home

हेल्थ कैटेगरीज

खोज

खोज

हेल्थ टूल्स

हेल्थ टूल्स

सभी कैटेगरीज देखें

फोकस में

सभी स्पॉट लाइट देखें
क्रॉनिक डिजीजेस : गहराई से समझें एशिया की स्थिति को

क्रॉनिक डिजीजेस : गहराई से समझें एशिया की स्थिति को

खोज

हेल्थ कैटेगरीज

Diabetes English

Diabetes English

English

English

Weight Management English

Weight Management English

अच्छी आदतें

अच्छी आदतें

आंखों की देखभाल

आंखों की देखभाल

आहार और पोषण

आहार और पोषण

सभी कैटेगरीज देखें

फोकस में

सभी स्पॉट लाइट देखें
क्रॉनिक डिजीजेस : गहराई से समझें एशिया की स्थिति को

क्रॉनिक डिजीजेस : गहराई से समझें एशिया की स्थिति को

हेल्थ टूल्स

स्वास्थ्य उपकरण

एडल्ट वैक्सिनेशन टूल

एडल्ट वैक्सिनेशन टूल

लिवर कैंसर रिस्क स्क्रीनर

लिवर कैंसर रिस्क स्क्रीनर

कोलोरेक्टल कैंसर रिस्क स्क्रीनर

कोलोरेक्टल कैंसर रिस्क स्क्रीनर

लंग कैंसर रिस्क स्क्रीनर

लंग कैंसर रिस्क स्क्रीनर

ओवेरियन कैंसर रिस्क स्क्रीनर

ओवेरियन कैंसर रिस्क स्क्रीनर

ब्रेस्ट कैंसर रिस्क स्क्रीनर

ब्रेस्ट कैंसर रिस्क स्क्रीनर

सभी हेल्थ टूल्स देखें

Favorite Tools

बी एम आई कैलक्युलेटर

आपका बी एम आई कैलक्यूलेट करें सिर्फ 3 स्टेप्स में

और देखें
बी एम आई कैलक्युलेटर

बी एम आर कैलक्युलेटर

आपका बी एम आर कैलक्यूलेट करें सिर्फ 3 स्टेप्स में

और देखें
बी एम आर कैलक्युलेटर

ड्यू डेट कैलक्युलेटर

आपका डिलीवरी डेट आसानी से इस टूल से कैलकुलेट करें।

और देखें
ड्यू डेट कैलक्युलेटर
tip_welcome

स्वागत है, !

हमें खुशी है कि आप हमारे समुदाय के साथ हैं, जहां हम एक साथ स्वस्थ और खुशहाल जीवन चाहते हैं। हैलो स्वास्थ्य में नया क्या हो रहा है, जानिये।

नया क्या है?

होमपेज
डायबिटीज
डायबिटीज कॉम्पिलिकेशन्स

क्या है डायबिटीज और पैनक्रियाज के बीच संबंध? जानते हैं आप?

    क्या है डायबिटीज और पैनक्रियाज के बीच संबंध? जानते हैं आप?
    अग्नाशय (Pancreas) हमारे डायेजेस्टिव सिस्टम (Digestive System) का सबसे महत्वपूर्ण भाग है। यह एक ऐसा अंग है, जिसमें आयी गड़बड़ी शरीर में डायबिटीज की समस्या पैदा कर सकती है। पैनक्रियाज, हमारे शरीर में खाने को ऊर्जा में बदलने का काम करती है, लेकिन जब ऐसा नहीं होता है, तो ग्लूकोज की मात्रा रक्त में मिलने लगती है। डायबिटीज और पैनक्रियाज (Diabetes and Pancreas) में बहुत गहरा संबंध है। पैनक्रियाज हमारे शरीर में इंसुलिन (Insulin) का निमार्ण करती है। इसी के साथ यह शुगर के लेवल को मैंटेन रखने में मदद करती है। डायबिटीज और पैनक्रियाज के बीच में क्या संबंध है और पैनक्रियाज हमारे शरीर में क्या काम करती है, यह जानने के लिए पहले ये जानें कि डायबिटीज क्या है और इसके प्रकार।
    और पढ़ें: डायबिटीज और PCOS : यह दोनों समस्याएं बेहद प्रभावित कर सकती हैं आपके जीवन को!

    डायबिटीज के प्रकार (Types of diabetes)

    प्रत्येक प्रकार के डायबिटीज (diabetes)में अग्न्याशय यानि कि पैनक्रियाज(Pancreas) का ठीक से काम करना जरूरी है, इसमें आयी गड़बड़ी किसी भी प्रकार के डायबिटीज का कारण बन जाता है। पैनक्रियाज में अलग-अलग प्रकार की दिक्कत, अलग-अलग प्रकार के डायबिटीज का कारण है। इसलिए डायबिटीज की समय-समय जांच बहुत जरूरी है। पहले जानें डायबिटीज के प्रकार।

    डायबिटीज टाइप-1 (Type 1 diabetes)

    डायबिटीज टाइप-1 में आप इम्यून सिस्टम बीटा नामक कोशिकाओं में हमला करता है, जो आपके पैनक्रियाज में इंसुलिन का उत्पादन करती है। यह उसमें पर्मानेंट डैमेज का कारण भी बन सकता है और ऐसे में पैनक्रियाज इंसुलिन का निमार्ण नहीं कर पाता है। यानि कि आपका अग्न्याशय इंसुलिन का उत्पादन करने में असमर्थ होता है। यह आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune system) को ट्रिगर करता है। इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि जैनेटिक प्रॉब्लम होने पर, कम उम्र के डायबिटीज होने पर या बचपन में डायबिटीज हाेने पर।

    टाइप-1 डायबिटीज के होने के इनके अलावा और बहुत से कारण हो सकते हैं। एक बार इसके होने जानें के बाद से जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता है। बस इसे कंट्रोल में रख सकते हैं। इसके लिए इंसुलिन थेरिपी भी डॉक्टर उपचार के तौर पर बोलते हैं।

    और पढ़ें: क्या टाइप 1 डायबिटीज और सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीज (STD) में संबंध है?

    डायबिटीज टाइप-2 (Type 2 diabetes)

    टाइप 2 लोगों में सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। इसमें शरीर मे इंसुलिन का उत्पादन होने के बाद भी जब शरीर इंसुलिन का अच्छी तरह से उपयोग नहीं कर पाता है, तो ऐसे में आपके रक्त शर्करा का स्तर बहुत अधिक बढ़ या बहुत कम हो जाता है। ऐसी स्थिति टाइप-2 डायबिटीज (Type 2 diabetes) की होती है। इसके अलावा, इसका यह भी अर्थ हो सकता है कि आपका पैनक्रियाज अभी भी इंसुलिन का उत्पादन कर रहा है, लेकिन यह उपयाेग करने के लिए पर्याप्त नहीं है। अधिकांश समय, टाइप 2 डायबिटीज इंसुलिन की कमी और इंसुलिन के अप्रभावी उपयोग के कारण होता है।

    इस प्रकार का डायबिटीज भी फैमली हिस्ट्री, खराब लाइफस्टाइल (Lifestyle), ओवर वेट और व्यायाम की कमी के कारण हो सकता है। टाइप 2 डायबिटीज के उपचार के लिए के आपकी लाइफस्टाइल में बदलाव बहुत जरूरी है। इसी के साथ डॉक्टर द्वारा सलाह दिए गए मेडिकेशन को फॉलो करना भी। इससे आपकी डायबिटीज की समस्या को नियंत्रण में रखा जा सकता है। कुछ दवाएं आपके रक्त में ग्लूकोज की मात्रा को कम करने में मदद करती हैं।

    और पढ़ें : कुछ ऐसे मिलेगा डायबिटीज से छुटकारा! दीजिए जवाब और पाइए निदान

    प्रीडायबिटीज (Prediabetes)

    यदि आपको प्रीडायबिटीज की समस्या है, तो आपके ब्ल्ड में ग्लूकोज का स्तर सामान्य सीमा से बाहर है। लेकिन ऐसा होना आपमें डायबिटीज होने के लिए पर्याप्त कारण नहीं है। लेकिन यह पैनक्रियाज में इंसुलिन के उत्पादन को धीमा कर देता है। जिस कारण आपके शरीर में इंसुलिन का उपयोग नहीं हो पाता है। जो आगे जाकर टाइप 2 डायबिटीज का कारण बन सकती है। इसके लिए जरूरी है कि आप अपने वजन को कंट्रोल में रखें। नियमित रूप से व्यायाम करने से भविष्य में होने वाली इस समस्या से बचा जा सकता है। जिसके लिए लाइफस्टाइल में बदलाव बहुत जरूरी है।

    डायबिटीज और पैनक्रियाज में है बहुत गहरा संबंध (Diabetes and your Pancreas)

    पैनक्रियाज में होने वाली सूजन को पैनक्रियाटाइटिस कहा जाता है। जब यह सूजन अचानक से आती है और कुछ दिनों तक बनी रहती है, तो यह पैनक्रियाटाइटिस की स्थिति होती है। जब ऐसा सालों तक लगातार बना रहता है, तो इसे पैनक्रियाटाइटिस की समस्या (Pancreatitis problem) कहते हैं। इसके इलाज के लिए मरीज को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता पड़ सकती है। कई बार स्थिति गंभीर और जानलेवा भी बन सकती है( पैनक्रियाज में लगातार सूजन बने रहना, इंसुलिन का उत्पादन करने वाली कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकती है। जिससे डायबिटीज का खतरा और अधिक बढ़ जाता है।

    इसके अलावा पैनक्रियाज और टाइप 2 डायबिटीज के कुछ समान जोखिम वाले कारकों को समझना भी जरूरी है। जिनमें शामिल हैं, जैसे कि:

    • डायबिटीज और पैनक्रियाज के जोखिम कारक- पित्ताशय में पथरी का होना (Gallstones)
    • डायबिटीज और पैनक्रियाज के जोखिम कारक- ब्लड में हाय ट्राइग्लिसराइड का लेवल (Triglyceride level)
    • डायबिटीज और पैनक्रियाज के जोखिम कारक- ब्लड में हाय कैल्शियम (calcium) का स्तर
    • डायबिटीज और पैनक्रियाज के जोखिम कारक- अत्यधिक शराब का सेवन (Alcohol abuse)
    • डायबिटीज और पैनक्रियाज के जोखिम कारक- ओवर वेट होना (Over weight)
    • डायबिटीज और पैनक्रियाज के जोखिम कारक- हाय ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) का बने रहना

    और पढ़ें : टाइप-1 डायबिटीज क्या है? जानें क्या है जेनेटिक्स का टाइप-1 डायबिटीज से रिश्ता

    डायबिटीज-पैनक्रिएटिक कैंसर में संबंध (Diabetes-pancreatic cancer connection)

    यदि आपको पांच साल से या उससे अधिक लंबे समय से डायबिटीज है, तो ऐसे में पैनक्रियाज में पैनक्रिएटिक कैंसर के होने का खतरा बढ़ सकता है। कई बार डायबिटीज भी अग्नाशय के कैंसर का भी एक लक्षण हो सकता है।

    यदि आपका डायबिटीज पूरी तरह से कंट्राेल में है, लेकिन इसके बाद भी आप अचानक से रक्त शर्करा को नियंत्रित नहीं कर सकते हैं, तो यह पैनक्रियाज में कैंसर होने का संकेत है।

    जिन लोगों को डायबिटीज और पैंनक्रियाज (Diabetes and Pancreas) कैंसर दोनो है, तो यहां दिए गए कुछ रिस्क फैक्टर उनमें रिस्क को बढ़ा देते हैं, जैसे कि:

    • जंक फूड का ज्यादा सेवन (Junk Food)
    • शरीरिक व्यायाम में कमी (Exercise)
    • मेाटापा (obesity)
    • बढ़ती उम्र (Aging)

    पैनक्रियाज कैंसर के फस्ट स्टेज में लक्षणों का पता नहीं चलता है। अग्नाशय के कैंसर के इनके अलावा और भी कई कारण कारण हो सकते हैं। जिनमें फैमिली हिस्ट्री और धूम्रपान भी शामिल हैं।

    और पढ़ें : मधुमेह के रोगियों को कौन-से मेडिकल टेस्ट करवाने चाहिए?

    डॉक्टर से कब मिलें

    डायबिटीज और पैनक्रियाज (Diabetes and Pancreas) में बहुत गहर संबंध है। लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि पैनक्रियाज में होने वाली कोई भी समस्या डायबिटीज का कारण है, या उससे डायबिटीज हो सकती है, जैसे कि यदि किसी को पैनक्रियेटिक कैंसर है, तो उसे डायबिटीज की समस्या भी होगी। यह जरूरी नहीं है।

    जैसा कि पैनक्रियाज शरीर में इंसुलिन के निमार्ण में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। तो डॉक्टर ऐसे में उपचार के तौर पर प्रॉब्लम को देखते हुए मेडिकेशन शुरु कर देंगे। डॉक्टर आपको आपकी लाइफस्टाइल में बदलाव की सलाह देंगे। इसके अलावा डॉक्टर आपको यह सलाह दे सकते हैं, जैसे कि:

    • संतुलित आहार लें (Eat a balanced diet)
    • शराब का सेवन कम करें (Reduce alcohol intake)
    • कार्बोहाइड्रेट का सेवन कम करें (Reduce carbohydrate intake)
    • नियमित रूप से व्यायाम करें (Exercise regularly)
    • डॉक्टर आपको अपना वजन कंट्रोल (Weight control) करने के लिए बोलेंगे

    इन सबके अलावा डॉक्टर आपको आपकी हेल्थ देखते हुए मेडिकेशन की सलाह देंगे। जैसा कि डायबिटीज एक लाइफस्टाइल डिजीज है। इसलिए इसका मेडिकेशन डॉक्टर के निगरानी में ही होना चाहिए। डायबिटीज और पैनक्रियाज के बारे में अधिक जानने के लिए डॉक्टर की सलाह लें।

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    https://www.diabetes.co.uk/body/pancreas-and-diabetes.html Accessed 15 April.2021

    https://my.clevelandclinic.org/health/diseases/7104-diabetes-mellitus-an-overview Accessed 15 April.2021

    https://muschealth.org/medical-services/ddc/patients/digestive-diseases/pancreas/diabetes Accessed 15 April.2021

    https://idf.org/aboutdiabetes/what-is-diabetes.html Accessed 15 April.2021

    https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/diabetes/symptoms-causes/syc-20371444/ Accessed on 22nd November 2021

    https://medlineplus.gov/diabetescomplications.html/Accessed on 22nd November 2021

    https://www.cdc.gov/diabetes/basics/type2.html/Accessed on 22nd November 2021


    संबंधित पोस्ट

    आपके शरीर में दिखने वाले स्किन टैग, हो सकते हैं डायबिटीज का संकेत...

    डायबिटीज की वजह से हो सकती है हियरिंग लॉस की समस्या, यकीन नहीं होता तो पढ़िए यह लेख!


    और द्वारा फैक्ट चेक्ड

    Manjari Khare


    Niharika Jaiswal द्वारा लिखित · अपडेटेड 22/11/2021

    advertisement
    advertisement
    advertisement
    advertisement
    Logo

    हैलो स्वास्थ्य आपका सबसे भरोसेमंद मित्र बनना चाहता है, जो आपको हेल्दी जिंदगी जीने के लिए जानकारी दे सके.

    हमें फॉलो करें

    Logo SocialLogo SocialLogo Social

    डिस्कवरहेल्थ टूल्स

    जानकारी

    इस्तेमाल की शर्तें

    प्रिवसी पॉलिसी

    एडिटोरियल और करेक्शन पॉलिसी

    एडवर्टाइज़िंग और स्पॉन्सर पॉलिसी

    हैलो स्वास्थ्य

    हमारे बारे में

    एक्जीक्यूटिव बायोज

    रिक्रूटमेंट

    हमें संपर्क करें


    हमारी हैलो हेल्थ साइट्स देखें

    Country Flag
    Country Flag
    Country Flag
    Country Flag
    Country Flag
    Country Flag
    Country Flag
    Country Flag

    DMCA Icon

    ©2022 हैलो हेल्थ ग्रुप प्रा लि के सभी राइट्स रिसर्व हैं. हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।