फ्लूविर एक एंटीवायरल (antiviral) दवा है जिसका इस्तेमाल इन्फ्लूएंजा (फ्लू) के साथ-साथ स्वाइन फ्लू (H1N1 वायरस) को रोकने और इलाज के लिए किया जाता है। यह बहती नाक, गले में खराश, खांसी, शरीर में दर्द, थकान, सिरदर्द, बुखार और ठंड लगना जैसे फ्लू वायरस (flu virus) के संक्रमण के लक्षणों को दूर करने में मदद करती है। इसमें एक्टिव इंग्रीडेंट ओसेल्टामिविर होता है।
फ्लूविर (Fluvir) फ़्लू वायरस को शरीर के अंदर फैलने से रोकता है। इन्फ्लूएंजा, जिसे आमतौर पर फ्लू के रूप में जाना जाता है, एक वायरस के कारण होने वाला संक्रमण है। यह न्यूरोमिनिडेज एंजाइम की गतिविधि को दबाता है, जो एक संक्रमित कोशिका से वायरस के फैलाव के लिए जिम्मेदार होती है। यह दवा केवल एक डॉक्टर द्वारा निर्धारित होने पर ही ली जानी चाहिए।
और पढ़ें : Dexorange: डेक्सोरेंज क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
इन्फ्लूएंजा के लक्षणों की शुरुआत के पहले या दूसरे दिन के अंदर ही उपचार शुरू हो जाना चाहिए।
वयस्क और किशोर जो 13 साल या उससे अधिक है-
फ्लूविर का सेवन केवल डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों और बताई गई खुराक के अनुसार ही करना चाहिए। अगर आपने गलती से दवा का ओवरडोज ले लिया है तो घबराएं नहीं तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। ओवरडोज की वजह से होने वाले साइड इफेक्ट्स के बारे अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
फ्लूविर की खुराक मिस होने पर भूली हुई डोज को जल्द से जल्द लेने की कोशिश करें। लेकिन, अगर आपकी अगली डोज का समय हो गया है तो भूली हुई डोज को छोड़कर, निर्धारित समय पर अगली खुराक लें। एक साथ दो खुराक कभी न लें। इससे स्थिति बिगड़ सकती है।
इसे भोजन के साथ या बिना खाने के लिया जा सकता है, हालांकि इसे भोजन के साथ लेने से मतली या उल्टी जैसे दुष्प्रभाव कम महसूस होते हैं। डॉक्टर द्वारा निर्देशित तरीके से फ्लूविर (Fluvir) का इस्तेमाल करें। ध्यान रहे कि आपको फ्लूविर (Fluvir) की खुराक उतनी ही लेनी है जितनी आपके डॉक्टर ने बताई है। दवा को तोड़ने, चबाने या पीसने की कोशिश न करें। पानी के साथ इसे सीधा निगल जाएं। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर या फार्मासिस्ट से परामर्श करें।
फ्लूविर (Fluvir) के कुछ साइड इफेक्ट्स भी होते हैं जिनको मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं होती है। ये समान्य से लक्षण निम्न प्रकार हैं-
ऊपर बताए गए ये लक्षण दवा शुरू करने के शुरूआती समय में दिखाई दे सकते हैं। जब दवा बॉडी के साथ समायोजित हो जाती है तो ये साइड इफेक्ट्स भी खुद से चले जाते हैं।
लेकिन, आपको चेहरे और जीभ के क्षेत्रों में सूजन, एलर्जी, बुखार, ठंड लगना, भूख न लगना, नाक बहना, गले में खराश, त्वचा पर लाल चकत्ते पड़ना और मांसपेशियों में दर्द जैसे लक्षण दिखाई दें। तो बिना देर किए डॉक्टर को दिखाएं। ये एलर्जिक रिएक्शन की वजह से हो सकता है।
[mc4wp_form id=”183492″]
गर्भावस्था के दौरान फ्लूविर (Fluvir) का उपयोग करना असुरक्षित हो सकता है। इस बारे में कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें। स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए इस दवा के उपयोग की सिफारिश यदि बहुत आवश्यक हो तो की जाती है। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर के साथ सभी जोखिमों और लाभों पर चर्चा करें।
और पढ़ें : Shelcal: शेलकाल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
फ्लूविर के साथ दूसरी दवाओं का सेवन करने से ड्रग रिएक्शन हो सकता है। जैसे-
और पढ़ें : Uprise D3: अपराइज डी3 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
यह दवा एल्कोहॉल या विशेष फ़ूड के साथ इंटरैक्ट कर सकती है या नहीं यह अज्ञात है। वैसे किसी भी दवा के सेवन के दौरान शराब का सेवन वर्जित ही होता है। इस बारे में अपने डॉक्टर से परामर्श करना उचित है।
फ्लूविर सस्पेंशन को 17 दिनों के लिए रेफ्रिजरेटर में स्टोर किया जा सकता है। इसे फ्रीज न करें। वहीं, रूम टेम्परेचर पर इसे 10 दिनों तक स्टोर किया जा सकता है। इसे गर्मी, नमी और सीधे प्रकाश से दूर स्टोर करें। इसके साथ ही सेफ्टी के लिहाज से दवा को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें। दवा को डिस्पोज कैसे करना है इस बारे में केमिस्ट या डॉक्टर से सलाह लें। ऐसे ही उसे टॉयलेट में फ्लश न करें।
फ्लूविर मार्केट में टैबलेट, कैप्सूल, सीरप और इंजेक्शन के रूप में उपलब्ध है।
ऊपर दी गई जानकारी किसी भी तरह की डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं है। इस दवा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अपने डाॅक्टर से संपर्क करें।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।