और पढ़ें: मिसकैरिज : ये 4 लक्षण हो सकते हैं खतरे की घंटी, गर्भपात के बाद खुद को कैसे संभालें?
क्या गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान मिसोप्रोस्टोल का सेवन सुरक्षित है?
गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान मिसोप्रोस्टोल का उपयोग कितना जोखिम भरा है इस बारे में अभी तक कोई पर्याप्त अध्ययन नहीं हैं। मिसोप्रोस्टोल को लेने से पहले संभावित लाभ और हानि को तौलने के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श लें। एफडीए (FDA) के अनुसार, मिसोप्रोस्टोलकी गर्भावस्था जोखिम श्रेणी N है।
एफडीए की गर्भावस्था जोखिम कैटेगरी निम्नलिखित है :
A = कोई जोखिम नहीं
B = कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं
C = कुछ जोखिम हो सकता है
D = जोखिम होने की अधिक संभावना
X = विरोधाभाषी
N = अज्ञात
और पढ़ें: स्तनपान के दौरान मां-बच्चे को कितनी कैलोरी की जरूरत होती है ?
मिसोप्रोस्टोल से क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं?
मिसोप्रोस्टोल के सेवन से आपको जी मिचलाना या पेट में ऐंठन जैसी समस्या हो सकती है। यदि इनमें से कोई भी समस्या लगातार बनी रहती है या और भी ज्यादा बिगड़ जाती है तो तुरंत अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से परामर्श लें। यदि यह दवा आपके डॉक्टर ने प्रिस्क्राइब की है तो इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि उनकी समझ के अनुसार इस दवा से आपको होने वाले लाभ उसके साइड इफेक्ट्स से कहीं अधिक है। हालांकि, कुछ लोगों पर इस दवा का उपयोग करने से गंभीर साइड इफेक्ट्स भी होते हैं।
मिसोप्रोस्टोल के सेवन के साथ डायरिया होना आम है। अक्सर यह समस्या दवा लेने के दो सप्ताह बाद सामने आती है। लगातार दस्त की वजह से शरीर में पानी और मिनरल्स की कमी हो सकती है। डीहायड्रेशन से बचने के लिए लगातार तरल पदार्थ और रिहायड्रेशन सॉल्यूशन जैसे ओराएस का सेवन करें। अगर आपको डीहायड्रेशन के लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से सम्पर्क करें।
यदि आपको निम्नलिखित में से किसी भी दुष्प्रभाव का अनुभव होता है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें :
पीरियड्स की समस्या या अनियमितता, वजायनल ब्लीडिंग, लाल चकत्ते, खुजली, चेहरे, जीभ या गले की सूजन, चक्कर आना, सांस लेने में परेशानी।
हर किसी को इन दुष्प्रभावों का अनुभव नहीं होता है। ऐसे कई साइड इफेक्ट्स हैं जो ऊपर सूचीबद्ध नहीं हैं, पर आपको उनका अनुभव हो सकता है। यदि आपको किसी भी साइड इफेक्ट के बारे में कोई चिंता है, तो कृपया अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से परामर्श लें।
और पढ़ें: जानें कैसे स्वेट सेंसर (Sweat Sensor) करेगा डायबिटीज की पहचान
कौन सी दवाएं मिसोप्रोस्टोल के साथ परस्पर क्रिया कर सकती हैं?
मिसोप्रोस्टोल उन सभी दवाओं के साथ क्रिया कर सकती है जो आप वर्तमान में ले रहें हैं। जिसकी वजह से आपकी दवा के कार्य करने का तरीका बदल सकता है। किसी भी संभावित दवा के रिएक्शन से बचने के लिए, आपको उन सभी दवाओं की एक सूची बना के रखनी चाहिए, जिनका आप उपयोग कर रहे हैं। इसमें डॉक्टर के पर्चे की दवाएं और गैर-पर्चे वाली दवाइयां भी शामिल हो सकती हैं इसे अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। बगैर डॉक्टर के निर्देश के दवा को शुरू या बंद ना करें।
क्या भोजन या एल्कोहॉल मिसोप्रोस्टोल के साथ परस्पर क्रिया करते हैं ?
मिसोप्रोस्टोल का सेवन आपके भोजन और एल्कोहॉल के साथ क्रिया कर सकता है। यह इंटरैक्शन आपकी स्वास्थ्य स्थिति को खराब कर सकता है। इसलिए आप अपने डॉक्टर को अपनी वर्तमान स्वास्थ्य संबंधित सभी स्थितियों के बारे में जरूर बता दें।
और पढ़ें: क्या हार्मोन डायट से कम हो सकता है मोटापा?
क्या आपकी स्वास्थ्य स्थिति मिसोप्रोस्टोल के साथ परस्पर क्रिया कर सकती है?
मिसोप्रोस्टोल का सेवन आपकी स्वास्थ्य स्थिति के साथ क्रिया कर सकता है। यह इंटरैक्शन आपकी स्वास्थ्य स्थिति को खराब कर सकता है। इसलिए आप अपने डॉक्टर को अपनी वर्तमान स्वास्थ्य संबंधित सभी स्थितियों के बारे में जरूर बता दें।
मिसोप्रोस्टोल किस रूप में उपलब्ध हैं?
मेंथॉल निम्नलिखित रूप में उपलब्ध है:
आपातकाल की स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?
आपातकाल की स्थिति में, अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने निकटतम अस्पताल में जाएं।
कोई खुराक भूलने पर क्या करें?
अगर आप गायनेकोलॉजिस्ट की सलाह से दवा का उपयोग कर रही हैं तो दवा मिस होने पर डॉक्टर से संपर्क करें। किसी अन्य उपयोग के लिए इस दवा को लेने पर खुराक भूल गए हैं तो खुराक याद आते ही इसे जल्द से जल्द लें। यदि आपकी अगली खुराक का समय आ गया है, तो छूटी हुई खुराक को रहने दें और अपनी नियमित खुराक निर्धारित समय पर ले लें। दोहरी खुराक न लें।
[mc4wp_form id=”183492″]
हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।