के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी · डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist
अनायन गैप टेस्ट (Anion Gap) सेल्स या कोशिकाओं के बाहरी हिस्से में कैटायन्स (CATIONS-पोसिटिव चार्ज आयन) और अनायन्स (ANIONS-नेगेटिव चार्ज आयन) के बीच का अंतर होता है । इस अंतर को प्रयोगशाला में मापा जाता है। (उदाहरण के लिए, AG = [Na + + K +] – [Cl- + HCO3-])। यदि यह अंतर बहुत अधिक या बहुत कम होता है तो यह लंग्स, किडनी और दूसरे ऑर्गन डिसऑर्डर का इशारा करता है।
अनायन गैप टेस्ट अन्य रक्त परीक्षण के परिणामों पर आधारित है जिसे इलेक्ट्रोलाइट पैनल कहा जाता है। इलेक्ट्रोलाइट वो मिनिरल्स होते हैं जो शरीर में दूसरे केमिकल्स को कंट्रोल करने का काम करते हैं।
डॉक्टरों को ये कैलकुलेशन आपके इंफैक्शन को समझने में मदद करता है जो लैक्टिक एसिड के जमा होने के कारण होता है ।
जैसे, मेटाबोलिज्म एसिडोसिस (metabolism acidosis), इस स्थिति में रक्त की कमी के कारण सदमे की शिकायत, या सांस लेने में कठिनाई जैसे कॉम्प्लिकेशन सामने आते है।
इसके साथ साथ डायबिटीज की कॉम्प्लिकेशन के कारण, रक्त में कीटोन्स जमा हो जाते है । इस स्थिति को कंट्रोल और ब्लड के पीएच(pH) लेवल को बैलेंस करने के लिए ये टेस्ट बाइकार्बोनेट की मात्रा को दर्शाता है।
ये टेस्ट रक्त में क्षार या एसिडोसिस डिसऑर्डर से जूझ रहे रोगियों के अनायन गैप टेस्ट को कैलकुलेट करने के लिए किया जाता है । टेस्ट के द्वारा गड़बड़ी का पता और उसे निर्धारित किया जाता है । इसका उपयोग एसिड-डे डिसऑर्डर के क्योर और मॉनिटरिंग के लिए भी किया जाता है ।
यह टेस्ट बल्ड में इलेक्ट्रोलाइट इमबैलेंस और बहुत ज्यादा या कम एसिड का पता लगाने के लिए भी किया जाता है। ब्लड में बहुत ज्यादा एसिड होने को एसिडोसिस कहते हैं। यदि ब्लड में एसिड बहुत कम होता है तो इसे एल्कालोसिस कहते हैं।
डॉक्टर इस टेस्ट का उपयोग निम्नलिखित बीमारियों का पता लगाने के लिए करते हैं:
और पढ़ें : Nonstress Test (NST): नॉन स्ट्रेस टेस्ट क्या है?
ये कुछ प्रमुख बिंदु आपके टेस्ट रिजल्ट को प्रभावित कर सकते है:
और पढ़ें : Exhaled Nitric Oxide Test: एक्सहेल्ड नाइट्रिक ऑक्साइड टेस्ट क्या है?
यह महत्वपूर्ण है कि आप सर्जरी को कराने से पहले चेतावनी और सावधानियों को समझ लें। यदि आपके मन मे कोई सवाल हैं, तो कृपया अधिक जानकारी और निर्देशों के लिए अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
डॉक्टर टेस्ट प्रोसेस को एक्सप्लेन करेगा। एग्लूटीनिन परीक्षण एक ब्लड टेस्ट है। टेस्ट से पहले आपको किसी विशेष तैयारी की जरूरत नहीं है और ना ही ब्लड सम्पले देने के दौरान फास्टिंग या उपवास करने की जरूरत है। अगर आपको नर्वसनेस फील हो रही है तो इस बारे में डॉक्टर को जरूर बताएं। डॉक्टर आपको एक्सप्लेन करेगा कि टेस्ट से घबराने की जरूरत नहीं है। बेहतर होगा कि टेस्ट के वक्त टाइट कपड़े न पहनें।आपको हाफ शर्ट या फिर टी शर्ट पहननी चाहिए ताकि नर्स आसानी से आपकी बांह से खून ले सके।
टेस्ट के दौरान डॉक्टर:
डॉक्टर या नर्स परीक्षण के लिए रक्त लेंगे। टेस्ट के दौरान दर्द कितना होगा ये नर्सों की कुशलता और आपकी नसों की स्थिति, संवेदनशीलता पर निर्भर करेगा ।
रक्त लेने के बाद, खून के बहाव को रोकने के लिए इंजेक्ट साइड पे बैंडेज लगाने की जरूरत होगी साथ ही उसे हल्के से दबाए रखने की भी । टेस्ट के बाद आप अपने रोजाना कार्य कर सकते है । जिस स्थान से खून लिया गया है, अगर आपको वहां पर बाद में अधिक दर्द या फिर सूजन का एहसास हो तो इस बारे में डॉक्टर को जरूर जानकारी दें।
यदि आपके मन मे अनायन गैप टेस्ट को लेकर कोई सवाल है तो कृपया निर्देशों को बेहतर ढंग से समझने के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें। हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें : Hepatitis A Virus Test: हेपेटाइटिस-ए वायरस टेस्ट क्या है?
नार्मल रिजल्ट
16 ± 4 mEq / L (यदि गणना में पोटेशियम का उपयोग किया जाता है)
12 ± 4 mEq / L (यदि गणना में पोटेशियम का प्रयोग नहीं किया जाता है)
असामान्य रूप से बढ़ता परिणाम:
असामान्य रूप से कम होने वाला परिणाम:
अलग अलग लैब्स और अस्पताल के आधार पर, अनायन गैप के लिए नार्मल रेंज में बदलाव हो सकयर है । कृपया टेस्ट संबंधी सवालों के लिए अपने डॉक्टर से सलाह करे।
हम आशा करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। हैलो हेल्थ ग्रुप के इस आर्टिकल में अनायन गैप टेस्ट से जुड़ी ज्यादातर जानकारियां देने की कोशिश की है, जो आपके काफी काम आ सकती हैं। अगर आपमें ऊपर बताए कोई लक्षण नजर आते हैं तो डॉक्टर आपको यह टेस्ट लिख सकता है। अनायन गैप टेस्ट से जुड़ी यदि आप अन्य जानकारी चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट कर पूछ सकते हैं। आपको हमारा यह लेख कैसा लगा यह भी आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं।
उपरोक्त दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से जरूर पूछें।
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।