इस्तेमाल
कीटोरोलेक (Ketorolac) का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है?
कीटोरोलेक का उपयोग व्यस्कों में तेज दर्द के इलाज के लिए किया जाता है। आमतौर पर इसका प्रयोग मेडिकल प्रोसीजर से पहले या बाद में या फिर सर्जरी के बाद किया जाता है। दर्द के कम होने से आप अच्छे से आराम कर पाते हैं और आप अपनी दैनिक दिनचार्य में लौट पाते हैं। ये दवा एक नॉन स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लमेटरी ड्रग (NSAID) है। ये शरीर के कुछ प्राकृतिक पदार्थों के उत्पादन को ब्लॉक करती है, जो सूजन का कारण बनते हैं। इससे सूजन कम होने, बुखार और दर्द से राहत मिलती है। कीटोरोलेक का प्रयोग हल्के या लंबे समय से दर्द की स्थिति जैसे अर्थराइटिस में नहीं करना चाहिए।
और पढ़ें : Amlodipine : एम्लोडीपिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
कीटोरोलेक (Ketorolac) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
इस दवा को आमतौर पर हर चार से छह घंटे में पानी के साथ लिया जाता है। दवा को लेने के लगभग 10 मिनट तक लेटना नहीं चाहिए। अगर इस दवा को लेने से पेट में गड़बड़ी होती है, तो इसे दूध या एंटासिड के साथ लें। इसकी खुराक आपकी मेडिकल कंडिशन और ट्रीटमेंट पर निर्भर करती है। इस दवा से होने वाले साइड इफेक्ट्स के खतरे को कम करने के लिए आप कुछ समय के लिए इसे छोटी डोज में लें। पांच दिन से ज्यादा इसका सेवन न करें। अगर पांच दिन बाद भी आपको दर्द होता है, तो अपने डॉक्टर से बात करें। 24 घंटों के अंदर 40 मिलीग्राम से ज्यादा इसे न लें।
अगर आप इस ड्रग को जरूरत पड़ने पर लेते हैं, तो ध्यान रखें दर्द की शुरुआत में लेने पर ये अच्छे से काम करती है। दर्द जब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं हो तब अगर आप इसे लेंगे, तो ये उतना असर नहीं दिखाएगी।
कीटोरोलेक को कैसे स्टोर करूं?
कीटोरोलेक को हमेशा रूम टेंपरेचर पर ही स्टोर करें। इसे धूप के सीधे प्रकाश या नमी से दूर रखें। इसे डैमेज होने से बचाने के लिए कभी भी इसे फ्रीज में स्टोर करके न रखें। इसके अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं, जिनको स्टोर करने के दिशा-निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। स्टोर से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए दवा के पैकेज पर लिखे हुए जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिए, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।
दवा का इस्तेमाल न करने पर या उसके एक्सपायर होने पर, डॉक्टर के निर्देश के बिना इसे न ही टॉयलेट में फ्लश करें और न ही नाली में फेकें। सुरक्षित रूप से दवा को नष्ट करने के बारे में अपने फार्मासिस्ट से परामर्श करें।
और पढ़ें – Osteoarthritis :ऑस्टियोअर्थराइटिस क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
सावधानियां और चेतावनी
कीटोरोलेक (Ketorolac) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
अगर आपको एसप्रिन या किसी दूसरी नॉन स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लमेटरी ड्रग (NSAID) जैसे इबूप्रोफेन, नेप्रोक्सेन, सेलेकॉक्सिब से एलर्जी है, तो इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर को इस बारे में जरूर बताएं। इसमें कुछ ऐसे निष्क्रिय तत्व हो सकते हैं, जिससे आपको एलर्जी या अन्य समस्याएं हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें।
इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को अपनी मेडिकल हिस्ट्री बताएं। विशेष रूप से अगर आपको अस्थमा, ब्लीडिंग या क्लोटिंग की परेशानी (जैसे एनीमिया), हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, लिवर संबंधित परेशानियां, गले, पेट और आंतों की समस्याएं।
कई बार नॉन स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लमेटरी ड्रग जैसे कीटोरोलेक को लेने से कुछ लोगों में किडनी संबंधित परेशानी हो जाती है। अगर आप डिहाइड्रेटेड हैं, तो ज्यादा परेशानी खड़ी हो सकती है। डिहाइड्रेशन से बचने के लिए भरपूर पानी पिएं। अगर आपको यूरिन में किसी तरह की दिक्कत महसूस हो तो इस बारे में अपने डॉक्टर से बात करें।
हो सकता है इस दवा को लेने से आप थकान और कमजोर महसूस करें। ऐसे में गाड़ी न चलाएं या कुछ भी ऐसा न करें जिसमें आपको सतर्क रहने की आवश्यकता हो।
ये दवा आपको धूप के प्रति अधिक संवेदनशील बना सकती है। इसलिए, धूप में कम समय के लिए निकलें। बाहर निकलने से पहले सनसक्रीन लगाएं और पूरे कपड़े पहनें।
सर्जरी या आपातकालीन उपचार करने से पहले या यदि आपको कोई गंभीर बीमारी/चोट लग जाती है, तो अपने डॉक्टर या डेंटिस्ट को बताएं कि आप इस दवा का उपयोग कर रहे हैं।
कुछ लोग इस दवा के प्रति अधिक संवेदनशील हो सकते हैं। इससे उन्हें इंटेस्टाइन में ब्लीडिंग या किडनी संबंधित परेशानी हो सकती है। इस दवा की ज्यादा डोज और लंबे समय तक इसे लेने से जोखिम बढ़ सकता है।
और पढ़ें : Ranitidine : रेनिटिडाइन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान कीटोरोलेक लेना सुरक्षित है?
प्रेग्नेंसी या स्तनपान के दौरान कीटोरोलेक का इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं, इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में कीटोरोलेक के इस्तेमाल से पहले हमेशा इसके फायदे और नुकसान के बारे में अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कीटोरोलेक, अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (US Food and Drug Administration) के अनुसार गर्भावस्था की ‘डी’ श्रेणी में है।
एफडीए द्वारा निर्धारित गर्भावस्था के लिए रिस्क केटेगरी
A= कोई जोखिम नहीं
B= कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं
C= कुछ जोखिम हो सकता है
D= जोखिम के सकारात्मक सबूत
X= विरोधाभासी
N= अज्ञात
और पढ़ें: साउंड थेरिपी (Sound Therapy) क्या है?
जानिए इसके साइड इफेक्ट्स
कीटोरोलेक (Ketorolac) के साइड इफेक्ट्स
- चक्कर आना, सुस्ती लगना
- मतली, उल्टी, दस्त
- कमजोरी या थकान महसूस होना
यदि इनमें से कोई भी प्रभाव लगातार बना रहता है या बिगड़ जाता है, तो अपने चिकित्सक को तुरंत बताएं।
हमेशा याद रखें कि डॉक्टर यह दवा आपके लिए तभी निर्धारित करते हैं, जब उससे होने वाले लाभ साइड इफेक्ट्स से ज्यादा होते हैं। हालांकि, इस दवा का उपयोग करने वाले कई लोगों पर किसी तरह का कोई दुष्प्रभाव नहीं देखा गया है।
इस दवा को लेने से आपका ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है। इसलिए, ब्लड प्रेशर चैक कराते रहें। अगर ब्लड प्रेशर हाई होता है, तो इस बारे में अपने डॉक्टर को तुरंत बताएं।
अगर आपको बेहोशी, तेज दिल की धड़कन, सुनने में बदलाव (जैसे कान बजना), मानसिक/मनोदशा में बदलाव (जैसे भ्रम, अवसाद), बहुत तेज सिरदर्द , पेट दर्द, अचानक वजन बढ़ना, हाथों या पैरों में सूजन, धुंधला दिखाई देना, असामान्य थकान आदि लक्षण दिखाई दें, तो कीटोरोलेक को लेना तुरंत बंद कर दें और अपने डॉक्टर को तुरंत इस बारे में बताएं।
कीटोरोलेक को लेने से लिवर से जुड़ी गंभीर परेशानी हो सकती है। अगर आपको लिवर खराब होने का कोई भी लक्षण (डार्क कलर का यूरीन आना, पेट में दर्द, लगातार मतली, आंखों या स्किन का पीला पड़ना) नजर आएं, तो तत्काल अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
इस दवा से किसी प्रकार की गंभीर एलर्जी रिएक्शन कम ही देखे गए हैं लेकिन, दाने, खुजली/सूजन (विशेषकर चेहरे/जीभ/गले पर), चक्कर आना, सांस लेने में परेशानी आदि लक्षण दिखाई दें, तो डॉक्टर को तुरंत बताना चाहिए।
हालांकि, जरूरी नहीं कि ये साइड इफेक्ट्स सभी में दिखाई दें। कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी हैं, जिनके बारे में यहां पर नहीं बताया गया है। अगर आपको इससे होने वाले किसी भी तरह के साइड इफेक्ट को लेकर कोई सवाल है, तो आपने डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें: महिलाओं में ऐसे होते हैं हार्ट अटैक के लक्षण
इन जरूरी बातों को जानें
कौन-सी दवाएं कीटोरोलेक (Ketorolac) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?
निम्नलिखित दवाओं के साथ ये दवा रिएक्ट कर सकती है:
- एलिसकिरेन (Aliskiren)
- एसीई इनहिबिटर्स (जैसे कैप्टोप्रिल और लिसीनोप्रिल)
- एंजियोटेंसिन II रिसेप्टर ब्लॉकर्स (जैसे लोसार्टन और वलसार्टन)
- लिथियम
- मिथोट्रेक्सेट
- प्रोबेनेसिड
- कॉर्टिको स्टेरॉयड्स (जैसे प्रिडनिसोन)
दवाएं, जो किडनी को प्रभावित कर सकती हैं (सिडोफॉविर, वॉटर पिल्स जैसे फ्यूरोसिमाइड शामिल हैं)
इस दवा को दूसरी दवाओं के साथ लेने से ब्लीडिंग होने की संभावना रहती है। उदाहरण के लिए एंटी-प्लेटलेट मेडिसिन क्लोपीडोग्रेल या फिर खून को पतला करने वाली दवा जैसे डबिगाट्रान, एनोक्सापारिन, वारफेरिन आदि।
अगर आपका डॉक्टर आपको इस दवा के साथ हार्ट अटैक से बचने के लिए एस्परिन की छोटी डोज दे रहा है, तो आप इसे ले सकते हैं।
दूसरी दवाओं के साथ कीटोरोलेक को लेने से साइड इफेक्ट्स होने की संभावना ज्यादा रहती है। किसी भी तरह के बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको उन सभी दवाओं की एक लिस्ट रखनी चाहिए, जिनका आप उपयोग कर रहे हैं (जिसमें डॉक्टर के पर्चे वाली दवाएं, गैर-पर्चे वाली दवाएं और हर्बल प्रोडक्ट्स शामिल हैं)। इस लिस्ट को अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट को दिखाएं। सुरक्षा के लिए, अपने डॉक्टर की स्वीकृति के बिना किसी-भी दवा को लेना शुरू न करें, न ही दवा लेना बंद करें और न ही खुराक को बदलें।
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ कीटोरोलेक (Ketorolac) का इस्तेमाल किया जा सकता है?
इस दवा को लेने से पेट में ब्लीडिंग की शिकायत हो सकती है। रोजाना दवा के साथ एल्कोहॉल और तंबाकू का सेवन करने से पेट में ब्लीडिंग की संभावना ज्यादा होती है। इसलिए, दवा के साथ एल्कोहॉल और सिगरेट का सेवन न करें।
कीटोरोलेक (Ketorolac) खाने से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?
कीटोरोलेक (Ketorolac) सेहत के कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें।
और पढ़ें: Dolo 6MG Tablet : डोलो 650 एमजी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
डोजेज
यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प न मानें। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
कीटोरोलेक की वयस्कों के लिए क्या डोज है?
कीटोरोलेक को आप पैरेंट्रल, ओरल और नेजल जैसे भी इस्तेमाल कर रहे हो, पांच दिन से ज्यादा न करें। इस टैबलेट को सिर्फ IV या IM थेरिपी के लिए निरंतरता के रूप में उपयोग किया जाता है।
नेसल स्प्रे
- 50 किलो या उससे ज्यादा वजन: हर 6 से 8 घंटे में 31.5 मिलीग्राम
- 50 किलो से कम वजन: हर 6 से 8 घंटे में 15.75
- 50 किलो से कम वजन वालों के लिए अधिकतम खुराक: 63 मिलीग्राम
- 50 किलो से अधिक वजन वालों के लिए अधिकतम खुराक: 126 मिलीग्राम
IM or IV:
सिंगल डोज ट्रीटमेंट:
- 50 किलो या उससे ज्यादा वजन: 60 मिलीग्राम IM या 30 मिलीग्राम IV
- 50 किलो से कम वजन: 30 मिलीग्राम IM या 15 मिलीग्राम IV
मल्टिपल डोज ट्रीटमेंट
- 50 किलो या उससे ज्यादा वजन: हर छह घंटे में 30 मिलीग्राम IM/IV, अधिकतम डोज: 120 मिलीग्राम प्रत्येक दिन
- 50 किलो से कम वजन: हर छह घंटे में 15 मिलीग्राम IM/IV, अधिकतम डोज: 60 मिलीग्राम प्रत्येक दिन
ओरल:
- 50 किलो या उससे ज्यादा वजन: एक बार 20 मिलीग्राम और फिर हर 4 से 6 घंटे में 10 मिलीग्राम
- 50 किलो से कम वजन: एक बार 10 मिलीग्राम और फिर हर 4 से 6 घंटे में 10 मिलीग्राम
- अधिकतम डोज: 40 मिलीग्राम प्रत्येक दिन
कमेंट्स
- उपचार की अधिकतम अवधि- 5 दिन
- दर्द ज्यादा होने पर डोज की मात्रा न बढ़ाएं।
- कम से कम दवा का उपयोग करें और जितनी जल्दी हो सके वैकल्पिक पेनकिलर पर स्विच करें।
कीटोरोलेक की बूढ़े लोगों के लिए क्या डोज है?
नेसल स्प्रे:
हर 6 से 8 घंटे में 15.75 मिलीग्राम
अधिकतम खुराक: 4 डोज
IM or IV:
सिंगल डोज ट्रीटमेंट: 30 मिलीग्राम IM या 15 मिलीग्राम IV
मल्टीपल डोज ट्रीटमेंट: 15 मिलीग्राम IM/IV प्रत्येक छह घंटे, अधिकतम डोज: 60 मिलीग्राम प्रत्येक दिन
ओरल:
एक बार 10 मिलीग्राम और फिर हर 4 से 6 घंटे में 10 मिलीग्राम
अधिकतम डोज: 40 मिलीग्राम प्रत्येक दिन
5 दिन से ज्यादा इस दवा को न लें।
कीटोरोलेक की बच्चों के लिए क्या डोज है?
उम्र: 17 साल और उससे बड़े
IM/IV:
सिंगल डोज ट्रीटमेंट
50 किलो वजन और उससे ज्यादा: 60 मिलीग्राम IM और 30 मिलीग्राम IV
50 से कम वजन: 30 मिलीग्राम IM और 15 मिलीग्राम IV
मल्टीपल डोज ट्रीटमेंट
50 किलो वजन और उससे ज्यादा: हर 4 से 6 घंटे में 30 मिलीग्राम IM, अधिकतम खुराक 120 मिलीग्राम
50 से कम वजन: हर 4 से 6 घंटे में 15 मिलीग्राम IM, अधिकतम खुराक 60 मिलीग्राम
ओरल:
50 किलो वजन और उससे ज्यादा: सबसे पहले 20 मिलीग्राम इसके बाद हर 4 से 6 घंटे में 10 मिलीग्राम
50 से कम वजन: सबसे पहले 10 मिलीग्राम इसके बाद हर 4 से 6 घंटे में 10 मिलीग्राम अधिकतम खुराक 40 मिलीग्राम
कीटोरोलेक किस रूप में आती है?
कीटोरोलेक निम्न रूपों में उपलब्ध है :
- टैबलेट
- इंजेक्शन सोल्यूशन
- इंट्रामस्क्युलर सॉल्यूशन
- नेसल सप्रे
ओवरडोज या आपातकालीन स्थिति में क्या करना चाहिए?
ओवरडोज या आपातकालीन स्थिति के लिए अपने स्थानीय डॉक्टर या हॉस्पिटल से संपर्क करें।
यदि मुझसे कीटोरोलेक की डोज मिस हो जाए तो मुझे क्या करना चाहिए?
अगर आपसे कीटोरोलेक की डोज मिस हो जाए, तो जितना जल्दी हो सके इसे ले लें। हालांकि, अगर दूसरी खुराक का समय हो गया है, तो डबल डोज लेने की बजाय एक डोज मिस कर दें।
हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी तरह की मेडिकल एडवाइस, इलाज और जांच की सलाह नहीं देता है।
[embed-health-tool-bmi]