के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
पेडिक्लोरील (Pedicloryl) का उपयोग इंसोम्निया के अल्पकालिक उपचार में किया जाता है। इसके अलावा यह दवा मुख्य रूप से मेडिकल प्रोसीजर के पहले व्यक्ति को बेहोश करने के लिए की जाती है। विशेषतौर पर बच्चों के लिए इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें मुख्य तत्व के रूप में ट्राईक्लोफॉस पाया जाता है।
पेडिक्लोरील (Pedicloryl) ओरल सोल्युशन एक हिप्नोटिक (hypnotic) है। यह शरीर में एक सक्रिय यौगिक के रूप में परिवर्तित हो जाता है, जो मस्तिष्क में नींद लाने का काम करता है। इससे नींद आने में लगने वाला समय कम हो जाता है और नींद की अवधि बढ़ जाती है।
और पढ़ें – Udiliv 300: उडिलिव 300 क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
सामान्य खुराक 25-30 मिलीग्राम (1 साल तक ) और 250 से 500 मिलीग्राम (1-5 वर्ष की आयु) और 500mg-1000 मिलीग्राम (6-12 वर्ष) है। पेडिक्लोरील (Pedicloryl) की खुराक डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाती है और उसी के अनुसार मरीज को इसका सेवन करना चाहिए। दवा की खुराक मरीज की उम्र, स्वास्थ्य स्थिति, रोग और ट्रीटमेंट की वृद्धि पर निर्भर करती है। दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करें। इसके अलावा खुराक लेने का तरीका लेबल पर दिया गया है उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें।
और पढ़ें – Aceclo Plus: एसिक्लो प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
दवा की ओवरडोज की स्थिति में निम्न लक्षण दिखाई देने पर बिना देर किए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
ओवरडोज के कारण होने वाले सभी साइड इफेक्ट्स और लक्षणों के बारे में यहां नहीं बताया जा सकता है। इसलिए, शरीर में किसी भी प्रकार की असुविधा या असामान्य लक्षण महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें – Citralka syrup: सिट्रलका सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
पेडिक्लोरील (Pedicloryl) को डॉक्टर द्वारा बताए गए समय पर ही लेना चाहिए। हालांकि, डोज मिस होने पर तुरंत उसका सेवन करें, लेकिन अगर अगली खुराक का समय पास आ चुका है तो भूली हुई खुराक को छोड़कर, डॉक्टर द्वारा निर्धारित किए गए समय पर अगली खुराक का सेवन करें। कभी भी एक साथ दो खुराक न लें।
[mc4wp_form id=”183492″]
इस दवा को अपने डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक और अवधि में लें। उपयोग से पहले दिशाओं के लिए लेबल की जांच करें। इसे दवा के साथ मिलने वाले मेजरिंग कप से ही मापें। दवा के इस्तेमाल से पहले बोतल को अच्छी तरह हिलाएं। पेडिक्लोरील ओरल सोल्युशन को भोजन के साथ या बिना भोजन के लिया जा सकता है, लेकिन बेहतर परिणामों के लिए इसे निश्चित समय पर लेना सबसे बेहतर है। अगर आपको पेडिक्लोरील की सही खुराक के बारे में नहीं पता है तो इसके लिए डॉक्टर या केमिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ें – Karvol Plus: कारवोल प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
इस दवा के कुछ सामान्य दुष्प्रभावों में उल्टी, सुस्ती, मतली और बिगड़ा हुआ बॉडी को-ऑर्डिनेशन शामिल है। इसके दुष्प्रभाव के रूप में चक्कर आना भी शामिल है। इसे सावधानी के साथ इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इस दवा के दुष्प्रभाव हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग हो सकते हैं। यह उम्र, बीमारी की वजह और इलाज की प्रक्रिया पर निर्भर करता है। इस दवा के सामान्य दुष्प्रभावों से बचने के लिए आप नियमित अंतराल पर कई बार छोटी-छोटी मील्स लें। वसायुक्त, तले, मसालेदार और बहुत मीठे खाद्य पदार्थों से बचें।
पेडिक्लोरील (Pedicloryl) के सभी साइड इफेक्ट्स को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया जा सकता है। इसलिए किसी भी तरह की शरीर में असुविधा महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें – Nicotex: निकोटेक्स क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
पेडिक्लोरील (Pedicloryl) का इस्तेमाल करने से पहले आपको कई सारी सावधानियां बरतने की जरूरत पड़ सकती है। इस ओरल सस्पेंशन के सेवन से पहले निम्न जानकारी के बारे में जान लें-
और पढ़ें – Ondem: ओंडम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
जब तक बहुत जरूरी न हो यह दवा गर्भवती महिलाओं में उपयोग के लिए अनुशंसित नहीं है। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर के साथ सभी जोखिमों और लाभों पर चर्चा की जानी चाहिए। स्तनपान के दौरान भी इस दवा का सेवन बहुत सावधानी के साथ करना चाहिए। ब्रेस्टफीडिंग तब तक नहीं करानी चाहिए जब तक कि मां का इलाज पूरा न हो जाए।
और पढ़ें – Avil: एविल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
सभी दवाएं व्यक्ति से व्यक्ति के लिए अलग-अलग इंटरैक्ट करती हैं। किसी भी दवा को शुरू करने से पहले आपको अपने डॉक्टर के साथ सभी संभावित इंटरैक्शन की जांच करनी चाहिए। यह दवा बेंजोडायजेपाइन के साथ इंटरैक्ट कर सकती है।
चक्कर आना, सुस्ती और ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई जैसे केंद्रीय तंत्रिका तंत्र दुष्प्रभावों के बढ़ते जोखिम के कारण इस दवा को इस्तेमाल करते समय एल्कोहॉल न लेने की सिफारिश की जाती है।
और पढ़ें – Unienzyme: युनिएंजाइम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
दवाई कमरे के सामान्य तापमान में स्टोर करें। साथ ही सुनिश्चित करें कि दवा पर सूर्य की सीधे किरणें और अन्य प्रकार की हीट न पड़े। पेडिक्लोरील (Pedicloryl) को बच्चों और पालतू जानवरों के संपर्क में न आने दें। इसको स्टोर करने के तरीके के बारे में आप इस पर लगे लेबल से भी जानकारी ले सकते हैं।
यहां दी गई जानकारी डॉक्टरी सलाह का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए डाॅक्टर से संपर्क करें। हैलो हेल्थ ग्रुप किसी प्रकार की चिकित्सा सलाह, उपचार और निदान प्रदान नहीं करता।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।