथेनॉल (D-Panthenol), नियासिनामाइड (Niacinamide), मोनोनाइट्रेट (Mononitrate), पाइरिडोक्सिन (Pyridoxine), फोलिक एसिड (Folic Acid), राइबोफ्लेविन (Riboflavin) और थायमिन (Thaimine) हैं जो त्वचा, लिवर, आंखों और बालों को स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं।
पोलीबियोन सिरप शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं के स्तर को बढ़ाकर ऑक्सीजन की मात्रा में वृद्धि लाता है। यह मेटाबोलिक प्रक्रिया के लिए एक बेहतरीन उपचार माना जाता है।
यह खासतौर से हृदय, मस्तिष्क और शरीर को स्वस्थ करने में मदद करता है। अगर आपको विटामिन बी या लाल रक्त कोशिकाओं की कमी और एनीमिया है तो डॉक्टर आपको इसके सेवन की सलाह दे सकते हैं। इसके अलावा निम्न परिस्थिति में भी आपको इस दवा की आवश्यकता पड़ सकती है –
अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें – Onabet: ओनाबेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
पोलीबियोन की खुराक डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाती है और उसी के अनुसार इसका सेवन करना चाहिए। दवा की खुराक मरीज की उम्र, स्वास्थ्य स्थिति और इलाज की प्रकिया पर निर्भर करती है।
वयस्कों के लिए दवा की खुराक – वयस्क इस दवा का सेवन स्वास्थ्य समस्या के अनुसार 5 एमजी से 400 एमजी तक कर सकते हैं।
बच्चों के लिए दवा की खुराक – बच्चों को इस दवा का सेवन बिना डॉक्टरी सलाह के नहीं करवाना चाहिए। बच्चों के लिए इसकी खुराक प्रतिदिन 1 एमजी होनी चाहिए।
दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करें। इसके साथ ही अगर आप चाहें तो इसकी खुराक की जानकारी लेबल पर भी पढ़ सकते हैं।
और पढ़ें – Diclowin Plus Tablet : डाइक्लोविन प्लस टैबलेट प्लस टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।