backup og meta

Lidocaine : लिडोकेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Lidocaine : लिडोकेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

लिडोकेन का उपयोग किसलिए किया जाता है?

कुछ विशेष प्रोसीजर से पहले लिडोकेन आंखों में इस्तेमाल होता है जिससे वह हिस्सा सुन्न हो जाए या कुछ भी महसूस ना हो। यह एक प्रकार की टॉपिकल एनेस्थेटिक (सुन्न करने वाली) दवाई है। इसका उपयोग कुछ मेडिकल प्रक्रियाओं के दौरान होने वाले दर्द को रोकने के लिए किया जाता है। साथ ही दवा का उपयोग मामूली जलन, खरोंच और कीड़े के काटने के इलाज के लिए भी किया जाता है।

मैं लिडोकेन को कैसे इस्तेमाल करूं?

जेल/जेली, ड्राप के रूप में:

  • कुछ निश्चित प्रोसीजर से पहले नर्स या दूसरे प्रशिक्षित हेल्थ प्रोफेशनल ही इस दवा को आपको दे सकते हैं।

यदि आप दवा को स्प्रे के रूप में उपयोग कर रहे हैं, तो इस्तेमाल करने से पहले कंटेनर को अच्छी तरह से हिलाएं। प्रभावित क्षेत्र से कंटेनर को 3-5 इंच दूर (8-13 सेंटीमीटर) रखते हुए, प्रभावित क्षेत्र गीला होने तक तक स्प्रे करें। यदि प्रभावित क्षेत्र चेहरे पर है, तो दवा को अपने हाथ पर स्प्रे करें और चेहरे पर लगाएं। आंखों, नाक या मुंह के पास स्प्रे न करें। यदि आप फोम का उपयोग कर रहे हैं, तो उपयोग करने से पहले कंटेनर को अच्छी तरह से हिलाएं। अपने हाथ पर फोम स्प्रे करें और प्रभावित क्षेत्र पर अप्लाई करें।

और पढ़ें : आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

मैं लिडोकेन को कैसे स्टोर करूं?

लिडोकेन को प्रकाश और नमी से दूर कमरे के तापमान पर स्टोर करना बेहतर होता है। लिडोकेन को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में लिडोकेन के अलग-अलग ब्रांड उपलब्ध है जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी इस दवा को खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने फार्मासिस्ट से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। बिना निर्देश के लिडोकेन को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसे नष्ट कर दें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने फार्मासिस्ट से संपर्क कर सकते हैं।

और पढ़ें: फॉलो करें यह बनाना डायट प्लान, जल्दी घटेगा वजन

लिडोकेन के इस्तेमाल से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

लिडोकेन को इस्तेमाल करने से पहले आप अपने डॉक्टर को बताएं अगर आपको ये सारी समस्याएं हैं जैसे;

  • ऐसे पदार्थो से एलर्जी होना जिसमें लिडोकेन मौजूद होता है। इससे जुड़ी जानकारी लीफलेट में दी गई होती है।
  • किसी दूसरे मेडिसिन, फूड्स, डाई, प्रेसर्वेटिव्स या जानवरों से एलर्जी हो।
  • बच्चों के उपचार संबंधित समस्या हो।
  • वृद्धों में कोई समस्या हो
  • दूसरी स्वास्थ्य समस्याओं में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां जिसका लिडोकेन के साथ इंटरैक्शन हो सकता है।

और पढ़ें : Lidocaine+Prilocaine: लिडोकेन+प्रिलोकेन क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान लिडोकेन इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

महिलाओं में प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान लिडोकेन के इस्तेमाल को लेकर अभी ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है। लिडोकेन इस्तेमाल करने से पहले इसके फायदों और नुकसान को लेकर डॉक्टर से संपर्क करें। 

और पढ़ें: प्रेग्नेंसी की शुरुआत में होने वाले दर्द के बारे में जरूरी बातें

लिडोकेन इस्तेमाल करने से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

लिडोकेन के इस्तेमाल से कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इनमे से कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे हैं जो कभी- कभी होते हैं और इनके इलाज की कोई जरूरत नहीं होती है। हालांकि, इस दवा के लेने से अगर कोई समस्या आती है तो डॉक्टर से संपर्क करें। लिडोकेन के इस्तेमाल से होने वाले कुछ साइड इफेक्ट्स इस प्रकार हैं;

  • धीमी हार्ट रेट (heart rate)
  • सांस लेने में तकलीफ
  • ग्रे रंग की स्किन होना
  • असामान्य थकान
  • धुंधला दिखाई देना या नजर में बदलाव होना
  • जहां इस दवा को लगाया जाता है वहां जलन महसूस होना
  • आंखों के सफेद वाले भाग या पलकों के अंदर लाल होना
  • सिरदर्द

सभी लोगों को ये सारे साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं होते हैं। आपको यहां पर कुछ साइड इफेक्ट्स नहीं बताए गए हैं। अगर आपको इन साइड इफेक्ट्स को लेकर कोई चिंता है तो इस बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

और पढ़ें: डब्लूएचओ : एक बिलियन लोग हैं आंखों की समस्या से पीड़ित

कौन सी दवाएं लिडोकेन के साथ नहीं ली जा सकती हैं?

अगर आप वर्तमान में कोई दवा ले रहें हैं तो लिडोकेन उसके साथ इंटरैक्ट कर सकती है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित होगा या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसको रोकने के लिए आप उन दवाओं (जिनमें प्रिस्क्रिप्शन ड्रग, नॉनप्रिस्क्रिप्शन ड्रग और हर्बल प्रोडक्ट शामिल हैं) की लिस्ट रखें और उन्हें डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर के सहमति के ना तो कोई दवा अपने से शुरू करें, ना ही बंद करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें, जैसे ऐमियोडारोन।

और पढ़ें : एम्पीसिलिन और सलबैक्टम क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ लिडोकेन लेना सुरक्षित है?

लिडोकेन भोजन या एल्कोहॉल के साथ इंटरैक्ट कर सकती है जिससे ड्रग का एक्शन प्रभावित हो सकता है या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसलिए भोजन या एल्कोहॉल के साथ इस ड्रग को इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर या फार्मासिस्ट से इस बारे में बात करें।

और पढ़ें : महिला को बिना पिए होता है नशा, शरीर ही बनाता है एल्कोहॉल

लिडोकेन के इस्तेमाल से स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ सकता है?

लिडोकेन आपकी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट कर सकती है। इससे आपकी स्वास्थ्य स्थिति और अधिक खराब हो सकती है या दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है। इसलिए बेहतर यही है कि आप आपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति के बारे डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं, जैसे

  • हार्ट ब्लॉक (heart block)
  • गंभीर रूप से शॉक लगना
  • जिस जगह पर दवा लगाई गई है वहां इंफेक्शन होना
  • बड़े घाव होना। जहां लगाया गया है वहां गंभीर घाव होना
  • गंभीर रूप से लिवर की बीमारी

अगर ऊपर बताई गई समस्याओं में से कोई भी आपको नजर आए तो इस स्थिति में डॉक्टर से तुरंत सलाह लेनी चाहिए

और पढ़ें : आयोडीन की कमी से हो सकती हैं कई स्वास्थ्य समस्याएं

लिडोकेन कैसे उपलब्ध है?

लिडोकेन निम्नलिखित खुराक और क्षमता में उपलब्ध है;

  • जेल (gel) 3.5%
  • इंजेक्टेबल सॉल्यूशन (injectable solution) –10mg/mL और  20mg/mL

और पढ़ें : Chlorpheniramine Maleate: क्लोरफेनीरामाइन मेलिएट क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में क्या करना चाहिए?

इमरजेंसी या ओवरडोज की स्थिति में अपने लोकल इमरजेंसी सर्विस को कॉल करें या नजदीकी इमरजेंसी वार्ड पर जाएं।

क्या करना चाहिए अगर एक खुराक लेना भूल जाएं?

अगर आप लिडोकेन को अप्लाई करना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अप्लाई करें। अगर अगली खुराक का समय आ गया है तो उसे लगा लें दो बार इसका उपयोग न करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Lidocaine. http://www.webmd.com/drugs/2/drug-76896/lidocaine-hc-topical/details.   Accessed September 25, 2016.

Lidocaine. http://www.mayoclinic.org/drugs-supplements/lidocaine-topical-application-route/before-using/drg-20072776. Accessed September 25, 2016.

Lidocaine. https://www.drugs.com/pro/lidocaine.html. Accessed September 25, 2016.

Lidocaine Topical solution or spray. https://my.clevelandclinic.org/health/drugs/18130-lidocaine-topical-solution-or-spray Accessed/30/Dec/2019

lidocaine topical. https://www.uofmhealth.org/health-library/d00683a1.Accessed/30/Dec/2019

Lidocaine Viscous. https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a682701.html.Accessed/30/Dec/2019

Current Version

31/08/2020

edapi द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

Etova MR Tablet : इटोवा एमआर टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Sinarest LP Tablet : सिनारेस्ट एलपी टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


edapi द्वारा लिखित · अपडेटेड 31/08/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement