backup og meta

Curegarden Natural Gluco Balance Capsule: जानिए क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल क्यों है डायबिटीज मरीजों के लिए लाभकारी

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Sayali Chaudhari · फार्मेकोलॉजी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 09/12/2021

    Curegarden Natural Gluco Balance Capsule: जानिए क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल क्यों है डायबिटीज मरीजों के लिए लाभकारी

    लाइफ स्टाइल डिजीज की लिस्ट में शामिल डायबिटीज की समस्या इनदोनों आम बनती जा रही है। हालांकि डायबिटीज की समस्या को इग्नोर करना किसी दूसरी गंभीर बीमारी को इन्वाइट करने से कम नहीं है। इसलिए आज इस आर्टिकल में क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल (Curegarden Natural Gluco Balance Capsule) के बारे में समझेंगे, जिससे बॉडी में इम्बैलेंस होते ब्लड शुगर लेवल को बैलेंस में रखने की क्षमता है। वैसे इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल (Curegarden Natural Gluco Balance Capsule) के सेवन साथ-साथ अपने डेली रूटीन को भी हेल्दी बना जरूरी है।

    आर्टिकल में डायबिटीज पेशेंट डेली रूटीन को हेल्दी बनाने के लिए किन-किन बातों का ध्यान यह भी समझेंगे, लेकिन सबसे पहले जान लेते हैं क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल (Curegarden Natural Gluco Balance Capsule) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में।

    और पढ़ें : इन्सुलिन कंट्रोल करने का राज छिपा है इन 7 नैचुरल टिप्स में!

    क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल (Curegarden Natural Gluco Balance Capsule) क्या है?

    क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल डायबिटीज पेशेंट को दी जाने वाली डायबिटीज की दवा है, जो प्रिस्क्राइब्ड ड्रग्स की लिस्ट में शामिल है। हर्बल प्रॉडक्ट्स से तैयार की जाने वाली क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल (Curegarden Natural Gluco Balance Capsule) बढ़े हुए ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने की क्षमता रखता है। हालांकि अगर आप सोच रहें हैं कि क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल (Curegarden Natural Gluco Balance Capsule) डायबिटीज पेशेंट्स के लिए क्यों लाभकारी है, तो इसके बारे में आर्टिकल में आगे समझेंगे।

    डायबिटीज की दवा क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल क्यों है लाभकारी? (Benefits of Curegarden Natural Gluco Balance Capsule)

    क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल (Curegarden Natural Gluco Balance Capsule)

    क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल (Curegarden Natural Gluco Balance Capsule) की खास बात ये है कि इसे नैचुरल इंग्रीडिएंट्स जैसे आंवला, हल्दी एवं विजयसार से तैयार की गई दवा है, जो डायबिटीज पेशेंट्स के लिए लाभकारी होते हैं। अब इन नैचुरल प्रॉडक्ट्स के बारे में समझते हैं। जैसे:

    आंवला (Gooseberry)- आंवले में मौजूद विटामिन सी, विटामिन ए, फोलिक एसिड, कैल्शियम, पोटैशियम, फास्फोरस, आयरन, कैरोटीन और मैग्नीशियम जैसे अन्य खनिजों की मात्रा ज्यादा होती है। यूएसडीए नैशनल न्यूट्रीएंट्स डेटाबेस (USDA National Nutrient Database) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार 100 ग्राम आंवले में कैलोरी की मात्रा 44 होती है। वहीं इसमें प्रोटीन, खनिज, कार्बोहाइड्रेट और फाइबर के अलावा 80 प्रतिशत से अधिक पानी भी होता है। इसके लाभकारी गुण मुख्य रूप से एंटीऑक्सिडेंट की शक्ति के कारण होते हैं। इन्हीं कारणों से क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल (Curegarden Natural Gluco Balance Capsule) डायबिटीज पेशेंट के लिए लाभकारी बताया गया है। अब डायबिटीज की दवा क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल (Curegarden Natural Gluco Balance Capsule) में मौजूद हल्दी के गुणों को समझें की कोशिश करते हैं।

    हल्दी (Turmeric)- नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार हल्दी में एंटीइन्फ्लेमेटरी, एंटीऑक्सिडेंट, एंटीट्यूमर, एंटीसेप्टिक, एंटीवायरल, कार्डियोप्रोटेक्टिव, हेपटोप्रोटेक्टिव और नेफ्रोप्रोटेक्टिव जैसे गुण मौजूद होते हैं, जो सेहत के लिए बेहद लाभकारी माने जाते हैं। हल्दी के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। वहीं हल्दी में मौजूद करक्यूमिन डायबिटीज पेशेंट्स के लिए विशेष लाभकारी होती है। इसलिए भी क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल (Curegarden Natural Gluco Balance Capsule) डायबिटीज पेशेंट के लिए लाभकारी मानी गई है। डायबिटीज की दवा क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल (Curegarden Natural Gluco Balance Capsule) में विजयसार का भी प्रयोग किया गया है, जिसके बारे में आर्टिकल में आगे समझेंगे।

    विजयसार (Vijaysar)- विजयसार एक नैचुरल इंग्रीडियंट्स है, जो ब्लड शुगर लेवल को बैलेंस रखने के साथ-साथ कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी बैलेंस बनाये रखने में सक्षम होता है। वहीं इससे डायबिटीज के लक्षण जैसे बार-बार टॉयलेट जाना, बार-बार भूख या प्यास लगना या फिर बॉडी पेन होने की समस्या से निजात मिल सकती है।

    इन्हीं प्राकृतिक गुणों के कारण क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल (Curegarden Natural Gluco Balance Capsule) डायबिटीज मरीजों के लिए लाभकारी बताई गई है।

    और पढ़ें : कहीं बढ़ता ब्लड शुगर लेवल हायपरग्लायसेमिक हायपरोस्मोलर सिंड्रोम का कारण ना बन जाए?

    डायबिटीज की दवा क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल (Curegarden Natural Gluco Balance Capsule) का सेवन और डोज क्या होनी चाहिए?

    डायबिटीज की दवा क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल (Curegarden Natural Gluco Balance Capsule) का सेवन सुबह और डिनर के बाद करना चाहिए। हालांकि पेशेंट की हेल्थ कंडिशन को ध्यान में रखकर दवा की डोज डॉक्टर द्वारा अलग तरह से भी लेने की सलाह दी जा सकती है।

    नोट: डायबिटीज की दवा क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल का सेवन बेहतर लाभ के लिए डॉक्टर द्वारा बताये अनुसार करें।

    क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल को स्टोर कैसे करें? (Storage of Curegarden Natural Gluco Balance Capsule)

    डायबिटीज की दवा क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल को नॉर्मल टेम्प्रेचर में स्टोर किया जा सकता है। क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल को बच्चों एवं जानवरों से दूर रखें।

    और पढ़ें : डायबिटीज है? तो ये प्रोटीन शेक हैं सिर्फ आपके लिए

    क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल से जुड़ी खास जानकारी-

    डायबिटीज की दवा क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल के सेवन से पहले निम्नलिखित स्थिति होने पर डॉक्टर से कंसल्ट करें। जैसे:

    • प्रेग्नेंसी एवं ब्रेस्टफीडिंग करवाने वाली महिलाओं को क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल (Curegarden Natural Gluco Balance Capsule) के सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
    • बच्चों के लिए क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल (Curegarden Natural Gluco Balance Capsule) के सेवन से जुड़ी जानकारी अभी तक शेयर नहीं की गई है।

    इन दो स्थितियों के अलावा अगर पेशेंट किसी अन्य हेल्थ कंडिशन की समस्या से पीड़ित हैं, तो डॉक्टर के इसकी जानकारी दें। वहीं अगर आप किसी तरह दवा या हर्बल सप्लिमेंट्स ले रहें हैं, तो इसकी भी जानकारी डॉक्टर को जरूर दें।

    और पढ़ें : Insulin R: जानिए डायबिटीज पेशेंट के लिए इन्सुलिन आर के फायदे और नुकसान

    क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल (Curegarden Natural Gluco Balance Capsule) के साथ-साथ डायबिटीज पेशेंट किन-किन बातों का ध्यान रखें?

    क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल (Curegarden Natural Gluco Balance Capsule) के सेवन के साथ-साथ निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें। जैसे:

    • शरीर का वजन (Weight) संतुलित रखें।
    • मीठे (Sweets) के सेवन से दूरी बनायें।
    • नियमित आधे घंटे टहलें (Walk) या योग (Yoga) या एक्सरसाइज (Workout) करें।
    • ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) समय-समय पर चेक करें।
    • तनाव (Tension) से दूर रहें।
    • तेल-मसाले या प्रोसेस्ड फूड (Processed food) का सेवन ना करें।
    • डायबिटीज की दवाओं (Diabetes medicine) का सेवन समय पर करें।
    • इंसुलिन इंजेक्शन (Insulin injection) समय पर लें।
    • शुगर लेवल बढ़ाने वाले फलों (Fruits) का सेवन न करें।
    • 7 से 9 घंटे की नींद रोजाना लें।

    इन बातों को ध्यान में रखकर ब्लड शुगर लेवल (Blood sugar level) को बैलेंस रखने में मदद मिल सकती है।

    अगर आपको इंसुलिन या फिर टाइप 1 डायबिटीज के बारे में अधिक जानकारी चाहिए, तो आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। बेहतर लाइफस्टाइल, वेट को कंट्रोल कर और पौष्टिक आहार का सेवन (Eating nutritious food) कर आप डायबिटीज के खतरे को कम कर सकते हैं।

    और पढ़ें : डबल डायबिटीज की समस्या के बारे में जानकारी होना है जरूरी, जानिए क्या रखनी चाहिए सावधानी

    डायबिटीज के पेशेंट्स के लिए क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल (Curegarden Natural Gluco Balance Capsule) लाभकारी मानी जाती है, लेकिन तब जब इसे डॉक्टर प्रिस्क्राइब करें। अमेरिकन डायबिटीज असोसिएशन (American Diabetes Association) में पब्लिश्ड रिपोर्ट इस बात की जानकारी दी गई है कि डायबिटीज के मरीज डायबिटीज की दवा के अलावा इंसुलिन का भी इस्तेमाल करते हैं। वहीं नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (NCBI) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार 73 प्रतिशत डायबिटीज पेशेंट इंसुलिन (Insulin) का इस्तेमाल नियमित करते हैं। इसलिए अगर आप डायबिटीज की समस्या से पीड़ित हैं और शुगर लेवल बैलेंस रखने के लिए क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल (Curegarden Natural Gluco Balance Capsule) लेने की सलाह डॉक्टर द्वारा दी गई है, तो इसके डोज का विशेष ध्यान रखें और जितनी डोज प्रिस्क्राइब की गई है, उतनी ही लें। अगर इक्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल (Curegarden Natural Gluco Balance Capsule) लेने के बाद कोई परेशानी महसूस होती है, तो डॉक्टर को जरूर इस बारे में बतायें।

    अगर आप डायबिटीज या क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल (Curegarden Natural Gluco Balance Capsule) ​से जुड़े अपने किसी सवालों का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हैलो स्वास्थ्य के हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।

    डायबिटीज की समस्या होने पर हेल्दी डायट (Healthy diet) फॉलो करना बेहद जरूरी है। डॉक्टर से द्वारा प्रिस्क्राइब्ड ड्रग्स भी समय पर लें और नियमित योगासन करें। योग के फायदे और करने का तरीका जानिए नीचे दिए इस वीडियो लिंक में।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    Sayali Chaudhari

    फार्मेकोलॉजी · Hello Swasthya


    Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 09/12/2021

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement