
यह पोज पैंक्रियाज को स्ट्रेंथ देने में मदद करता है। इसके साथ ही यह लिवर, स्पलीन, एब्डोमिन और एब्डोमिनल मसल्स को स्ट्रेंथ देता है। इसको करने का तरीका आसान है। पीठ के बल लेट जाएं। पैरों को जोड़कर रखें और उन्हें ऊपर उठाकर फोल्ड करें। अब घुटनों को सीने तक ले जाएं और दोनों हाथों से उन्हें पकड़कर रखें। अब सिर को उठाएं और घुटनों को छूने की कोशिश करें। दस से बीस सेकेंड तक होल्ड करें और फिर सामान्य अवस्था में आ जाए। इस अभ्यास को भी तीन से पांच बार दोहराएं।
डायबिटिक पैंक्रियाटायटिस के लिए योगासन: वज्रासन (Vajrasana)

यह आसन पेट से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए अच्छा है। यह पैंक्रियाज को भी फायदा पहुंचाता है इसके लिए बैठ जाएं और अपने हाथों को अपने पास ही सटाकर रखें। अब अपने घुटनों को मोडे और पंजों के सहारे बैठ जाएं। सोल्स के साइड्स पास में ही होने चाहिए। इस पॉजिशन को मैंटेन रखें और बॉडी को बैलेंस में रखें। इस आसान को करने की शुरुआत दो मिनट से की जा सकती है। इसके बाद इसे पांच से दस मिनट तक ले लाया जा सकता है।
डायबिटिक पैंक्रियाटायटिस के लिए योगासन: पश्चिमोत्तानासन (Paschimottanasana)

इसे फॉरवर्ड बेंड स्ट्रेचिंग बैक एक्सरसाइज भी कहा जाता है। इसे करने के लिए पैरों को सामने की तरफ सीधा करके बैठ जाएं। हाथों को थाइज पर रखें। सांस लें और हाथों को सीधा करके ऊपर उठाएं। सांस छोड़ें और बैक को सीधा रखें। कमर को आगे की ओर झुकाकर पंजों को पकड़ें। घुटने सीधे रखें। घुटनों को छूने के लिए सिर को आगे लाने की कोशिश करें। सामान्य रूप से सांस लेते हुए इस स्थिति में रहें। सांस भरते हुए हाथों को सीधा रखते हुए शरीर को सीधा करें। सांस छोड़ते हुए हाथों को थाइज पर रखें। शुरुआत में तीन बार आसन का अभ्यास करें। कुछ देर तक इस तरह अभ्यास करने के बाद नॉमल ब्रीदिंग के साथ अभ्यास को कर सकते हैं।
और पढ़ें: टाइप 1 डायबिटीज में कीटो डायट : फ़ॉलो करने से पहले पढ़ लें ये खबर!
उम्मीद करते हैं कि आपको डायबिटिक पैंक्रियाटायटिस के लिए योगासन से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में डायबिटिक पैंक्रियाटायटिस के लिए योगासन को लेकर अन्य कोई सवाल है तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।