क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
अमीनो एसिड प्रोफाइल एक टेस्ट है, जिसका उपयोग शरीर में अमीनों एसिड की जांच करके अमीनो एसिड में मेटाबॉलिज्म की असामान्यताओं का निदान करने के लिए किया जाता है। अमीनो एसिड ऐसा पदार्थ है जो आपके शरीर में प्रोटीन, हार्मोन, न्यूक्लिक एसिड बनाता है। इसके अलावा यह न्यूरोट्रांसमीटर और एंजाइम्स के रूप में काम करते हैं। अमीनों एसिड आपके रोज़मर्रा के भोजन से अवशोषित किया जाता है। आपके शरीर में प्रवेश करने के बाद यह दूसरे अमीनो एसिड्स में बदल जाते हैं। आठ तरह के अमीनो एसिड होते हैं जिन्हें आपका शरीर सिंथेसाइज नहीं कर पाता। ये आठ प्रकार के अमीनो एसिड आपकी डेली डायट में होने चाहिए।
यदि अमीनो एसिड के मेटाबॉलिज्म या उसे ले जाने की प्रक्रिया में कोई खराबी होती है, तो अमीनो एसिड ब्लड या यूरिन या दोनों में होगा। अमीनो एसिड से जुड़ी बीमारियों के परिणाम बहुत सामान्य या गंभीर हो सकते हैं (मानसिक विकास में बाधा, विकास में देरी आदि)।
अमीनो एसिड के असामान्य मेटाबॉलिज्म से जुड़ी बीमारियां फेनिलकेटो यूरिया सिरप यूरीन डिसीज रोग (एमएसयूडी), होमोसिस्टिन यूरिनरी और सिस्टिक फाइब्रोसिस हैं।
डॉक्टर यह टेस्ट करता है, यदि उसे संदेह होता है कि :
अमीनो एसिड प्रोफाइल में ये सारे टेस्ट शामिल होते हैं:
और पढ़ें: विटामिन-ई की कमी को न करें नजरअंदाज, डायट में शामिल करें ये चीजें
इस टेस्ट से पहले इससे संबंधित एहतियात और क्या सावधानी बरतनी है इसे समझना ज़रूरी है। यदि आपके मन में कोई प्रश्न है, तो अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
और पढ़ें : टेस्टिक्युलर बायोप्सी क्या है?
टेस्ट से पहले डॉक्टर आपसे पूछेगा आपके-
ब्लड सैंपल देने से पहले आपको आमतौर पर 12 घंटे पहले ही खाना-पीना बंद करना होता है।
आपको छोटी बांह के कपड़े पहने चाहिए ताकि नर्स को आपकी बांह से ब्लड सैंपल लेने में आसानी हो।
टेस्ट के लिए 12 घंटे फास्ट के बाद आपके शरीर में से 7 मिलीलीटर ब्लड लिया जाता है।
इस टेस्ट को करने के लिए डॉक्टर–
यदि टेस्ट यूरीन सैंपल से किया जाना है तो विशेषज्ञ आपको सुबह उठने के बाद पहले यूरीन का सैंपल लाने के लिए कहेंगे।
डॉक्टर या नर्स टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल ले लेते हैं। इसमें आपको कितना दर्द होगा यह नर्स के अनुभव, आपकी नसों की स्थिति और दर्द के प्रति आप कितने संवदेनशील है इस बात पर निर्भर करती है।
टेस्ट के बाद सुई लगाने वाली जगह पर पट्टी लगाकर उसपर दबाव देना होता है ताकि ब्लीडिंग रुक जाए। टेस्ट के बाद आप अपनी सामान्य दिनचर्या शुरू कर सकते हैं।
अमीनो एसिड प्रोफाइल टेस्ट से जुड़े किसी सवाल और इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए, कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
और पढ़ें: Intestinal obstruction: इंटेस्टाइनलऑबस्ट्रक्शन क्या है ?
सामान्य परिणाम
अलग-अलग अमीनो एसिड के लिए सामान्य वैल्यू अलग-अलग होती है और सिर्फ बेहद असामान्य परिणाम ही जेनेटिक कोरोबोर्शन के बिना जेनेटिक डायग्नोस यानी निदान दे सकते हैं।
व्यस्कों की तुलना में नवजात शिशु और बच्चों में अमीनो एसिड का स्तर अधिक होता है।
असामान्य परिणाम
रक्त में अमीनो एसिड आने का कारण हो सकते हैं-
यूरीन में अमीनो एसिड का स्तर डिसीज स्पेसिक यूरिनरी अमीनो एसिड्स (जैसे- यूरिनरी सिस्टिन, यरिनरी होमोसिस्टिन) के कारण बढ़ सकता है।
अमीनो एसिड का कॉन्सन्ट्रेशन इन कारणों से कम हो सकता है:
सटीक निदान के लिए डॉक्टर को क्लिनिकल एग्जामिनेशन के साथ ही दूसरे टेस्ट भी करने चाहिए। निदान कितना सटीक है जानने के लिए आपको अपने परिणाम के बाद डॉक्टर या विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए
सभी लैब और अस्पताल के आधार पर अमीनो एलिड प्रोफाइल की सामान्य सीमा अलग-अलग हो सकती है। परीक्षण परिणाम से जुड़े किसी भी सवाल के लिए कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
हैलो हेल्थ ग्रुप किसी तरह की चिकित्सा सलाह, निदान और उपचार प्रदान नहीं करता है।
हम आशा करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। हैलो हेल्थ के इस आर्टिकल में अमीनो एसिड प्रोफाइल से जुड़ी ज्यादातर जानकारियां देने की कोशिश की है, जो आपके काफी काम आ सकती हैं। अगर आपको ऊपर बताई गई कोई सी भी शारीरिक समस्या है तो आपका चिकित्सक आपको अमीनो एसिड प्रोफाइल टेस्ट रिकमेंड कर सकता है। अमीनो एसिड प्रोफाइल से जुड़ी यदि आप अन्य जानकारी चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट कर पूछ सकते हैं। आपको हमारा लेख कैसा लगा यह भी आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Ferri, Fred. Ferri’s Netter Patient Advisor. Philadelphia, PA: Saunders / Elsevier, 2012. Print edition. Page 3.
Porter, Robert. Kaplan Justin. Homeier Barbara. The Merck manual home health handbook. New Jersey: John Wiley & Sons, Inc, 2009. Print edition. Page 406.
https://neurology.testcatalog.org/show/AAQP Accessed September 24, 2019
https://www.nal.usda.gov/fnic/protein-and-amino-acids Accessed September 24, 2019
https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK234922/ Accessed September 24, 2019