सेक्निल फोर्टे टैबलेट (Secnil Forte Tablet) एक जीवाणुरोधी (antibacterial) और एंटीप्रोटोजोअल (antiprotozoal) एजेंट है। इसका उपयोग पेट, आंत, यूरिनरी ट्रैक्ट और जननांग क्षेत्र (genital areas) आदि के संक्रमण के उपचार के लिए किया जाता है। इस टैबलेट का उपयोग बैक्टीरियल वेजिनोसिस (योनि में बैक्टीरिया के अतिवृद्धि), एक्यूट और क्रोनिक अमीबियासिस (acute and chronic amoebiasis) के उपचार के लिए भी किया जा सकता है। हालांकि, यह दवा फंगल इंफेक्शन (fungal infection) के इलाज में उपयोगी नहीं है। यह एंटीबायोटिक दवा शरीर को बैक्टीरिया और परजीवी के कारण होने वाले संक्रमण से लड़ने में मदद करती है। इसमें सेक्निडाजोल (Secnidazol) एक्टिव इंग्रिडेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। सेक्निडाजोल नाइट्रोइमिडाजोल एंटीमाइक्रोबायल्स नामक दवाओं के एक ग्रुप से संबंधित है। यह बैक्टीरिया की वृद्धि को रोककर बीमारी को दूर करने का काम करता है।
सेक्निल फोर्टे टैबलेट (Secnil Forte Tablet) का सेवन डेंटल इंफेक्शन (dental infection), पैर के अल्सर और घावों के उपचार में भी किया जाता है। सर्जरी के बाद संक्रमण को रोकने के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा भी दूसरी समस्यायों में इस टैबलेट का इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा निर्देशित किया जाता है।
सामान्य वयस्क खुराक : बैक्टीरियल वेजिनोसिस के लिए रोजाना 2 ग्राम दवा की डोज निर्देशित की जा सकती है। इस टैबलेट की डिवाइडेड डोज के रूप में 1-1 ग्राम रोजाना हर चार घंटे के अंतराल में ली जाने की सलाह दी जाती है। हर व्यक्ति के लिए दवा की खुराक अलग-अलग होती है। इंसान की उम्र और स्थिति के आधार पर टैबलेट की डोज निर्धारित की जाती है। इस दवा के डोज के लिए आपको अपने डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। बिना डॉक्टर के परामर्श के आपको किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
ध्यान दें दवा की दोहरी खुराक गलती से भी न ली जाए। दवा की खुराक अगर छूट जाए या मिस हो जाए तो जितनी जल्दी आपको याद आ सके, उतनी जल्दी ही आपको टैबलेट का सेवन कर लेना चाहिए। लेकिन, यदि आपकी टैबलेट की दूसरी डोज का समय हो गया है तो भूली हुई खुराक छोड़कर नेक्स्ट डोज लें। टैबलेट की दोहरी खुराक किसी भी हालत में ना लें। ऐसा करना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
अगर गलती से आपने इस टैबलेट का ओवर डोज या डबल डोज ले लिया है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। किसी भी दवा का ओवरडोज होना खुद में एक मेडिकल इमरजेंसी हो सकती है।
दवा जब तक बॉडी के साथ समायोजित नहीं हो जाती है तब तक इसके कुछ आम दुष्प्रभाव दिख सकते हैं। इस दवा का सेवन करने से निम्नलिखित सामान्य साइड इफेक्ट्स दिख सकते हैं। जैसे :
ये सभी लक्षण आमतौर पर हल्के होते हैं, लेकिन अपने डॉक्टर को बताएं अगर ये कुछ दिनों से अधिक समय तक रहते हैं। जरूरी नहीं है कि ऊपर बताए गए सभी साइड इफेक्ट्स सभी में दिखाई दें। दुष्प्रभाव न केवल दवा से दवा में अलग-अलग होते हैं, बल्कि यह दवा की खुराक, व्यक्ति, ड्रग्स के ब्रांड, व्यक्तिगत संवेदनशीलता पर भी निर्भर करते हैं। कुछ रोगियों को विशिष्ट दवाओं के विशिष्ट दुष्प्रभाव मिलते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव महसूस होता है और यह आपको परेशान करता है, तो अपने डॉक्टर के साथ साझा करना न भूलें।
इस दवा के दुर्लभ मामलों में, टैबलेट का सेवन किसी गंभीर स्किन रिएक्शन का कारण हो सकता है। ऐसे में तुरंत टैबलेट का इस्तेमाल बंद कर दें और अपने डॉक्टर को तुरंत दिखाएं यदि त्वचा पर लालिमा या दाने है जो फैलते जा रहे है। सांस लेने में परेशानी, सीने में दर्द, गहरे रंग का यूरिनेशन, खुजली जैसे आपको संकेत देखने को मिलते हैं। तो तुरंत आपको मेडिकल सहायता लेनी चाहिए।
और पढ़ें: Clonidine : क्लोनिडीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
यह दवा गर्भावस्था में उपयोग के लिए अनुशंसित नहीं है जब तक कि बिल्कुल आवश्यक न हो। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर के साथ सभी जोखिमों और लाभों पर चर्चा की जानी चाहिए। गर्भावस्था के पहले तिमाही के दौरान इस दवा के उपयोग से बचने की सिफारिश की जाती है। सेक्निल फोर्टे टैबलेट (Secnil Forte Tablet) गर्भावस्था के दौरान उपयोग करने के लिए असुरक्षित हो सकती है। हालांकि, मनुष्यों में दवा के इस्तेमाल के सीमित अध्ययन उपलब्ध हैं। जबकि एनिमल स्टडीज में गर्भ में पल रहे बच्चे पर दवा के हानिकारक प्रभाव दिखाई दिए हैं। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
इस दवा के उपयोग के दौरान और अंतिम खुराक के बाद 96 घंटे तक स्तनपान की सिफारिश नहीं की जाती है। स्तनपान तब तक नहीं कराना चाहिए जब तक मां के शरीर से दवा खत्म न हो जाए। स्तनपान कराने वाली महिलाओं में उपयोग के लिए इस दवा की सिफारिश नहीं की जाती है जब तक कि बिल्कुल आवश्यक न हो। इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर के साथ सभी जोखिमों और लाभों पर चर्चा की जानी चाहिए।
[mc4wp_form id=’183492″]
अगर आप वर्तमान में कोई दवा ले रहें हैं तो सेक्निल फोर्टे टैबलेट (Secnil Forte Tablet) उसके साथ इंटरैक्ट कर सकती है जिससे दवा का एक्शन प्रभावित होगा या फिर गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इन प्रभावों से बचने के लिए आप दवाओं (प्रिस्क्रिप्शन / नॉनप्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स और हर्बल प्रोडक्ट) की एक लिस्ट अपने आप रखें और उन्हें डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर के सहमति के ना तो कोई दवा खुद से लेना शुरू करें, ना ही बंद करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें। नीचे बताई गई दवाओं के इस सेक्निल फोर्टे टैबलेट का इंटरैक्शन हो सकता है;
यह दवा आपके भोजन या एल्कोहॉल के साथ इंटरैक्ट कर सकती है जिसकी वजह से टैबलेट के दुष्प्रभाव के बढ़ने का खतरा हो सकता है या दवा का एक्शन प्रभावित हो सकता है। हालांकि, यह टैबलेट सभी खाद्य पदार्थों और दवाओं के साथ रिएक्ट नहीं करेगी। लेकिन, याद रखें अधिकांश दवाएं एल्कोहॉल और टोबैको प्रोडक्ट्स के साथ इंटरैक्ट कर सकती हैं, इसलिए सतर्क रहें। किसी विशेष भोजन या एल्कोहॉल के साथ इस दवा को लेने से पहले आप अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से जरूर संपर्क करें।
सेक्निल फोर्टे टैबलेट (Secnil Forte Tablet) को रूम टेम्प्रेचर पर स्टोर करना सबसे सही रहता है। कोशिश करें कि टैबलेट को सीधे धूप में ना रखें। दवा को नमी से बचाकर रखें। सेफ्टी के लिए टैबलेट को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। यदि टैबलेट एक्सपायर हो जाए तो उसे कैसे डिस्पोज करना है। इस बारे में फॉर्मासिस्ट या डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
यह दवा टैबलेट के रूप में उपलब्ध है।
आशा करते हैं कि यह लेख आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा। इस आर्टिकल में बताए गए सभी दिशा-निर्देशों के बाद भी अपने डॉक्टर के द्वारा सलाह दिए जाने पर ही इस टैबलेट का सेवन करें।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Secnidazole. https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a617052.html. Accessed On 20 July 2020
Secnidazole. https://pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/compound/Secnidazole. Accessed On 20 July 2020
SECNIDAZOLE. https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/search.cfm?labeltype=all&query=SECNIDAZOLE. Accessed On 20 July 2020
Efficacy of a single dose of secnidazole in the treatment of acute and chronic amoebiasis. https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/2900339/. Accessed On 20 July 2020
Secnidazole. A review of its antimicrobial activity, pharmacokinetic properties and therapeutic use in the management of protozoal infections and bacterial vaginosis. https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/8706597/. Accessed On 20 July 2020
Current Version
21/07/2020
Shikha Patel द्वारा लिखित
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील
Updated by: Niharika Jaiswal