बताए गए लक्षणों के अलावा अन्य उपयोगों के लिए भी वायसोलोन का उपयोग निर्धारित किया जा सकता है, अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
और पढ़ें : Nitrofurantoin : नाइट्रोफ्यूरंटाइन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
वायसोलोन (Wysolone) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
वायसोलोन की खुराक रोगी की स्वास्थ्य अवस्था को देखते हुए निर्धारित की जाती है। अगर इसमें मौजूद किसी भी तत्व से रोगी को एलर्जी होती है, तो डॉक्टर इसके इस्तेमाल की सलाह नहीं देते हैं। इस दवा की खुराक टैबलेट के रूप में मिलती है।
टैबलेट को पानी के साथ पूरा निगलना होता है। इस दौरान टैबलेट को न ही तोड़े और न ही इसे चबाएं। साथ ही इसकी खुराक हमेशा भोजन के साथ लेनी चाहिए। सिर्फ उतनी ही मात्रा में इसकी खुराक लेनी चाहिए जितनी आपके डॉक्टर ने निर्धारित की हो। मरीज जिन्हें पहले से ही पेप्टिक अल्सर, थॉयरॉयड की समस्या डायबिटीज, किडनी की दिक्कत हाइपरटेंशन, हार्ट की दिक्कत, डिप्रेशन या मसल डिस्ऑर्डर हो, तो ऐसे में इस दवा को न लेने की सलाह दी जाती है। पहली बार दवा की खुराक लेने से पहले इसके पैकेट में दिए गये लीफलेट को पढ़ना चाहिए। अगर आप इसकी खुराक लेना भूल जाते हैं या खुराक लेने में देरी करते हैं या खुराक लेने के बाद उल्टी हो जाती है तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से बात करें।
और पढ़ें : Meganeuron OD Plus Capsule : मेगान्यूरॉन ओडी प्लस कैप्सूल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
मैं वायसोलोन (Wysolone) को कैसे स्टोर करूं?
मार्केट में वायसोलोन के अलग-अलग ब्रांड मौजूद हैं, जिन्हें स्टोर करने के तरीके भी अलग-अलग हो सकते हैं। वायसोलोन के रख-रखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। वायसोलोन को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। जब भी वायसोलोन खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें।