खिड़की से बाहर सड़कों, गलियों में देखना और सोचना कि आखिर कब हम घर से बाहर खुली हवा में घूम पाएंगे, दोस्तों से मिल पाएंगे, वो जो ट्रिप प्लान की थी, वो कब पूरी कर पाएंगे? गर्मियों की छुट्टियां आने वाली हैं, क्या घरवालों के साथ मनाली जा पाएंगे? अधिकतर लोगों के दिमाग में यह सभी बातें घूम रही होंगी, शायद आप भी उन्हीं लोगों में से एक हों जो यह सभी बातें सोच-सोचकर परेशान हुए जा रहे हैं। क्योंकि, मनुष्य की प्रवृति ही ऐसी है, उसे जिस काम से रोका जाए, वो काम करने के लिए उसका मन सामान्य से भी ज्यादा करने लगता है। लेकिन, आपको कोरोना वायरस के इंफेक्शन SARS-CoV-2 के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से घर में रहकर उदास होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कोविड-19 में वर्चुअल रियलिटी वीडियो (Virtual Reality Videos) आपकी मदद करेगा।