के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
एयूमोसोन एम क्रीम एक ऐसी दवा है जिसे त्वचा के संक्रमण, सूजन, दर्द, खुजली और असुविधा होने पर इस्तेमाल किया जाता है। इसके मुख्य घटक क्लोबेटासोन + मिकोनाजोल (Clobetasone + Miconazole) होते हैं जो संक्रमण को बढ़ने से रोकते हैं।
संक्रमण के अलावा डॉक्टर आपको इसे किसी अन्य रोग को ठीक करने के लिए लगाने की सलाह भी दे सकते हैं। क्लोबेटासोन त्वचा की लालिमा व सूजन के विशेष प्रकार के संकेतों को रोकने का कार्य करती है। मिकोनाजोल एक एंटीफंगल सक्रिय घटक होता है जो त्वचा पर फंगल और अन्य संक्रमण को विकसित नहीं होने देता।
और पढ़ें – Calpol T: कालपोल टी क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
एयूमोसोन एम क्रीम के इस्तेमाल की विधि और समय डॉक्टर द्वारा निर्धारित किए जाते हैं। इसका डोज आपके रोग और इलाज की प्रकिया पर निर्भर करती है। एक साथ अधिक क्रीम लगाने से इलाज की प्रक्रिया में तेजी नहीं आती है बल्कि दुष्प्रभावों की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए डॉक्टर द्वारा बताई गई मात्रा का ही इस्तेमाल करें।
आमतौर पर डॉक्टर एयूमोसोन एम क्रीम की 1200 एमजी मात्रा को लगाने की सलाह देते हैं। इसकी डोज की अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें। आप चाहें तो इस विषय पर दवा के लेबल से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
एयूमोसोन एम क्रीम से आमतौर पर व्यक्ति को प्रभावित त्वचा पर जलन, खुजली या लालिमा महसूस हो सकती है। इस प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर घबराएं नहीं क्योंकि ज्यादातर मामलों में यह बिना किसी डॉक्टरी इलाज के अपने आप चले जाते हैं। हालांकि, अगर आपको ओवरडोज के कारण लंबे समय तक निम्न लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत डॉक्टर या निकटतम अस्पताल से संपर्क करें –
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।