और पढ़ें : क्या डायबिटीज से हो सकती है दिल की बीमारी ?
मोटापा कम करके टाइप 2 मधुमेह का उपचार और रोकथाम
टाइप 2 मधुमेह के उपचार और रोकथाम के लिए, मोटापा कम करना पूरी दुनिया में एक प्रमुख लक्ष्य है। मोटापा और मधुमेह दोनों के इलाज के मुख्य उद्देश्य हैं: –
शारीरिक गतिविधि है जरूरी
रक्त शर्करा को कम करने के लिए दवाओं को सेवन के साथ मधुमेह और मोटापे के नए निदान के लिए रोज नियमित रूप से एक्सरसाइज बहुत जरूरी है।
और पढ़ें : टाइप 2 डायबिटीज में एनर्जी रिस्ट्रिक्टेड डायट को फॉलो करने से पहले जान लें इसके बारे में!
वसा और मधुमेह के बीच संबंध
फैटी एसिड लिवर, किडनी और मांसपेशियों के लिए ऊर्जा का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत हैं और लिवर में ट्राइग्लिसराइड्स के उत्पादन में मदद करते हैं। लंबे समय तक उपवास की अवधि में, फैटी एसिड ऊर्जा के स्रोत के रूप में ग्लूकोज की जगह लेते हैं। ये फैटी फ्री एसिड सफेद वसा ऊतक में ट्राइग्लिसराइड्स के रूप में शरीर में जमा होते हैं। फास्टिंग यानि खाली पेट के समय, लिपोलिसिस या वसा के टूटने की प्रक्रिया द्वारा ट्राइग्लिसराइड्स से मुक्त फैटी एसिड निकलते हैं। एक बार मांसपेशियों में इन फैटी एसिड को ऊर्जा छोड़ने के लिए ऑक्सीकरण किया जाता है। इंसुलिन हमारे शरीर में मुख्य हाॅर्मोन में से एक हँ, जो वसा के टूटने को प्रयोग करने योग्य ग्लूकोज को नियंत्रित करता है। जब इंसुलिन रेजिस्टेंस होता है, तो इस नियमन की कमी होती है और परिणामस्वरूप मुक्त फैटी एसिड के स्तर में वृद्धि होती है।
और पढ़ें: डायबिटीज के कारण होने वाले रोग फोरनिजर्स गैंग्रीन के लक्षण और घरेलू उपाय
रिस्क फैक्टर्स
अब सवाल उठता है कि डायबिटीज क्यों होता है? तो इसके होने के कई कारण हो सकते है, जो सभी में अलग-अलग देखे जाते हैं। उनमें में कुछ कारण मुख्य है, जिनमें शामिल हैं:
• वजन बहुत अधिक होना
• शरीर में वसा
• शारीरिक रूप से कम एक्टिव होना
• फैमिली हिस्ट्री
• बढ़ती उम्र भी इसका एक कारण है
• प्री-डायबिटीज की समस्या का होना
और पढ़ें : क्या डायबिटीज पेशेंट्स को पार्किंसन का खतरा हो सकता है, जानिए इस बारे में यहां?