गाबापेंटिन + नॉरट्रिपटिलिन का इस्तेमाल दर्द से राहत खासतौर से न्यूरोपैथिक पेन को दूर करने के लिए किया जाता है। नॉरट्रिपटिलिन एक एंटीडिप्रेसेंट दवा है। ये शरीर में केमिकल मैसेंजर सेरोटोनिन और नोराड्रीनलीन के लेवल को बढ़ाती है जो मस्तिष्क में दर्द के संकेतों की गति को रोकते हैं। ये डिप्रेशन जैसी मानसिक समस्याओं के उपचार में प्रयोग की जाती है। गाबापेंटिन एक अल्फा 2 डेल्टा लिगेंड है, जो दर्द को कम करने में मदद करता है। इन दोनों दवा को साथ में न्यूरोपैथिक पेन से राहत पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
गाबापेंटिन + नॉरट्रिपटिलिन को सीधे प्रकाश और नमी के प्रभाव से बचाकर कमरे का तापमान में स्टोर करें। दवा को कभी भी बाथरूम या फ्रीजर में स्टोर ना करें। बाजार में यह दवा अलग-अलग ब्रांड में हो सकती है जिनको स्टोर करने का तरीका अलग हो सकता है। स्टोरेज से जुड़े निर्देशों के लिए हमेशा उत्पाद के लेबल पर दिए निर्देशों को पढ़ना चाहिए। इसके बारे में बेहतर जानकारी के लिए आप अपने फार्मासिस्ट से भी पूछ सकते हैं।
सुरक्षा के लिहाज से, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए। जब तक आपको ऐसा करने का निर्देश न दिया जाए तब तक इस दवा को कभी भी टॉयलेट या कहीं भी इसे न फेंके। दवा के एक्स्पायर होने के बाद या आवश्यकता ना होने पर ही इसके इस्तेमाल बंद कर दें।
और पढ़ें: Calcitriol: कैल्सिट्रिऑल क्या है ? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान गाबापेंटिन + नॉरट्रिपटिलिन का उपयोग कितना जोखिम भरा है इस बारे में अभी तक कोई पर्याप्त अध्ययन नहीं हैं। गाबापेंटिन + नॉरट्रिपटिलिन को लेने से पहले संभावित लाभ और हानि को जानने के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श लें। एफडीए (FDA) के अनुसार गाबापेंटिन + नॉरट्रिपटिलिन की गर्भावस्था जोखिम श्रेणी ‘N’ है।
एफडीए की गर्भावस्था जोखिम श्रेणी निम्नलिखित है :
A = कोई जोखिम नहीं
B = कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं
C = कुछ जोखिम हो सकता है
D = जोखिम होने की अधिक संभावना
X = विरोधाभाषी
N = अज्ञात
और पढ़ें: Cetirizine : सिट्रिरिजिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
गाबापेंटिन + नॉरट्रिपटिलिन (Gabapentin + Nortriptyline) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
याद रखें कि आपके डॉक्टर ने इस दवा का इस्तेमाल आपकी बीमारी के उपचार के लिए किया है। उन्हें इससे होने वाले साइड इफेक्ट्स के बारे में मालूम होगा। आमतौर पर इस दवा के सेवन से बहुत ही कम लोगों में साइड इफेक्ट्स देखें जाते हैं।
अगर गंभीर हार्टबर्न, झटके, मांसपेशियों में ऐंठन, तेज पेट दर्द, यौन क्षमता या इच्छा में कमी, बढ़े हुए स्तन या स्तनें में दर्द की शिकायत हो तो अपने डॉक्टर को तुरंत बताएं।
इस दवा को लेने से शरीर में सेरोटोनिन का स्तर बढ़ सकता है। अगर दिल की धड़कन तेज या धीमी होती है, गंभीर चक्कर आते हैं, मतली, दस्त, उल्टी या मांसपेशियों में किसी तरह की परेशानी होती है तो तुरंत अपने डॉक्टर को बताएं।
सभी लोगों को ये सारे साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं। हालांकि, आपको यहां कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में नहीं बताया गया है। अगर आपको इन साइड इफेक्ट्स को लेकर कोई चिंता है तो इस बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ें: Levocetirizine: लेवोसिट्रीजीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
[mc4wp_form id=’183492″]
गाबापेंटिन + नॉरट्रिपटिलिन उन सभी दवाओं के साथ क्रिया कर सकती है जो आप वर्तमान में ले रहें हैं। जिसकी वजह से आपकी दवा के कार्य करने का तरीका बदल सकता है। किसी भी संभावित दवा के रिएक्शन से बचने के लिए आपको उन सभी दवाओं की एक सूची बनाकर रखनी चाहिए, जिनका आप उपयोग कर रहे हैं। इसमें डॉक्टर के पर्चे की दवाएं और गैर-पर्चे वाली दवाइयां भी शामिल हैं। इसे अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें।
और पढ़ें: Omee: ओमी क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प न मानें। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
इसकी खुराक हर मरीज की स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार अलग हो सकती है। आपके द्वारा ली जाने वाली खुराक आपकी उम्र, स्वास्थ्य और अन्य कई चीजों पर निर्भर करती है। इसलिए सही खुराक की जानकारी के लिए हर्बलिस्ट या डॉक्टर से चर्चा करें।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Gabapentin+Nortriptyline. https://www.pharmaceutical-journal.com/news-and-analysis/gabapentin-plus-nortriptyline-cuts-neuropathic-pain/10980480.fullarticle?firstPass=false Accessed on 4 September, 2020.
Gabapentin+Nortriptyline. https://www.drugs.com/nortriptyline.html Accessed on 4 September, 2020.
Gabapentin+Nortriptyline. https://www.drugs.com/drug-interactions/gabapentin-with-nortriptyline-1147-0-1734-0.html Accessed on 4 September, 2020.
Gabapentin+Nortriptyline. https://www.medicineindia.org/pharmacology-for-generic/3098/gabapentin-nortriptyline Accessed on 4 September, 2020.
Current Version
04/09/2020
Mona narang द्वारा लिखित
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील
Updated by: Ankita mishra