और पढ़ें : डबल डायबिटीज की समस्या के बारे में जानकारी होना है जरूरी, जानिए क्या रखनी चाहिए सावधानी
महिलाओं और बच्चों में फोरनिजर्स गैंग्रीन (fournier gangrene)
महिलाओ की तुलना में फोरनिजर्स गैंग्रीन की समस्या पुरुषों को अधिक होती है, लेकिन यह इंफेक्शन महिलाओं में भी हो सकता है। यह इंफेक्शन योनि में टिश्यू की बाहरी सतह पर होता है जिसे लेबिया(labia) कहा जाता है। सेप्टिक गर्भपात या हिस्टेरेक्टॉमी के बाद भी महिलाओं में फोरनिजर्स गैंग्रीन हो सकता है। बच्चों में फोरनिजर्स गैंग्रीन होना दुर्लभ है, लेकिन कई कारणों से यह समस्या बच्चों को भी हो सकती है। यह कारण हैं जैसे किसी कीड़े के काटने,कोई संक्रमण,स्ट्रांगुलेटेड इनगुइनल हर्निया आदि।
निदान
फोरनिजर्स गैंग्रीन के निदान के लिए डॉक्टर आपकी शारीरिक जांच करेंगे। इसके साथ ही आपके टिश्यू का नमूना भी लिया जायेगा। इसके बाद इस टिश्यू की जांच होगी ताकि पता चल सके कि आपको फोरनिजर्स गैंग्रीन है या कोई और समस्या या इंफेक्शन। इसके साथ ही अन्य टेस्ट भी कराये जा सकते हैं जैसे ब्लड टेस्ट
फोरनिजर्स गैंग्रीन के निदान और अन्य संभावित संभावनाओं के बारे में जानने के लिए आपके इमेजिंग टेस्ट भी कराये जा सकते हैं जैसे:
- एक्स-रे : एक्स-रे से घाव का सही स्थान और इसके फैलने के बारे में पता चल सकता है।
- अल्ट्रासाउंड : अल्ट्रासाउंड से फोरनिजर्स गैंग्रीन और गंभीर सूजन वाले रोग जैसे एपिडिडीमाइटिस या ऑर्काइटिस के बीच में फर्क को जानने के लिए कराया जाता है।
- CT स्कैन
- MRI स्कैन
फोरनिजर्स गैंग्रीन के उपचार
- फोरनिजर्स गैंग्रीन विकार को पहचानना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन, डॉक्टर त्वचा के नीचे के बैक्टीरियल इंफेक्शन के उपचार के लिए कई एंटीबायोटिक दे सकते हैं।
- गंभीर रक्त संक्रमण के मरीजों में रक्त के थक्कों के जमने की संभावना अधिक होती है और एक बार इंफेक्शन नियंत्रित हो जाता है तो थ्रोम्बोसिस के लिए जोखिम को कम करने के लिए दवा की आवश्यकता हो सकती है।
- नष्ट हुए टिश्यू या नष्ट हो रहे टिश्यूस को हटाने के लिए सर्जरी कराई जा सकती है। इसे क्षतशोधन (debridement) कहा जाता है। रोगी को सभी डेड टिश्यू हटवाने और संक्रमण को रोकने के लिए कई सर्जरी कराई जा सकती है।
- यदि यह रोग मधुमेह, शराब का सेवन करने, या अन्य बीमारियों के कारण है, तो उन्हें भी इलाज करने की आवश्यकता होगी।
और पढ़ें: डायबिटीज में फल को लेकर अगर हैं कंफ्यूज तो पढ़ें ये आर्टिकल
फोरनिजर्स गैंग्रीन से बचने के घरेलू उपाय
फोरनिजर्स गैंग्रीन को होने से रोकने या इनके लक्षणों को कम करने के लिए इन तरीको का ध्यान रखना चाहिए:
- अपनी डायबिटीज का ख्याल रखे। अगर आपको डायबिटीज है तो अपने गुप्तांगों को रोजाना जांचें कि उनमें कहीं कोई कट, घाव या इंफेक्शन के निशान तो नहीं हैं। जैसे लालिमा, सूजन या मवाद का निकलना आदि।
- समय-समय पर डॉक्टर से भी जांच कराएं और अपनी ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने की कोशिश करें।
- वजन को कम करें। क्योंकि, वजन के बढ़ने से डायबिटीज का जोखिम भी पड़ता है।
- अगर आप तम्बाकू का सेवन करते हैं, तो उसे छोड़ दें क्योंकि, इससे ब्लड वेसल्स के नष्ट होने की संभावना अधिक होती है।
- अगर आपको कोई घाव है, तो उसे समय-समय पर साफ करें और हमेशा साफ रखें। जब तक वो ठीक न हो जाए।
- फोरनिजर्स गैंग्रीन की समस्या के उपचार के लिए डॉक्टर की सलाह और अन्य उपायों का पूरी तरह से पालन करना अनिवार्य है।
ऊपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें। आपको इस आर्टिकल के माध्यम से फोरनिजर्स गैंग्रीन (fournier gangrene) के बारे में जानकारी मिल गई होगी। अगर मन में अधिक प्रश्न हैं, तो बेहतर होगा कि इस बारे में डॉक्टर से पूछें। आप स्वास्थ्य संबंधी अधिक जानकारी के लिए हैलो स्वास्थ्य की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है, तो हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज में आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं और अन्य लोगों के साथ साझा कर सकते हैं।