क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
इथामसाइलेट एक हेमोस्टेसिस दवा है। यह प्लेटलेट्स को बढ़ाने, बल्ड क्लॉट बनाने की क्षमता को बढ़ाने का काम करती है। इथामसाइलेट छोटी रक्त वाहिकाओं यानि स्माल बल्ड वेसल्स या कोशिकाओं से रक्तस्राव को रोकने की एक प्रभावी दवा है। सर्जरी के दौरान अत्यधिक मात्रा में हुए रक्त के नुकसान को रोकने या नियंत्रित करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। पीरियड्स के दौरान असामान्य रक्त की कमी और गर्भाशय से रक्तस्राव जैसी स्थितियों में रक्तस्राव को रोकने या कम करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। दवा का उपयोग इन कारणों से किया जाता है।
और पढ़ें : Dytor: डाइटर क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
दवाओं को कमरे के तापमान पर स्टोर करें, गर्मी और प्रत्यक्ष प्रकाश से दूर रखें। दवाओं को फ्रिज में न रखें। दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें। जब तक ऐसा करने का निर्देश न दिया जाए, तब तक दवाओं को टॉयलेट में न बहाएं या उन्हें नाली में न डालें। इस तरह से डिस्पोज की गई दवाएं पर्यावरण को दूषित कर सकती हैं। इथामसाइलेट को सुरक्षित रूप से समाप्त करने के बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए अपने चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं।
और पढ़ें: Rifagut: रिफागट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
और पढ़ें : Perinorm: पेरिनोर्म क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
और पढ़ें : Sucrafil: सुक्राफिल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
और पढ़ें : Nicotex: निकोटेक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
[mc4wp_form id=”183492″]
नीचे दी गई सूची में उन संभावित दुष्प्रभावों के नाम हैं जो उन दवाओं से हो सकते हैं जिनमें इथामसाइलेट शामिल होता है। वैसे तो ये दुष्प्रभाव संभव हैं, लेकिन हमेशा नहीं होते हैं। इसके कुछ दुष्प्रभाव दुर्लभ, लेकिन गंभीर हो सकते हैं। यदि आपके अंदर इनमें से कोई भी दुष्प्रभाव दिखाई देते हैं, और यह स्वंय समाप्त नहीं होते हैं तो अपने चिकित्सक से परामर्श लें।
यदि आपको किसी ऐसे दुष्प्रभाव का पता चलता है जो ऊपर दी गई सूची में बताया नहीं गया है तो चिकित्सीय सलाह के लिए अपने चिकित्सक से संपर्क करें।
और पढ़ें :Ostocalcium: ओस्टोकैल्शियम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
सभी दवाएं प्रत्येक व्यक्ति पर अलग-अलग रूप से प्रभाव डाल सकती है। किसी भी दवा को शुरू करने से पहले आपको अपने डॉक्टर के साथ सभी संभावित इंटरैक्शन की जांच करनी चाहिए।
गर्भावस्था के दौरान इसका प्रयोग करने को लेकर कृपया अपने चिकित्सक के साथ जोखिम और लाभों पर चर्चा करें। इसी प्रकार स्तनपान के दौरान इथामसाइलेट का उपयोग करने को लेकर अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
और पढ़ें : Zinetac: जिनटैक क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
इस दवा का उपयोग आपकी स्थिति और उम्र, वजन के आधार पर डॉक्टर द्वारा निश्चित किया जाता है।जब तक बहुत आवश्यक न हो इसका उपयोग स्वंय से न करें।
वयस्कों में
वयस्कों में इस दवा का उपयोग 250-500 मिलीग्राम रोजाना किया जाता है।
नवजात शिशु
नवजात शिशुओं में इसका उपयोग 12.5 मिलीग्राम / किग्रा हर 6 घंटे के आधार पर किया जाता है।
आपात या ओवरडोज की स्थिति में तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या आपातकालीन सेवा से संपर्क करें। निर्धारित खुराक से अधिक का उपयोग न करें। अधिक दवा लेने से आपके लक्षणों में सुधार नहीं होगा, बल्कि ये गंभीर दुष्प्रभावों का कारण हो सकते हैं। यदि आपको लगता है कि आपने या किसी और ने इथामसाइलेट की ज्यादा खुराक ले ली है तो कृपया अपने नजदीकी अस्पताल या नर्सिंग होम के आपातकालीन विभाग में जाएं। अपनी दवाओं को अन्य लोगों को न दें, भले ही आपको पता हो कि उनकी आपके जैसी स्थिति है।
और पढ़ें : Ondem: ओंडम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
यदि आप इथामसाइलेट का उपयोग करना भूल जाते हैं तो जल्दी याद करके इसका डोज लें। यदि आपके अगली अनुसूची खुराक का समय हो गया है तो मिस डोज को ना लें। दूसरे निर्धारित डोज को उसके समय पर लें। डोज मिस होने के पश्चात आप एक साथ दो बार डोज का प्रयोग न करें। ओवरडोज के कारण कई प्रकार के दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Therapeutic Efficacy and Mechanism of Action of Ethamsylate, a Long-Standing Hemostatic Agent
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/16772766/
Accessed on 15-06-2020
THE ANTI-HAEMORRHAGIC ACTIVITY OF ETHAMSYLATE
https://www.bjanaesthesia.org.uk/article/S0007-0912(17)51610-4/pdf
Accessed on 15-06-2020
Tranexamic Acid and Ethamsylate For Preventing PPH in Patient Undergoing LSCS at High Risk For PPH
https://clinicaltrials.gov/ct2/show/NCT02604719
Accessed on 15-06-2020
Ethamsylate for the prevention of morbidity and mortality in preterm or very low birth weight infants
Accessed on 15-06-2020
Simultaneous Estimation of Tranexamic Acid and Ethamsylate in Combined Dosage Form by RP-HPLC
https://www.omicsonline.org/scientific-reports/srep262.php
Accessed on 15-06-2020
Therapeutic efficacy and mechanism of action of ethamsylate, a long-standing hemostatic agent.
https://europepmc.org/article/med/16772766
Accessed on 15-06-2020