- फंगल इंफेक्शन जैसे एथलिट’स फुट (Fungal infections, such as athlete’s foot)
- स्प्लिंटर्स (Splinters)
- इनग्रोन टोनेल्स (Ingrown toenails)
- कॉर्न्स (Corns)
- कॉल्स (Callouses)
- प्लांटर वार्ट्स (Plantar warts)
- चिलब्लेन्स (Chilblains)
- हैमरटोज (Hammertoes)
- ड्राय स्किन (Dry skin)
- गठिया (Gout)
- हील में दर्द (Heel pain)
डायबिटीज और एम्प्यूटेशन (Diabetes and Amputation) के बारे में अहम जानकारी मिल गई होगी। डायबिटीज से पीड़ित लोगों में लोअर लिंब एम्प्यूटेशन (Lower limb amputation) का जोखिम बढ़ जाता है। इस रोग से पीड़ित लोगों में घाव और अल्सर जो जल्दी से हील नहीं होता है। यह एम्प्यूटेशन का सबसे सामान्य कारण है। अन्य फैक्टर्स जैसे हाय शुगर लेवल (High Sugar Level) और स्मोकिंग भी पैरों से संबंधित कॉम्प्लीकेशन्स के जोखिम को बढ़ा सकते हैं, जिसमें एम्प्यूटेशन भी शामिल है। लोग अपने पैरों का ध्यान रख कर, ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) को कंट्रोल कर के और पैरों संबंधित इश्यूज का जल्दी उपचार कर के इस समस्या से बच सकते हैं।
इसके साथ ही सही और संतुलित आहार का सेवन करें, नियमित व्यायाम करें और हेल्दी वेट को बनाए रखें। इससे भी एम्प्यूटेशन से बचाव हो सकता है। हाय ब्लड शुगर (High Blood Sugar) और ट्राइग्लिसराइड्स (Triglycerides) भी समय के साथ नर्व डैमेज (Nerve damage,) या न्यूरोपैथी (Neuropathy) का कारण बन सकते हैं। ऐसे में इनसे बचाव भी जरूरी है।

क्या आप जानते हैं कि डायबिटीज को रिवर्स कैसे कर सकते हैं? तो खेलिए यह क्विज!
और पढ़ें: डायबिटीज पेशेंट्स को नहीं डरना चाहिए फ्रूट्स से, इन फलों का जरूर करें सेवन!
सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (Centers for Disease Control and Prevention) के अनुसार डायबिटीज से पीड़ित लगभग साठ से सत्तर प्रतिशत लोगों को एम्प्यूटेशन समस्या होती है और यह शरीर के किसी भी अंग पर हो सकती है। लेकिन, टांगों और पैरों में यह समस्या सबसे सामान्य है। यह तो थी डायबिटीज और एम्प्यूटेशन (Diabetes and Amputation) के बारे में पूरी जानकारी। डायबिटीज का सही उपचार न हो पाने के कारण एम्प्यूटेशन जरूरी है। ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए रोगी को डायबिटीज को कंट्रोल में रखने की सलाह दी जाती है।
डायबिटीज को कंट्रोल में रखने के लिए रोगी के लिए अपनी जीवनशैली को संतुलित रखना बेहद जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से इस बारे में जरूरी पूछें। आप डायबिटीज और एम्प्यूटेशन (Diabetes and Amputation) में बारे में अच्छे से समझ गए होंगे। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब अपने मेडिकल एक्सर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।