backup og meta

Chlorpheniramine: क्लोरफेनीरामिन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Sunil Kumar द्वारा लिखित · अपडेटेड 09/10/2020

Chlorpheniramine: क्लोरफेनीरामिन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

उपयोग

क्लोरफेनिरामिन (Chlorpheniramine) का इस्तेमाल किस लिए होता है?

आमतौर पर क्लोरफेनिरामिन (Chlorpheniramine) का इस्तेमाल एलर्जी, हे फीवर (बुखार) और सामान्य सर्दी के लक्षणों का इलाज करने के लिए होता है। इन लक्षणों में लालिमा, वॉट्री आईज (आंख से पानी आना), आंख, नाक, गले, स्किन पर खुजली, खांसी, नाक बहना और छींकना शामिल है।

यह दवा कुछ न्यूट्रल सब्सटेंस (हिस्टामाइन) को ब्लॉक करके कार्य करती है, जो बॉडी में एलर्जिक रिएक्शन पैदा करते हैं। इस न्यूट्रल सब्सस्टेंस (Neutral substance) को ब्लॉक करके यह बॉडी में से कुछ फ्लूइड को सुखा देती है, जिससे आंख से पानी बहने और नाक बहने में आराम मिलता है।

मुझे क्लोरफेनिरामिन (Chlorpheniramine) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

क्लोरफेनीरामिन को आप गोली या लिक्विड रूप में खाली पेट या खाने के साथ ले सकते हैं। दवा के पैकेज पर छपे दिशा-निर्देश या अपने डॉक्टर की सलाह का पालन करें। यदि पेट खराब है तो इस दवा को खाने के साथ या दूध के साथ लिया जा सकता है।

  • एक्सटेंडेड रिलीज टेबलेट: इसका सेवन पीसकर या चबाकर न करें। इसे सिर्फ पानी के साथ निगलें।
  • लिक्विड: क्लोरफेनिरामिन को लिक्विड फॉर्म में लेते वक्त इसकी खुराक को सावधानी मापें। इसके लिए घरेलू चम्मच का इस्तेमाल न करें। यदि आप लिक्विड फॉर्म में सिरप ले रहे हैं, तो प्रत्येक डोज को पीने से पहले बोतल को अच्छे से हिला लें। इस दवा के सेवन से संबंधित किसी भी जानकारी के संबंध में अपने डॉक्टर से सलाह लें।
  • इसे लगातार सात दिन से ज्यादा न लें। अगर सात दिनों तक लगातार दवा लेने के बाद भी लक्षण खत्म न हों या स्किन रैश के साथ बुखार और सिर दर्द आए, तो डॉक्टर से संपर्क करें।
  • बच्चे को कफ या कोल्ड में ये दवा देने से पहले हमेशा डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।

और पढ़ें : डाईसाइक्लोमीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

क्लोरफेनिरामिन (Chlorpheniramine) को कैसे स्टोर करूं?

क्लोरफेनिरामिन को स्टोर करने का सबसे बेहतर तरीका है इसे कमरे के तापमान पर रखना। इसे सूर्य की सीधी किरणों और नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए आपको क्लोरफेनिरामिन को बाथरूम या फ्रिज में नहीं रखना है। क्लोरफेनिरामिन के अलग-अलग ब्रांड्स को अलग तरीकों से स्टोर किया जाता है। इसे रखने से पहले सबसे बेहतर होगा कि आप दवा के पैकेज पर छपे निर्देशों को पढ़ लें या फार्मासिस्ट से पूछें। सुरक्षा की दृष्टि से सभी दवाइयों को अपने बच्चों और पेट्स से दूर रखें।

जब तक कहा न जाए तब तक सुरक्षा की दृष्टि से आपको क्लोरफेनिरामिन को टॉयलेट या नाली में नहीं बहाना है। आवश्यकता न रहने या एक्सपायरी की स्थिति में दवा को फेंकना जरूरी है। सुरक्षित तरीके से इसे फेंकने के लिए फार्मासिस्ट से सलाह लें।

सावधानियां और चेतावनी

क्लोरफेनीरामिन (Chlorpheniramine) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

निम्नलिखित परिस्थितियों में अपने डॉक्टर से सालह लें:

  • यदि आप प्रेग्नेंट या ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं। प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग में आपको सिर्फ उन्हीं दवाइयों का सेवन करना चाहिए, जिनकी सलाह डॉक्टर द्वारा दी गई हो।
  • यदि आप किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे हैं। इसमें बिना डॉक्टर की सलाह पर मार्केट में खरीद के लिए उपलब्ध हर्बल और कॉम्प्लिमेंट्री जैसी दवाइयां शामिल हैं।
  • यदि आपको क्लोरफेनिरामिन या किसी अन्य दवा के एक्टिव या इनएक्टिव इनग्रीडिएंट से एलर्जी हो।
  • यदि आपको कोई बीमारी, डिसऑर्डर या मेडिकल कंडिशन हो।
  • अगर आप लेटे हैं और चक्कर आने की समस्या है, तो अचानक उठने की बजाये धीरे-धीरे उठें।

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान क्लोरफेनीरामिन (Chlorpheniramine) को लेना सुरक्षित है?

प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान क्लोरफेनीरामिन लेना कितना सुरक्षित है, इसको लेकर अभी तक पर्याप्त अध्ययन नहीं किए गए हैं। क्लोरफेनीरामिन को लेने से पहले इसके संभावित फायदों और नुकसान का आंकलन करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के मुताबिक, क्लोरफेनीरामिन प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी B में है।

FDA प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • A=No risk (कोई खतरा नहीं)
  • B=No risk in some studies (कुछ अध्ययनों में खतरा पाया गया)
  • C=There may be some risk, (कुछ खतरे हो सकते हैं)
  • D=Positive evidence of risk, (खतरे के पॉजिटिव एविडेंस मौजूद हैं)
  • X=Contraindicated, (कॉन्ट्रेनडिकेटेड)
  • N=Unknown (पता नहीं)

और पढ़ें : 9 मंथ प्रेग्नेंसी डायट चार्ट: इन पौष्टिक आहार से जच्चे-बच्चे को रखें सुरक्षित

[mc4wp_form id=’183492″]

साइड इफेक्ट्स

क्लोरफेनीरामिन (Chlorpheniramine) के साइड इफेक्ट्स क्या हैं?

क्लोरफेनीरामिन से निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:

यदि आपको क्लोरफेनीरामिन का सेवन करते वक्त निम्नलिखित गंभीर साइड इफेक्ट्स होते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें:

  • गंभीर एलर्जिक रिएक्शन (लालिमा पड़ना, खराश, सांस लेने में दिक्कत, सीने में कड़ापन, मुंह, चेहरे, होंठ या जुबान पर सूजन)
  • यूरिन पास करने में दिक्कत या ना कर पाना
  • दिल की धड़कना तेज या अनियमित रहना
  • दौरा
  • गंभीर चक्कर आना, आलस्य, या सिरदर्द
  • कंपकंपी
  • नींद न आना
  • दृष्टि में बदलाव

उपरोक्त दुष्परिणाम के अलावा भी कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जिन्हें ऊपर बताया नहीं गया है। यदि आप साइड इफेक्ट्स को लेकर किसी भी प्रकार की चिंता में तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां क्लोरफेनिरामिन (Chlorpheniramine) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

क्लोरफेनिरामिन आपकी मौजूदा दवाइयों के साथ रिएक्शन कर सकती है, जिन्हें आप ले रहे हैं। यह इनके कार्य करने के तरीके को बदल सकती है या गंभीर दुष्परिणाम की संभावना बढ़ा सकती है। इसके साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए आपको उन सभी दवाइयों की लिस्ट बनानी हैं, जिनका सेवन आप कर रहे हैं। इनमें डॉक्टर की लिखी हुई, गैर लिखी हुई और मार्केट में खरीद के लिए बिना डॉक्टर की सलाह के उपलब्ध हर्बल प्रोडक्ट को भी शामिल करिए। इस लिस्ट को अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट के साथ साझा कीजिए। अपनी सुरक्षा के लिए बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवा को शुरू, बंद और डोज में परिवर्तन न करें, जब तक कि डॉक्टर इसकी सलाह न दे।

कुछ दवाइयां क्लोरफेनीरामिन के साथ रिएक्शन कर सकती हैं, जो निम्नलिखित हैं:

और पढ़ें : बेटामेथासोन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

क्या क्लोरफेनिरामिन फूड या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करती है?

क्लोरफेनिरामिन फूड या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन कर सकती है। इससे दवा के कार्य करने के तरीके में बदलाव या गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इस दवा को लेने से चक्कर आना और धुंधला दिखने की समस्या हो सकती है। ऐसे में एल्कोहॉल के साथ इसका सेवन करने से यह समस्या और बढ़ सकती है। इसलिए इस दवा को लेने के बाद न ड्राइव करें न किसी मशीन का इस्तेमाल करें। दवा को लेने के बाद आप ऐसा कोई काम न करें, जिसे करने में काफी एकाग्रता की जरूरत हो। इसका इस्तेमाल करने से पहले फूड या एल्कोहॉल के साथ होने वाले क्लोरफेनिरामिन के रिएक्शन के बारे में अपने डॉक्टर से सलाह लें।

क्लोरफेनिरामिन (Chlorpheniramine) हेल्थ पर क्या असर डालती है?

क्लोरफेनिरामिन आपकी हेल्थ को प्रभावित कर सकती है। बॉडी में इसके गंभीर रिएक्शन हो सकता है या दवा के कार्य करने के तरीके में बदलाव आ सकता है। इस स्थिति में यह बेहद ही जरूरी है कि आप अपनी मौजूदा मेडिकल कंडिशन की जानकारी डॉक्टर को दें। विशेषकर निम्नलिखित परिस्थितियों में यह और भी जरूरी हो जाता है:

और पढ़ें : एसिक्लोफेनाक क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

खुराक

क्लोरफेनीरामिन (Chlorpheniramine) का डोज क्या है?

  • आमतौर पर 2 वर्ष से लेकर 11 साल के बच्चों को 0.35 mg उनके प्रति किलो वजन के हिसाब से दिन में हर 4-6 घंटे बाद दिया जाता है।
  • 12 साल या इससे अधिक उम्र के लोगों को 10 से 20 mg दिन में एक बार सिंगल डोज के रूप में दिया जाता है।

क्लोरफेनीरामिन (Chlorpheniramine) किस रूप में आती है?

क्लोरफेनीरामिन निम्नलिखित डोज फॉर्म और स्ट्रेंथ में उपलब्ध है:

  • टेबलेट 4mg, 8mg, 12mg
  • सीरप 2mg/5mL
  • इंजेक्टेबल सॉल्युबल

आपात स्थिति या ओवरडोज होने पर मुझे क्या करना चाहिए?

आपात स्थिति या ओवरडोज होने पर अपनी स्थानीय आपातकीलन सेवा या नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें।

क्लोरफेनीरामिन (Chlorpheniramine) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?

क्लोरफेनीरामिन का डोज मिस हो जाता है तो जल्द से जल्द इसे लें। हालांकि, यदि आपका अगली खुराक का समय नजदीक आ गया है तो भूले हुए डोज को ना खाएं। पहले से तय नियमित डोज को लें। एक बार में दो खुराक ना खाएं।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Sunil Kumar द्वारा लिखित · अपडेटेड 09/10/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement