के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
इथामसाइलेट एक हेमोस्टेसिस दवा है। यह प्लेटलेट्स को बढ़ाने, बल्ड क्लॉट बनाने की क्षमता को बढ़ाने का काम करती है। इथामसाइलेट छोटी रक्त वाहिकाओं यानि स्माल बल्ड वेसल्स या कोशिकाओं से रक्तस्राव को रोकने की एक प्रभावी दवा है। सर्जरी के दौरान अत्यधिक मात्रा में हुए रक्त के नुकसान को रोकने या नियंत्रित करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। पीरियड्स के दौरान असामान्य रक्त की कमी और गर्भाशय से रक्तस्राव जैसी स्थितियों में रक्तस्राव को रोकने या कम करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। दवा का उपयोग इन कारणों से किया जाता है।
और पढ़ें : Dytor: डाइटर क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
दवाओं को कमरे के तापमान पर स्टोर करें, गर्मी और प्रत्यक्ष प्रकाश से दूर रखें। दवाओं को फ्रिज में न रखें। दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें। जब तक ऐसा करने का निर्देश न दिया जाए, तब तक दवाओं को टॉयलेट में न बहाएं या उन्हें नाली में न डालें। इस तरह से डिस्पोज की गई दवाएं पर्यावरण को दूषित कर सकती हैं। इथामसाइलेट को सुरक्षित रूप से समाप्त करने के बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए अपने चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।