और पढ़ें : डायबिटीज के लिए एक्यूपंक्चर थेरिपी, कंट्रोल हो सकती है आपकी बढ़ी हुई शुगर
डायबिटीज और अल्ट्रासोनिक लिपोलिसिस (Diabetes and ultrasonic lipolysis): इन बातों का रखें ध्यान!
अल्ट्रासोनिक लिपोलिसिस करवाने के बाद निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें। जैसे:
- अगर आप एक्सरसाइज (Exercise) करते हैं, तो डॉक्टर से सलाह लेकर फिर एक्सरसाइज करें।
- एल्कोहॉल (Alcohol) या स्मोकिंग (Smoking) से दूर रहें।
- डॉक्टर द्वारा अगर कोई दवा प्रिस्क्राइब (Prescribed medication) की जाती है, तो उनका सेवन समय पर करें।
- आरामदायक कपड़े पहनें।
- वजन ना उठायें।
- रिलैक्स (Relax) करें।
नोट: अल्ट्रासोनिक लिपोलिसिस की जितनी सेशन आपको लेने की सलाह दी गई है, उसे समय-समय पर पूरा करें। वहीं अगर आपको अल्ट्रासोनिक लिपोलिसिस के बाद कोई शारीरिक परेशानी महसूस होती है, तो अपने डॉक्टर से इस बारे में जरूर बात करें।
अगर आप डायबिटीज और अल्ट्रासोनिक लिपोलिसिस (Diabetes and ultrasonic lipolysis) से जुड़ी किसी तरह की कोई जानकारी पाना चाहते हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों का जवाब देंगे। हालांकि अगर आप डायबिटीज की समस्या से परेशान हैं और अल्ट्रासोनिक लिपोलिसिस करवाना चाहते हैं, तो डॉक्टर से कंसल्टेशन के बाद ही आपको अल्ट्रासोनिक लिपोलिसिस करवाना चाहिए। क्योंकि डॉक्टर ब्लड शुगर की समस्या को ध्यान में रखकर अल्ट्रासोनिक लिपोलिसिस करवाने की सलाह दे सकते हैं।
डायबिटीज से जुड़ी आपकी नॉलेज कितनी है सही? अपना स्कोर और सही जवाब जानने के लिए नीचे दिए इस क्विज को खेलिए।