क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
क्विनियोडोक्लोर का इस्तेमाल वॉर्म इंफेक्शन (worm infection) में किया जाता है। इसके अलावा यह आंतों में होने वाले इंफेक्शन में इस्तेमाल होने वाली दवा है।
यह दवाओं के समूह इंटेस्टाइनल अमीबिसाइडल (Intestinal Amoebicidal) से संबंधित होती है। यह दवा सीधे तौर पर ट्रोफोजोइट्स (Trophozoites) को मारने का काम करती है जोकि सिस्ट (cyst) बनने के लिए जिम्मेदार होते हैं। आपको बता दें कि सिस्ट, पैरासाइट्स का संक्रमित रूप (infective forms) होते हैं। यह दवा डैंड्रफ, स्कैल्प में इचिंग, फंगल इंफेक्शन, यीस्ट इंफेक्शन, एम्बियोटिक इंफेक्शन और स्किन डिसऑर्डर के इलाज में उपयोग की जाती है।
इसके अलावा यह दवा और भी दूसरे इंफेक्शन में इस्तेमाल हो सकती है। इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
क्विनियोडोक्लोर को डॉक्टर के निर्देश के मुताबिक रोजाना एक से दो बार भोजन या बिना भोजन के साथ खाया जा सकता है। इस दवा की खुराक आपकी स्वास्थ्य स्थिति और ट्रीटमेंट के प्रति आप कितने संवेदनशील हैं, इस बात पर आधारित होती है।
अगर आप इस दवा को निगलने में असमर्थ हैं तो इसे पीसकर या चबाकर और एक गिलास पानी के साथ निगल सकते हैं।
इस दवा का ज्यादा से ज्यादा फायदा लेने के लिए आप ठीक से डॉक्टर के निर्देश का पालन करें। इस दवा को रोजाना एक ही समय पर लें और समान समय अंतराल पर लें।
ये भी पढ़ें : क्रेमाफीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
क्विनियोडोक्लोर को प्रकाश और नमी से दूर कमरे के तापमान पर स्टोर करना बेहतर होता है। क्विनियोडोक्लोर को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में क्विनियोडोक्लोर के अलग-अलग ब्रांड है जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी इस दवा को खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने फार्मासिस्ट से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।
बिना निर्देश के क्विनियोडोक्लोर को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसे नष्ट कर दें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने फार्मासिस्ट से संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- बड़े ब्रांड्स की 27 दवाइयां हुईं क्वॉलिटी टेस्ट में फेल
क्विनियोडोक्लोर का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर को बताएं अगर;
आपका डॉक्टर इस दवा को इस्तेमाल करने से पहले ब्लड काउंट और लिवर फंक्शन को मॉनिटर कर सकता है। ऐसे लोग जो बीमार हों या जिन्हें किसी तरह का इंफेक्शन हो तो उनसे आपको दूर रहना चाहिए। अगर आपको किसी तरह के इंफेक्शन के लक्षण महसूस हों तो तुरंत डॉक्टर को बताएं।
ये भी पढ़ें : Chlorzoxazone : क्लोरजोक्सॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स सावधानियां
महिलाओं में प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान क्विनियोडोक्लोर के इस्तेमाल को लेकर अभी पर्याप्त जानकारी नहीं है। यह दवा ब्रेस्ट मिल्क में प्रवेश कर सकती है या नहीं अभी इस बारे में पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसलिए ब्रेस्टफीडिंग कराने से पहले डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं कि आप क्विनियोडोक्लोर ले रहे हैं। क्विनियोडोक्लोर का इस्तेमाल करने से पहले इसके फायदे और नुकसान को लेकर डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी पीरियड: ये वक्त है एंजॉय करने का
इस दवा के इस्तेमाल से अगर आपको हीव्स, सांस लेने के दिक्कत और चेहरे, गले, होंठ या जीभ में सूजन आदि की समस्या हो तो अपने डॉक्टर को बताएं।
अगर आपको निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स महसूस हों तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं;
सभी लोगों को ये सारे साइड इफेक्ट्स महसूस नहीं होते हैं। हालांकि आपको यहां पर कुछ साइड इफेक्ट्स नहीं बताए गए हैं। अगर आपको इन साइड इफेक्ट्स को लेकर किसी तरह की कोई चिंता है तो आप के डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें।
क्विनियोडोक्लोर आपके भोजन या एल्कोहॉल के साथ इंटरैक्ट कर सकती है जिसकी वजह से दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है या आपकी स्वास्थ्य स्थिति और अधिक खराब हो सकती है। इसलिए भोजन या एल्कोहॉल के साथ इन दवा को इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
अगर आप वर्तमान में कोई दवा ले रहें हैं तो क्विनियोडोक्लोर उसके साथ इंटरैक्ट कर सकती है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित होगा या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इस चीज को रोकने के लिए आप उन दवाओं (जिनमें प्रिस्क्रिप्शन ड्रग, नॉनप्रिस्क्रिप्शन ड्रग और हर्बल प्रोडक्ट शामिल हैं) की लिस्ट रखें और उन्हें डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर के सहमति के ना तो कोई दवा अपने से शुरू करें, ना ही बंद करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें।
क्विनियोडोक्लोर आपकी स्वास्थ्य स्थिति के साथ इंटरैक्ट कर सकती है। इससे स्वास्थ्य स्थिति और अधिक खराब हो सकती है या गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसलिए अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति के बारे में अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को बताएं, खासकर अगर निम्नलिखित समस्याएं हों;
नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
क्विनियोडोक्लोर निम्नलिखित खुराक और क्षमता में उपलब्ध होता है;
एडल्ट्स को दिन में तीन दवाएं 10 दिन तक खाना खाने के बाद लेना चाहिए या जैसा डॉक्टर ने बताया वैसे लेना चाहिए। आप इस दवा को 8 दिन के बाद रिपीट कर सकते हैं।
इमरजेंसी या ओवराडोज की स्थिति में आप अपने लोकल इमरजेंसी सर्विस को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वार्ड में जाएं।
अगर आप क्विनियोडोक्लोर की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें। डबल खुराक ना लें।
[mc4wp_form id=”183492″]
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Quiniodochlor Pharmacology Accessed on 09/12/2019
Quiniodochlor (Quiniodochlor) Drug Price and Information Accessed on 09/12/2019
Observations on the in vitro effect of quiniodochlor (5 chloro-7 iodo-8 hydroxyquinoline) on Vibrio cholerae. Accessed on 09/12/2019
Quiniodochlor (250mg) Accessed on 09/12/2019
QUINIODOCHLOR USES Accessed on 09/12/2019