backup og meta

Lamotrigine: लमोट्रिगिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Lamotrigine: लमोट्रिगिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

लमोट्रिगिन का उपयोग किसलिए होता है? (Uses of Lamotrigine)

लमोट्रिगिन का उपयोग किसी अन्य दवा के साथ या अकेले किसी प्रकार के दौरे के उपचार लिए किया जाता है। इसका उपयोग वयस्कों में मूड स्विंग को रोकने के लिए भी किया जा सकता है। लमोट्रिगिन एंटीकॉन्वेलसेंट या एंटीपिलेप्टिक दवा की श्रेणी में आती है। यह मस्तिष्क में कुछ प्राकृतिक पदार्थों के संतुलन को सुधारने का काम करती है।

लमोट्रिगिन का इस्तेमाल कैसे किया जाए? (How to use Lamotrigine)

अपने डॉक्टर द्वारा बताए गए निर्देशों के अनुसार इसकी खुराक को भोजन के बाद लें। इसे पानी के साथ निगलना होगा। इसे पीसे नहीं, क्योंकि यह स्वाद में कड़वी होती है। आपके डॉक्टर ने खुराक के लिए जो निर्देश दिए हो उसका पालन करें। खुराक की मात्रा धीरे-धीरे बढ़ाएं। याद रखें कि हर दिन खुराक नियमित समय पर ही खाएं।

डॉक्टर के परामर्श के बिना इस दवा का इस्तेमाल न करें। दवा का इस्तेमाल अचानक बंद करने से आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। अपने डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार धीरे-धीरे दवा की खुराक कम करें। इसके अलावा, अगर आपने इस दवा को लेना बंद कर दिया है, तो डॉक्टर की सलाह के बिना इसका दोबारा शुरू न करें।

अगर इसके इस्तेमाल से आपकी सेहत में किसी भी तरह के दुष्प्रभाव दिखाई दें तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

लमोट्रिगिन को कैसे स्टोर करें? (How to store Lamotrigine)

लमोट्रिगिन को सीधे प्रकाश और नमी के प्रभाव से बचा कर स्टोर करें। दवा को कभी भी बाथरूम या फ्रीजर में स्टोर ना करें। लमोट्रिगिन के अलग-अलग ब्रांड हो सकते हैं जिनको स्टोर करने का तरीका अलग हो सकता है। स्टोरेज से जुड़े निर्देशों के लिए हमेशा उत्पाद के पैकेज पर दिए निर्देशों को पढ़ना चाहिए। इसके बारे में आप अपने फार्मासिस्ट से भी पूछ सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से, आपको सभी दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखना चाहिए।

जब तक आपको ऐसा करने का निर्देश न दिया जाए तब तक लमोट्रिगिन कभी भी टॉयलेट या किसी खुली नाली में न फेंके। दवा के एक्स्पायर होने के बाद या आवश्यकता ना होने पर ही इसके इस्तेमाल को बंद कर दें।

और पढ़ें: Glimepiride : ग्लिमेपिराइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

[mc4wp_form id=’183492″]

लमोट्रिगिन (Lamotrigine) का उपयोग करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

इसका उपयोग करने से पहले, अपने डॉक्टर को बताएं अगर:

  • आप प्रेग्नेंट हैं या ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि इसका प्रभाव दूध पीने वाले बच्चे में भी देखा जा सकता है।
  • अगर आप कोई अन्य दवा ले रहे हैं। अगर आप काउंटर या किसी भी तरह के हर्बल का इस्तेमाल करते हैं तो इसके बारे में अपने डॉक्टर को बताएं।
  • अगर इसमें मिले किसी पदार्थ से आपको एलर्जी है तो आपने डॉक्टर को बताएं।
  • आपको कोई अन्य बीमारी है तो।
  • अगर आप हार्मोनल गर्भनिरोधक (जन्म नियंत्रण की गोलियां, इंजेक्शन या अंतर्गर्भाशयी उपकरण) या हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (एचआरटी) जैसे महिला हार्मोनल दवाओं का उपयोग कर रहीं हैं। लेमोट्रिगिन का इस्तेमाल करने से पहले निम्न में से कोई भी दवा लें रही हैं या शुरू करने वाली है तो पहले अपने डॉक्टर से इसके बारे में बात करें। अगर महिला हार्मोनल दवा ले रही हैं, तो अपने डॉक्टर को बताएं कि क्या आपको मासिक धर्म की अवधि के बीच कोई रक्तस्राव हुआ है?
  • क्या आपको कभी ऑटोइम्यून बीमारी हुई है या नहीं इसके बारे में डॉक्टर को बताएं। गुर्दे या लिवर की बीमारी होने पर ।
  • अगर आप अपने दांतों का इलाज या किसी तरह की सर्जरी करवा रहे हैं, तो इसके बारे में डॉक्टर या डेंटिस्ट को बताएं।

इस दवा के प्रभाव से आपका शरीर सुस्त हो सकता है। इसलिए दवा का सेवन करने के कुछ समय तक वाहन न चलाएं।

याद रखें कि अगर इस दवा के इस्तेमाल के साथ शराब का सेवन करते हैं तो आपको बहुत ज्यादा नींद आ सकती है।

और पढ़ें: जानिए क्या है ब्रेस्ट मिल्क पंप और कितना सुरक्षित है इसका प्रयोग?

क्या गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान लमोट्रिगिन लेना सुरक्षित है? (Is it safe to take lamotrigine during pregnancy or breastfeeding?)

गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान लमोट्रिगिन का उपयोग कितना जोखिम भरा है इस बारे में अभी तक कोई पर्याप्त अध्ययन नहीं हैं। लमोट्रिगिन को लेने से पहले संभावित लाभ और हानि को तौलने के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श लें। एफडीए (FDA) के अनुसार, लमोट्रिगिन की गर्भावस्था जोखिम श्रेणी सी है।

एफडीए की गर्भावस्था जोखिम श्रेणी निम्नलिखित है :

A = कोई जोखिम नहीं

B = कुछ अध्ययनों में कोई जोखिम नहीं

C = कुछ जोखिम हो सकता है

D = जोखिम होने की अधिक संभावना

X = विरोधाभाषी

N = अज्ञात

लमोट्रिगिन से क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं? (side effects of lamotrigine)

इनमें से कोई भी सबसे आम दुष्प्रभाव के लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर से जांच करवाएं:

लमोट्रिगिन के साइड इफेक्ट्स

इन गंभीर दुष्प्रभावों में से कोई भी होने पर तुरंत चिकित्सा से संपर्क करें:

  • गंभीर एलर्जी प्रतिक्रियाएं (चकत्ते, पित्त, खुजली, सांस लेने में कठिनाई, छाती में जकड़न, मुंह, चेहरे, होंठ या जीभ में सूजन)
  • मासिक धर्म ना आना या मासिक धर्म के समय में बदलाव
  • सीने में दर्द
  • पेशाब करने में कठिनाई
  • दिल की धड़कन कम होना या बढ़ना
  • बुखार, ठंड लगना या लगातार गले में खराश रहना
  • मानसिक स्थिति में बदलाव (जैसे, चिंता, अवसाद, बेचैनी, चिड़चिड़ापन, घबराहट)
  • डार्क यलो कलर का स्टूल
  • लाल,  रूखी या सूजी हुई त्वचा
  • मांसपेशियों में दर्द
  • गंभीर चक्कर आना या पेट दर्द
  • सांस फूलना
  • हाथ, टखने, या पैरों में सूजन
  • योनि में खुजली या डिस्चार्ज 

यहां इसके द्वारा होने वाले साइड इफेक्ट्स की पूरी सूची नहीं है। इसके अन्य दुष्प्रभाव भी हो सकते है। जिसके बारे में आप अपने डॉक्टर से बात कर सकते हैं।

और पढ़ें: Labetalol Hydrochloride : लैबेटालॉल हाइड्रोक्लोराइड क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

कौन सी दवाएं लमोट्रिगिन (lamotrigine) के साथ परस्पर क्रिया कर सकती हैं?

लमोट्रिगिन उन सभी दवाओं के साथ क्रिया कर सकती है जो आपके वर्तमान में ले रहें हैं। जिसकी वजह से आपकी दवा के कार्य करने का तरीका बदल सकता है। किसी भी संभावित दवा के रिएक्शन से बचने के लिए, आपको उन सभी दवाओं की एक सूची बनाकर रखना चाहिए, जिनका आप उपयोग कर रहे हैं, जिनमें डॉक्टर के पर्चे की दवाएं और गैर-पर्चे वाली दवाइयां शामिल हो और इसे अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें।

इस दवा के साथ परस्पर क्रिया करने वाले उत्पाद हैं:

  • कार्बमाजेपिने, यह लमोट्रिगिन के प्रभाव को कम कर सकती है और चक्कर आना, धुंधली दृष्टि जैसे दुष्प्रभावों के जोखिमों को बढ़ा सकती है।
  • वैल्प्रोएट (उदाहरण के लिए, वैल्प्रोइक एसिड, डाइवैलप्रोएक्स सोडियम), क्योंकि यह लैमोट्रीजिन के दुष्प्रभावों के जोखिम को बढ़ा सकता है।
  • हार्मोनल गर्भनिरोधक (जैसे गर्भनिरोधक गोलियां) क्योंकि दोनों दवाओं का असर कम हो सकता है।

क्या भोजन या एल्कोहॉल लमोट्रिगिन (lamotrigine ) के साथ परस्पर क्रिया करते हैं?

लमोट्रिगिन का सेवन आपके भोजन और एल्कोहॉल के साथ क्रिया कर सकता है। यह इंटरैक्शन आपकी स्वास्थ्य स्थिति को खराब कर सकता है। इसलिए आप अपने डॉक्टर को अपनी वर्तमान स्वास्थ्य संबंधित सभी स्थितियों के बारे में जरूर बता दें।

क्या स्वास्थ्य स्थिति लमोट्रिगिन (lamotrigine ) के साथ परस्पर क्रिया कर सकती है?

लमोट्रिगिन का सेवन आपकी स्वास्थ्य स्थिति के साथ क्रिया कर सकता है। यह इंटरैक्शन आपकी स्वास्थ्य स्थिति को खराब कर सकता है। इसलिए आप अपने डॉक्टर को अपनी वर्तमान स्वास्थ्य संबंधित सभी स्थितियों के बारे में जरूर बता दें।

और पढ़ें: Fluoxetine : फ्लुओक्सेटीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

आपातकाल की स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

आपातकाल की स्थिति में, अपने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने निकटतम अस्पताल में जाएं।

कोई खुराक भूलने पर क्या करें?

यदि आप दवा की कोई खुराक भूल गए हैं तो खुराक याद आते ही इसे जल्द से जल्द लें। यदि आपकी अगली खुराक का समय आ गया है, तो छूटी हुई खुराक को रहने दें और अपनी नियमित खुराक निर्धारित समय पर ले लें। दोहरी खुराक न लें।

उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और लमोट्रिगिन से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Lamotrigine. https://www.drugs.com/cdi/lamotrigine.html. Accessed July 26, 2017

Lamotrigine. http://www.webmd.com/drugs/2/drug-4582-7217/lamotrigine-oral/lamotrigine-oral/details. Accessed July 26, 2017

Lamotrigine/ https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a695007.html/ Accessed on 15th March 2021

Lamotrigine 50 mg tablets/https://www.medicines.org.uk/emc/product/4737/smpc#gref/Accessed on 15th March 2021

Current Version

15/03/2021

Pawan Upadhyaya द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr Sharayu Maknikar

Updated by: Manjari Khare


रेलेटेड पोस्ट

प्रेग्नेंसी में मूड स्विंग क्यों होता है?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Dr Sharayu Maknikar


Pawan Upadhyaya द्वारा लिखित · अपडेटेड 15/03/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement