हमें बताएं, क्या गलती थी.
हमें बताएं, क्या उपलब्ध नहीं है.
हम निजी हेल्थ सलाह, निदान और इलाज नहीं दे सकते, पर हम आपकी सलाह जरूर जानना चाहेंगे। कृपया बॉक्स में लिखें।
वायसोलोन (Wysolone) दवा का इस्तेमाल आमतौर पर एलर्जी, कैंसर, गठिया, आंखो में सूजन, अस्थमा, त्वचा पर किसी तरह की एलर्जी जैसी अन्य बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है। यह स्टेरॉयइड एंटी इंफ्लामेन्ट्री दवाई के अंतर्गत आती है। वायसोलोन शरीर के उन केमिकल मैसेंजर के उत्पादन को रोकता है जो सूजन, लाली या एलर्जी जैसे लक्षणों के लिए जिम्मेदार होते हैं।
इसमें प्रेडनिसोलोन (Prednisolone) की मात्रा शामिल होती है। जो ग्लूकोकॉर्टिकॉस्टिरॉइड्स नामक दवाओं के परिवार से संबंधित है। यह शरीर में हो रहे रक्त प्रवाह के जरिए कोर्टिकोस्टेरोइड के स्तर को बढ़ाता है। कोर्टिकोस्टेरोइड शरीर में सूजन कम करने का कार्य करता है।
वायसोलोन का उपयोगः
बताए गए लक्षणों के अलावा अन्य उपयोगों के लिए भी वायसोलोन का उपयोग निर्धारित किया जा सकता है, अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ें : Nitrofurantoin : नाइट्रोफ्यूरंटाइन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
वायसोलोन की खुराक रोगी की स्वास्थ्य अवस्था को देखते हुए निर्धारित की जाती है। अगर इसमें मौजूद किसी भी तत्व से रोगी को एलर्जी होती है, तो डॉक्टर इसके इस्तेमाल की सलाह नहीं देते हैं। इस दवा की खुराक टैबलेट के रूप में मिलती है।
टैबलेट को पानी के साथ पूरा निगलना होता है। इस दौरान टैबलेट को न ही तोड़े और न ही इसे चबाएं। साथ ही इसकी खुराक हमेशा भोजन के साथ लेनी चाहिए। सिर्फ उतनी ही मात्रा में इसकी खुराक लेनी चाहिए जितनी आपके डॉक्टर ने निर्धारित की हो। मरीज जिन्हें पहले से ही पेप्टिक अल्सर, थॉयरॉयड की समस्या डायबिटीज, किडनी की दिक्कत हाइपरटेंशन, हार्ट की दिक्कत, डिप्रेशन या मसल डिस्ऑर्डर हो, तो ऐसे में इस दवा को न लेने की सलाह दी जाती है। पहली बार दवा की खुराक लेने से पहले इसके पैकेट में दिए गये लीफलेट को पढ़ना चाहिए। अगर आप इसकी खुराक लेना भूल जाते हैं या खुराक लेने में देरी करते हैं या खुराक लेने के बाद उल्टी हो जाती है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें।
मार्केट में वायसोलोन के अलग-अलग ब्रांड मौजूद हैं, जिन्हें स्टोर करने के तरीके भी अलग-अलग हो सकते हैं। वायसोलोन के रख-रखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। वायसोलोन को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। जब भी वायसोलोन खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें।
बिना निर्देश के वायसोलोन को टॉयलेट या किसी नाले में न फेकें। अगर यह एक्सपायर हो चुका है या इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
वायसोलोन का उपयोग करने से पहले इन स्थितियों के बारे में अपने डॉक्टर से बात करेः
पहले ट्रायमिस्टर में वायसोलोन के इस्तेमाल से बच्चों में जन्मजात होठों या मुंह में समान्ताएं हो सकती है। साथ ही यह फोएट्स के विकास को भी रोकने का कारण बन सकती है। अगर इस दौरान दवा की खुराक लेनी आवश्यक हो, तो केवल अपने विशेषज्ञ या चिकित्सक की सलाह लें।
नीचेवायसोलोन के सेवन से होने वाले कुछ संभावित दुष्प्रभावों की लिस्ट है। अगर आपको निम्नलिखित दुष्प्रभावों में से कोई भी लक्षण नजर आए तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें और इसका सेवन तुरंत रोक देः
इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
अगर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहे हैं, तो उसके साथ वायसोलोन इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जान लें कि उसके साथ इसका इस्तेमाल करने से आपको किस तरह की परेशानी हो सकती है। साथ ही यह आपकी दवा के असर को भी प्रभावित कर सकती है। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें।
इस दवा का सेवन खाने के साथ ही करना चाहिए। खाली पेट इस दवा को लेने से पेट में जलन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही जो लोग रेगूलर शराब का सेवन और स्मोकिंग करते हैं इस दवा के कारण उनको पेट में इंर्टनल ब्लीडिंग भी हो सकती है।
और पढ़ें – Lasilactone 50 Tablet : लैसिलेक्टोन 50 टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
वायसोलोन का इस्तेमाल आपके सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें। इसका अधिक सेवन किडनी और लिवर के लिए खतरनाक हो सकता है। अगर किसी भी तरह के लक्षण या बीमारी की स्थिती है तो आपने डॉक्टर से संपर्क करें।
दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
वायसोलोन निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है:
वायसोलोन वेरिएंट
वायसोलोन कंपोजिशन
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपनी स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं। अगर ओवरडोज की कुछ ही समय में लिया हो तो रोगी को तुरंत उल्टी करने का प्रयास करना चाहिए।
अगर वायसोलोन की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो, तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
How to Stop Steroid Medicines Safely/https://familydoctor.org/how-to-stop-steroid-medicines-safely/Accessed on 20/05/2020
Wysolone /https://www.medicines.org.uk/emc/product/5887/smpc/Accessed on 20/05/2020
Wysolone/https://www.versusarthritis.org/about-arthritis/treatments/drugs/steroids/Accessed on 20/05/2020
Wysolone/https://www.drugs.com/international/wysolone.html/Accessed on 15/07/2020