के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी · डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist
Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 31/08/2020
ग्लाइकोमेट (Glycomet) दवा का इस्तेमाल टाइप 2 डायबिटीज, हृदय से जुड़ी गंभीर बीमारी और पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम का उपचार करने के लिए प्रयोग किया जाता है। यह दवा शरीर में मौजूद खून में शुगर की संतुलित मात्रा के स्तर को बनाए रखने का काम करती है। साथ ही यह शरीर में इंसुलिन की संवेदनशीलता को बढ़ाता है, जिससे शरीर बड़ी मात्रा में ग्लूकोज को अवशोषित करने में सक्षम होती है।
ग्लाइकोमेट में मेटफोर्मिन (Metformin) का मिश्रण होता है। मेटफोर्मिन शरीर में शुगर की मात्रा कम करता है और इंसुलिन को बेहतर ढ़ग से काम करने में मदद करता है।
ग्लाइकोमेट का उपयोगः
बताए गए निम्न लक्षणों के अलावा अन्य उपयोगों के लिए भी ग्लाइकोमेट निर्धारित की जा सकती है, अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
ग्लाइकोमेट (Glycomet) के रख-रखाव के लिए निम्नलिखित सावधानियां बरतनी चाहिएः
और पढ़ेंः Hifenac P : हिफेनेक पी क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
ग्लाइकोमेट (Glycomet) दवा का उपयोग करने से पहले इन स्थितियों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें अगरः
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान ग्लाइकोमेट का इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। अगर इस दौरान दवा की खुराक लेनी आवश्यक हो, तो अपने विशेषज्ञ या चिकित्सक की सलाह परामर्श लें।
नीचे ग्लाइकोमेट के सेवन से होने वाले कुछ संभावित दुष्प्रभावों की लिस्ट है। जिसमें से कुछ अपने आप ही कुछ समय बाद ठीक हो जाते हैं, तो वहीं कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी हैं जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
ग्लाइकोमेट के सामान्य साइड इफेक्ट्सः
ग्लाइकोमेट के दुर्लभ साइड इफेक्ट्सः
ग्लाइकोमेट के सेवन से होने वाली एलर्जीः
इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आपको बताए गए दुष्प्रभावों में से कोई भी लक्षण नजर आए तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें और इसका सेवन तुरंत रोक दे।
अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहे हैं, तो उसके साथ ग्लाइकोमेट इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जान लें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह की परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपकी दवा के असर को भी प्रभावित कर सकती है। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें।
अगर किसी भी भोजन या एल्कोहॉल के साथ ग्लाइकोमेट का सेवन किया जाए, तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए इसे किस तरह के खाद्य पदार्थों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसके बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बातचीत करें।
ग्लाइकोमेट का इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका उपयोग करने से पहले, अपने डॉक्टर को बताएं जैसेः
दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह पर नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं। अगर ओवरडोज कुछ ही समय में लिया हो तो रोगी को तुरंत उल्टी करने का प्रयास करना चाहिए।
अगर ग्लाइकोमेट की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
[mc4wp_form id=”183492″]
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Glycomet. http://nhha.org/docs/medicines/checklist27/guideline17/. Accessed on 21 May, 2020.
Glycomet. https://amazoniabr.org/en/tourism/area16/glycomet-500-mg-trusted-online-glycomet/. Accessed on 21 May, 2020.
Metformin. https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a696005.html. Accessed on 21 May, 2020.
Role of metformin in the management of polycystic ovary syndrome. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3475283/. Accessed on 21 May, 2020.
Glumetza ™, 500 mg (metformin hydrochloride extended release tablets) tablet, film coated,. https://www.accessdata.fda.gov/drugsatfda_docs/label/2006/021748s002lbl.pdf. Accessed on 21 May, 2020.
Current Version
31/08/2020
Ankita mishra द्वारा लिखित
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी
Updated by: Nidhi Sinha