उपयोग
मायोरिल (Myoril) का उपयोग किस लिए किया जाता है?
मायोरिल का इस्तेमाल मांसपेशियों में ऐंठन और दर्द के लिए किया जाता है। इसमें थायोकॉलचिकोसाइड नामक एक्टिव इंग्रिडिएंट मौजूद है। इसमें एंटी-इन्फ्लमेटरी और एनलजेसिक प्रॉपर्टीज होती हैं जिस वजह से ये दर्द और सूजन में उपयोग की जाती है। इस दवा को डॉक्टर, वयस्क या 16 साल से ज्यादा उम्र होने पर रिकमेंड करते हैं। आमतौर पर इसका इस्तेमाल रुमेटोलोजिक, ऑर्थोपेडिक और ट्रॉमेटिक डिसऑर्डर के लिए किया जाता है। इसके अलावा मायोरिल को डॉक्टर निम्नलिखित परेशानियों में रिकमेंड करते हैं:
- मांसपेशियों की जकड़न
- पीठ दर्द
- दर्द जो पीठ के निचले हिस्से से एक या दोनों पैरों तक होता है
- साइटिका दर्द
- तंत्रिका दर्द
मायोरिल (Mayoril) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
- मायोरिल की डोज बिल्कुल वैसे लें जैसे आपका डॉक्टर इसे आपके लिए रिकमेंड करे। दवा को पीसकर या चबाकर न लें। इसे पानी के साथ निगल कर लें।
- आप इसे खाना खाने से पहले या बाद में जैसे भी ले सकते हैं। बेहतर परिणामों के लिए दवा को रोजाना एक ही समय पर लें।
- दवा का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा उसके लेबल पर लिखे निर्देशों को पढ़ें।
- दवा का सेवन करने के बाद अगर आपकी स्थिति में किसी तरह का कोई सुधार नहीं आ रहा है या फिर आपकी हालत पहले से भी ज्यादा गंभीर हो रही है, तो अपने चिकित्सक से जल्द से जल्द संपर्क करें।
मायोरिल (Mayoril) को कैसे स्टोर करूं?
मायोरिल को सूरज के सीधे प्रकाश और नमी से दूर रूम टेंपरेचर पर स्टोर करना बेहतर होगा। इस दवा को कभी बाथरूम या ठंडी जगह में स्टोर करके न रखें। जब भी इस दवा को खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ें या फिर अपने फार्मासिस्ट से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Gabapentin : गेबापेनटिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
सावधानियां और चेतावनी
मायोरिल (Mayoril) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?
निम्नलिखित परिस्थितियों में इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें:
- यदि आपकी कोई दवाई चल रही है या आप कोई हर्बल सप्लीमेंट ले रहे हैं तो इस बात की जानकारी अपने डॉक्टर को दें। कई दवाएं साथ में लेने से बुरा असर करती हैं। इससे साइड इफेक्ट होने का खतरा भी ज्यादा रहता है।
- यदि आपको किडनी का कोई रोग या इंफेक्शन है तो इसका इस्तेमाल डॉक्टर की देखरेख में ही करें।
- इस दवा को लेने के बाद आपको आलस और नींद महसूस हो सकती है। इसलिए दवा खाने के तुरंत बाद ड्राइविंग या किसी तरह की मशीन न चलाएं।
- 16 साल से कम उम्र के बच्चों को ये दवा रिकमेंड नहीं की जाती है।
- अगर आपको दवा से या दवा में किसी केमिकल से एलर्जी है तो यह भी अपने चिकित्सक को बताएं।
- डॉक्टर को आपकी मेडिकल हिस्ट्री की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
- गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिसऑर्डर, गैस्ट्रोअल्सरेशन, सर्जरी के बाद रिकवरी कर रहे है, हृदय रोग, हेपेटिक और रेनल इमपेयरमेंट से ग्रसित लोग इस दवा का सेवन न करें।
यह भी पढ़ें : Pulmoclear: पलमोक्लिअर क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान मायोरिल (Mayoril) का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?
महिलाओं में प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान मायोरिल का इस्तेमाल सुरक्षित नहीं है। इससे मां और बच्चे दोनों को नुकसान हो सकता है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें: Chlorpheniramine: क्लोरफेनीरामिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
साइड इफेक्ट्स
मायोरिल (Mayoril) के क्या साइड-इफेक्ट्स हो सकते हैं?
- स्किन पर रैशेज या खुजली होना
- मुंह, लिप्स, आंखों की पलकों, होंठ, हाथ या पैरों पर सूजन होना
- बेहोश हो जाना
- उल्टी या जी मिचलाना
- डायरिया
- स्किन और आंखों का पीला पड़ना
- फोटोसेंसटिविटी
- मुंह में ड्राइनेस होना
- सिरदर्द
- पेट में दर्द
- ब्लड प्रेशर कम होना
हालांकि, दवा का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों में ये लक्षण नजर आए ऐसा जरूरी नहीं है। कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी हैं, जिनके बारे में यहां पर नहीं बताया गया है। अगर आपको इससे होने वाले किसी भी तरह के साइड इफेक्ट को लेकर कोई सवाल है, तो आपने डॉक्टर से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें: Telmisartan: टेल्मीसार्टन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
इन जरूरी बातों को जानें
कौन-सी दवाएं मायोरिल (Mayoril) के साथ इस्तेमाल नहीं की जा सकती हैं?
निम्नलिखित दवाओं के साथ मायोरिल का सेवन बिल्कुल न करें:
- एसप्रोमजीन (Acepromazine)
- एसप्रोमीटाजीन (Aceprometazine)
- एसीटोजोलामाइड (Acetazolamide)
- एसीटोफिनाजीन (Acetophenazine)
अगर आप वर्तमान में कोई दवा या हर्बल ले रहे हैं, तो उसकी एक लिस्ट बनाकर अपने चिकित्सक संग जरूर शेयर करें। इस लिस्ट में उन दवाओं को भी शामिल करें जिन्हें आप सीधा मेडिकल स्टोर से खरीद कर ले रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर के सहमति के ना तो कोई दवा अपने से शुरू करें, ना ही बंद करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें।
क्या भोजन या एल्कोहॉल के साथ मायोरिल (Mayoril) का इस्तेमाल किया जा सकता है?
मायोरिल किसी खास डायट या एल्कोहॉल के साथ इंटरैक्ट कर सकती है। इससे दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसलिए भोजन या एल्कोहॉल के साथ इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सम्पर्क करें।
[mc4wp_form id=’183492″]
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में क्या करूं?
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिति में अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड में जाएं।
यह भी पढ़ें: Telmisartan: टेल्मीसार्टन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
डोसेज
यहां पर दी गई जानकारी को डॉक्टर की सलाह का विकल्प न मानें। किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
मायोरिल (Mayoril) की व्यस्कों के लिए क्या डोज है?
- वयस्कों में मायोरिल दवा की सामान्य खुराक प्रति दिन लगभग 16 मिलीग्राम है और इंट्रा-मस्कुलर की 8 मिलीग्राम है। आमतौर पर इसे रोजाना एक या दो बार दिया जाता है।
- बच्चों को ये दवा रिकमेंड नहीं की जाती है।
दवा का इस्तेमाल अपने डॉक्टर के निर्देश अनुसार करें। दवा की खुराक आपकी स्वास्थ्य स्थिति और उपचार की प्रक्रिया पर तय की जा सकती है।
किन रूपों और डोज में उपलब्ध है मायोरिल (Mayoril) ?
मायोरिल निम्नलिखित रूपों और डोज में उपलब्ध है:
- टैबलेट- 4मिलीग्राम, 8 मिलीग्राम
- इंजेक्शन- 4 मिलीग्राम
मायोरिल (Mayoril) की खुराक भूलने पर क्या करूं?
आपको डॉक्टर द्वारा निर्धारित किए गए शेड्यूल के अंतर्गत ही इस दवा का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप अपनी खुराक को भूल जाएं तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को कॉल करें।
हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सक सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
और पढ़ें:
Chlorpheniramine: क्लोरफेनीरामिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
Serrapeptase: सेररटीओपेप्टिड्स क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
Mecobalamin : मेकॉबेलमीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
[embed-health-tool-bmi]