डायबिटीज के प्रकार (Types of diabetes)
डायबिटीज टाइप-1 (Type 1 diabetes)
डायबिटीज टाइप-1 में आप इम्यून सिस्टम बीटा नामक कोशिकाओं में हमला करता है, जो आपके पैनक्रियाज में इंसुलिन का उत्पादन करती है। यह उसमें पर्मानेंट डैमेज का कारण भी बन सकता है और ऐसे में पैनक्रियाज इंसुलिन का निमार्ण नहीं कर पाता है। यानि कि आपका अग्न्याशय इंसुलिन का उत्पादन करने में असमर्थ होता है। यह आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune system) को ट्रिगर करता है। इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि जैनेटिक प्रॉब्लम होने पर, कम उम्र के डायबिटीज होने पर या बचपन में डायबिटीज हाेने पर।