क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
ओलैंजपिन को इस्तेमाल कुछ दिमागी/मूड कंडिशन (जैसे कि सिजोफ्रेनिया, बाईपोलर डिसऑर्डर) का इलाज करने के लिए किया जाता है। इस दवाई को दूसरी दवाईयों के साथ मिलाकर डिप्रेशन के इलाज के लिए भी दिया जाता है। यह दवाई दिमागी भ्रम को कम करने में मदद करती है और आपको अपने बारे में और सकारात्मक बनाने और अधिक स्पष्ट सोचने में मदद करती है। इसके अलावा इस दवा के इस्तेमाल से गुस्सा कम होता है और आप रोजमर्रा की जिंदगी में खुद को ज्यादा सक्रिय महसूस करते हैं।
ओलैंजपिन दवाईयों के एक खास वर्ग से संबंधित है जिसे एटिपिकल एंटीसाइकोटिक्स कहा जाता है। यह दिमाग के कुछ प्राकृतिक पदार्थों को बैलेंस करने में मदद करता है।
इलाज के फायदे और जोखिमों के बारे में जानने के लिए डॉक्टर से सलाह लें (खासकर जब इसे किशोरों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा हो)
दूसरे उपयोगः इस भाग में दवा के उन फायदों के बारे में बताया गया है जो प्रोफेशनल लेबलिंग में अप्रूव नहीं है, लेकिन यह कुछ डॉक्टरों द्वारा मरीजों को दी जाती हैं। इस भाग में लिखी गई कंडिशन के लिए ही इस दवा का इस्तेमाल करें और वो भी जब डॉक्टर ने इसकी सलाह दी हो।
इस दवा को कैंसर के इलाज (कीमोथैरेपी) से होने वाले साइड इफेक्ट्स मतली और उल्टी आने वाली समस्याओं के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस दवा को डॉक्टर की सलाह पर खाली पेट या खाना खाकर आमतौर पर दिन में एक बार ले सकते हैं।
दवा की खुराक आपकी मेडिकल कंडिशन और उपचार के रिस्पांस पर निर्भर करेगी। साइड इफेक्ट्स के खतरे को कम करने के लिए डॉक्टर आपको दवाई का कम डोज देगा और धीरे- धीरे डोज बढ़ा दी जाएगी। अपने डॉक्टर की सलाह को सावधानीपूर्वक मानें।
यह दवा उच्च रक्त शर्करा (हाइपरग्लाइसेमिया) का कारण बन सकती है। यदि आप मधुमेह के रोगी हैं, तो अपने रक्त शर्करा के स्तर की नियमित रूप से जांच करें, जब आप ओलेंजापाइन ले रहे हों।
इस दवा को लेते समय आपका वजन बढ़ सकता है या हाई कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स (वसा के प्रकार) हो सकता हैं, खासकर अगर आप एक किशोरी हैं। आपके खून को अक्सर परीक्षण करने की जरूरत हो सकती है। अपने डॉक्टर के पास नियमित रूप से जाएं।
इस दवा के ज्यादा फायदे के लिए इसे नियमित तौर पर लें। दवा की खुराक ना भूलने के लिए हर रोज दवाई को एक ही समय पर लें। डॉक्टर द्वारा निर्धारित समय तक दवाई लेते रहें चाहें दवाई लेने के बाद आप थोड़ा बेहतर भी महसूस कर रहें हैं। बिना डॉक्टर के सलाह के दवा लेना ना छोड़ें।
अगर आपकी स्थिती पहले जैसी बनी रहती है और या बिगड़ जाती हैं तो अपने डॉक्टर से मिलें।
और पढ़ें: सोने से पहले ब्लडप्रेशर की दवा लेने से कम होगा हार्ट अटैक का खतरा
ओलैंजपिन लेने से पहले,
प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसके इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें। अगर आप गर्भवती हैं तो अपने डॉक्टर को इसके बारे में बताएं, खासकर अगर आप अपनी गर्भावस्था के आखिरी महीनों में हैं, या अगर आप गर्भवती होने की योजना बना रही हैं या स्तनपान करा रही हैं।अगर आप ओलैंजपिन लेते समय गर्भवती हो जाती हैं, तो अपने डॉक्टर को बताएं। अगर गर्भावस्था के अंतिम महीनों में यह दवा ली जाती है, तो डिलिवरी के बाद नवजात शिशुओं में ओलैंजपिन की समस्या हो सकती है।
अगर आपको एलर्जी के इन लक्षणों में से कोई भी है, तो इमरजेंसी मेडिकल मदद लें: जैसे कि हाईव्स; सांस लेने मे परेशानी; चेहरे पर सूजन, होंठ, जीभ या गले की सूजन।
ओलैंजपिन का उपयोग करना बंद करें और अगर आपको इनमें से कोई भी गंभीर साइड इफेक्ट हो तो अपने डॉक्टर को बताएं:
कम गंभीर साइड इफेक्ट्स में शामिल हैः
हर किसी को यह साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं होते। कुछ ऐसे भी प्रभाव है जो इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं। अगर आपको किसी साइड इफेक्ट के बारे में कोई परेशानी है, तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
और पढ़ें: पीरियड्स के दौरान जरूर फॉलो करें ये मेन्स्ट्रुअल हाइजीन
ओलैंजपिन दूसरी दवाओं के साथ लेने की वजह से आपकी दवाओं का असर बदल सकता है और साइड इफेक्ट का खतरा बढ़ सकता है। दूसरी दवाओं के रिएक्शन से बचने के लिए हमेशा अपनी दवाओं की लिस्ट बनाएं औऱ अपने डॉक्टर को इसके बारे में बताएं। सुरक्षा के नजरिए से किसी भी दवाई की खुराक को बढ़ाने, घटाने और बंद करने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर बात करें। खासकर जब :
डोपामाइन रिसेप्टर एगोनिस्ट (जैसे, प्रैमिपेक्सोल) या लेवोडोपा क्योंकि उनका असर ओलैजपिन से कम किया जा सकता है।
ओलैंजपिन दवा खाने या एल्कोहॉल के साथ मिलकर अपना असर बदल सकती है और इससे साइड इफेक्ट का रिस्क बढ़ सकता है। इस दवा को इस्तेमाल करने से पहले पहले अपने डॉक्टर से ऐसे खाने या एल्कोहॉल इंटरैक्शन पर बात करें। खासकर अंगूर के फलों का रस, विशेष रूप से:
ओलैंजपिन आपकी हेल्थ कंडिशन से इंटरेक्ट करता है। यह इंटरैक्शन आपके स्वास्थ्य को खराब कर सकता है या दवा के काम करने के तरीके को बदल सकता है। यह हमेशा जरूरी है कि आप अपने डॉक्टर को अफने स्वास्थ्य के बारें में बताएं।
ओलैंजपिन इन खुराकों में उपलब्ध है:
सॉल्यूशन के लिए पाउडर , इंट्रामस्क्यूलरः 10 मिलीग्राम/2 मिली ग्राम
इमरजेंसी या ओवरडोज के लिए, अपने लोकल इमरजेंसी सर्विस या पास के अस्पताल में फोन करें।
ओवरडोज के लक्षण इस प्रकार है:
अगर ओलैजपिन की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Olanzapine Accessed on 14/7/2016
Olanzapine Accessed on 14/7/2016
Olanzapine Accessed on 14/7/2016
OLANZAPINE Accessed on 5/12/2019
Olanzapine, Oral Tablet Accessed on 5/12/2019