आर्टिकल में डायबिटीज पेशेंट डेली रूटीन को हेल्दी बनाने के लिए किन-किन बातों का ध्यान यह भी समझेंगे, लेकिन सबसे पहले जान लेते हैं क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल (Curegarden Natural Gluco Balance Capsule) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में।
और पढ़ें : इन्सुलिन कंट्रोल करने का राज छिपा है इन 7 नैचुरल टिप्स में!
क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल (Curegarden Natural Gluco Balance Capsule) क्या है?
क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल डायबिटीज पेशेंट को दी जाने वाली डायबिटीज की दवा है, जो प्रिस्क्राइब्ड ड्रग्स की लिस्ट में शामिल है। हर्बल प्रॉडक्ट्स से तैयार की जाने वाली क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल (Curegarden Natural Gluco Balance Capsule) बढ़े हुए ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने की क्षमता रखता है। हालांकि अगर आप सोच रहें हैं कि क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल (Curegarden Natural Gluco Balance Capsule) डायबिटीज पेशेंट्स के लिए क्यों लाभकारी है, तो इसके बारे में आर्टिकल में आगे समझेंगे।
डायबिटीज की दवा क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल क्यों है लाभकारी? (Benefits of Curegarden Natural Gluco Balance Capsule)

क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल (Curegarden Natural Gluco Balance Capsule) की खास बात ये है कि इसे नैचुरल इंग्रीडिएंट्स जैसे आंवला, हल्दी एवं विजयसार से तैयार की गई दवा है, जो डायबिटीज पेशेंट्स के लिए लाभकारी होते हैं। अब इन नैचुरल प्रॉडक्ट्स के बारे में समझते हैं। जैसे:
आंवला (Gooseberry)- आंवले में मौजूद विटामिन सी, विटामिन ए, फोलिक एसिड, कैल्शियम, पोटैशियम, फास्फोरस, आयरन, कैरोटीन और मैग्नीशियम जैसे अन्य खनिजों की मात्रा ज्यादा होती है। यूएसडीए नैशनल न्यूट्रीएंट्स डेटाबेस (USDA National Nutrient Database) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार 100 ग्राम आंवले में कैलोरी की मात्रा 44 होती है। वहीं इसमें प्रोटीन, खनिज, कार्बोहाइड्रेट और फाइबर के अलावा 80 प्रतिशत से अधिक पानी भी होता है। इसके लाभकारी गुण मुख्य रूप से एंटीऑक्सिडेंट की शक्ति के कारण होते हैं। इन्हीं कारणों से क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल (Curegarden Natural Gluco Balance Capsule) डायबिटीज पेशेंट के लिए लाभकारी बताया गया है। अब डायबिटीज की दवा क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल (Curegarden Natural Gluco Balance Capsule) में मौजूद हल्दी के गुणों को समझें की कोशिश करते हैं।
हल्दी (Turmeric)- नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार हल्दी में एंटीइन्फ्लेमेटरी, एंटीऑक्सिडेंट, एंटीट्यूमर, एंटीसेप्टिक, एंटीवायरल, कार्डियोप्रोटेक्टिव, हेपटोप्रोटेक्टिव और नेफ्रोप्रोटेक्टिव जैसे गुण मौजूद होते हैं, जो सेहत के लिए बेहद लाभकारी माने जाते हैं। हल्दी के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। वहीं हल्दी में मौजूद करक्यूमिन डायबिटीज पेशेंट्स के लिए विशेष लाभकारी होती है। इसलिए भी क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल (Curegarden Natural Gluco Balance Capsule) डायबिटीज पेशेंट के लिए लाभकारी मानी गई है। डायबिटीज की दवा क्यूओरगार्डेन नैचुरल ग्लूको बैलेंस कैप्सूल (Curegarden Natural Gluco Balance Capsule) में विजयसार का भी प्रयोग किया गया है, जिसके बारे में आर्टिकल में आगे समझेंगे।