backup og meta

Night Blindness: नाइट ब्लाइंडनेस (रतौंधी) क्या है?

Night Blindness: नाइट ब्लाइंडनेस (रतौंधी) क्या है?

परिभाषा

रतौंधी (Night Blindness) क्या है?

रतौंधी को हम “नाइक्टालोपिया’ (Nyctalopia)’ भी कहते हैं और इसमें आपको साफ देखने में परेशानी हो सकती है। इस बीमारी से ग्रस्त लोगों को कम रोशनी में या फिर अंधेरे में देखने में परेशानी आ सकती है।

रतौंधी होना कितना आम है ?

ये बहुत ही आम समस्या है, ज्यादातर ऐसे लोगों में होती है, जो कम रोशनी में काम करते हैं, जिसकी वजह से आंखें कमजोर हो जाती हैं। इस विषय में किसी भी और जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से जरूर मिलें।

और पढ़ें : Syphilis : सिफिलिस क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय

लक्षण

रतौंधी के क्या लक्षण हो सकते हैं ?

रतौंधी (Night Blindness) का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला लक्षण है रात को सही तरीके से न देख पाना या फिर बहुत ज्यादा रोशनी से अंधेरे में जाने पर साफ न दिखाई देना। रात में स्ट्रीट लाइट में कार चलाने में भी परेशानी आ सकती है।

अपने डॉक्टर से कब मिलें ?

अगर आपको ऊपर दिए गए लक्षणों में से कोई भी परेशानी है, तो अपने डॉक्टर से जरूर मिलें। हर व्यक्ति का शरीर अलग स्थिति में अलग तरीके से व्यवहार करता है। इसलिए अपने शरीर और स्थिति के हिसाब से इलाज के लिए अपने डॉक्टर से जरूर मिलें।

और पढ़ें : आंखों को ड्राई और रेड होने से ऐसे बचाएं

कारण

रतौंधी (Night Blindness) के किन कारणों की वजह से हो सकती है ?

आंखों में पाई जाने वाली रेटिना (Retina) कोशिकाओं में खराबी आने के कारण आपको रतौंधी की समस्या हो सकती है। रेटिना कोशिकाएं हल्की रोशनी में साफ देखने में सहायक होती हैं।

इनमें खराबी के बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे कि :

और पढ़ें : कंप्यूटर पर काम करने से पड़ता है आंख पर प्रेशर, आजमाएं ये टिप्स

खतरों के कारण

रतौंधी (Night Blindness) के खतरे को क्या बढ़ाता है ?

बुजुर्ग लोगों में मोतियाबिंद की परेशानी रहती है, जिसकी वजह से उनमें रतौंधी की समस्या बढ़ सकती है। ऐसे मरीज जिन्हें पैंक्रिअटिक इंसफ्फीसिएन्सी (Pancreatic Insufficiency ) की समस्या है उनमें रतौंधी की आशंका ज्यादा होती है। जिन लोगों को सिस्टिक फाइब्रोसिस (Cystic Fibrosis ) है, उनमें फैट यानि वसा की कमी होती है, जिसकी वजह से विटामिन -ए घुल नहीं पाता। विटामिन -ए की कमी के कारण आपको रतौंधी हो सकती है।

खून में ज्यादा शक्कर (Glucose) होने पर भी आंखों समस्या आ सकती है और रतौंधी होती है ।

और पढ़ें : घर पर आंखों की देखभाल कैसे करें? अपनाएं ये टिप्स

जांच और इलाज

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सा परामर्श का विकल्प नहीं है इसलिए अपनी स्थिति और शरीर के अनुसार इलाज के लिए अपने डॉक्टर से जरूर मिलें।

रतौंधी (Night Blindness) की जांच कैसे की जा सकती है ?

आपके डॉक्टर आपकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री चेक करेंगे और साथ ही आपके खून की जांच भी करवाई जा सकती है जिससे कि खून में शक्कर (Glucose) या फिर विटामिन -ए की मात्रा पता लगाई जा सके।

और पढ़ें : विटामिन-ई की कमी को न करें नजरअंदाज, डायट में शामिल करें ये चीजें

रतौंधी (Night Blindness) का इलाज कैसे किया जा सकता है ?

लेन्स या फिर सही पावर के चश्में की मदद से रतौंधी का इलाज किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि अलग -अलग स्थितियों में इलाज किस प्रकार किया जा सकता है :

कैटरेक्ट : अगर आपकी आंखों के लेंस पर बादल जैसा या फिर रुई के जैसा पर्दा है, तो उसे कैटरेक्ट या फिर मोतियाबिंद कहा जाता है। सर्जरी की मदद से डॉक्टर इसे हटाकर आर्टिफीसियल लेंस लगाते हैं जिससे कि समस्या और अधिक न बढ़े। अगर आपकी रतौंधी का कारण कैटरेक्ट है तो सर्जरी के बाद आप पूरी तरह रतौंधी से छुटकारा पा सकते हैं।

विटामिन -ए की कमी : अगर आपके शरीर में विटामिन-ए की मात्रा कम है, तो डॉक्टर आपको विटामिन -ए लेने की सलाह देंगे।

जेनेटिक खराबी : इस कारण की वजह से होने वाली रतौंधी का इलाज संभव नहीं है, क्योंकि इसमें रेटिना में बनने वाला पिग्मेंट बनेगा ही नहीं जिससे रतौंधी हमेशा के लिए रहेगी। जिन लोगों को ऐसी समस्या है उन्हें रात में गाड़ी नहीं चलानी चाहिए। ऐसी समस्या किसी लेंस या चश्मे की मदद से ठीक भी नहीं की जा सकती।

और पढ़ें : गर्भधारण के दौरान लेना चाहिए ये 8 ​विटामिन

जीवनशैली में बदलाव और घरेलू उपाय

अगर आपकी रतौंधी का कारण जेनेटिक है तो इसे अशर सिंड्रोम (Usher Syndrome) कहेंगे। स्वास्थ्यवर्धक और पौष्टिक खाना खाने से और खून में शक्कर की मात्रा पर नियंत्रण रखने से आप रतौंधी को कम कर सकते हैं।

एंटी -ऑक्सीडेंट लें साथ ही विटामिन -ए युक्त भोजन करें इससे भी रतौंधी कम की जा सकती है।

नारंगी रंग के फलों ( जैसे कि खरबूजा , गाजर , कद्दू या आम ) में विटामिन -ए की मात्रा बहुत अधिक होती है इनके सेवन से भी आप रतौंधी पर नियंत्रण पा सकते हैं।

और पढ़ें : Vitamin B6 (Pyridoxine) : विटामिन बी 6 (पाइरिडोक्सिन) क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

इन चीजों में भी विटामिन -ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है :

इसके अलावा अगर आपको रतौंधी है तो खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए रात को ड्राइव न करें। ज्यादा चमकदार रोशनी में जाने से पहले चश्मा या फिर हैट पहनें इससे जब आप वापस अंधेरे में या फिर हल्की रोशनी में जाएंगे तो आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी। इसके अलावा आप निम्न चीजें भी खाएं :

सुखी खुबानी

खुबानी में विटामिन ए भरपूर मात्रा में होता है। एक खुबानी के 10 वें भाग में 63 एम सी जी विटामिन ए होता है। खुबानी विटामिन ए का एक टेस्टी डोज है। साथ ही ये फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है। खुबानी में चीनी और कैलोरी ज्यादा होती है तो इसे अधिक मात्रा में खाना सेहत के लिए अच्छा नहीं है। 

गाजर 

गाजर में काफी मात्रा में बीटा केरोटिन होता है। आधा कप कच्ची गाजर में विटामिन ए का 459 एमसीजी और डीवी का 184 प्रतिशत होता है। गाजर का इस्तेमाल सलाद में या स्नैक्स की तरह आराम से कर सकते हैं। गाजर में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है इसलिए यह कॉन्स्टिपेशन की समस्या भी दूर करती है। 

ब्रोकली 

ब्रोकली में विटामिन ए होने के साथ -साथ और भी कई पोषक तत्व होते हैं। आधा कप ब्रोकली विटामिन ए का  60 एमसीजी प्रदान करती है, जो किसी व्यक्ति के डीवी का 24 प्रतिशत है। ब्रोकली में कैलोरी भी कम होती है साथ ही ये विटामिन सी की भी अच्छी स्त्रोत है। 

हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई मेडकल सलाह नहीं दे रहा है। अगर आप रतौंधी (Night Blindness) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Eyesight: Night Blindness (Nyctalopia)/ https://my.clevelandclinic.org/health/symptoms/10118-eyesight-night-blindness-nyctalopia /Accessed 08/01/2021

Shedding Light on Night Blindness/ https://www.aao.org/eye-health/news/shedding-light-on-night-blindness/Accessed 08/01/2021

Reversible night blindness /A reminder of the increasing importance of vitamin A deficiency in the developed world https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3880510/ Accessed 08/01/2021

Night Blindness/https://www.rpbusa.org/rpb/resources-and-advocacy/resources/rpb-vision-resources/reinitis-pigmentosa/Accessed 08/01/2021

Night Blindness/http://www.journalofoptometry.org/en-reversible-night-blindness-a-articulo-S1888429613000034/Accessed 08/01/2021

 

Current Version

08/01/2021

Suniti Tripathy द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr Sharayu Maknikar

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

Cavernous Sinus Thrombosis : कैवर्नस साइनस थ्रोम्बोसिस क्या है?

शराब न पीने से भी हो सकती है नॉन एल्कोहॉलिक फैटी लिवर डिजीज


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Dr Sharayu Maknikar


Suniti Tripathy द्वारा लिखित · अपडेटेड 08/01/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement