backup og meta

Lungwort: लंगवॉर्ट क्या है?

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr Sharayu Maknikar


Sunil Kumar द्वारा लिखित · अपडेटेड 23/02/2021

Lungwort: लंगवॉर्ट क्या है?

परिचय

लंगवॉर्ट (Lungwort) क्या है?

लंगवॉर्ट एक यूरोपीय औषधिय पौधा है। यह बोरेज (borage) प्रजाति के पौधों (नीले फूलों और रायेदार पत्तियों वाले पौधों की नस्ल) से संबंध रखता है। इसकी पत्तियों पर सफेद धब्बे होते हैं। इसके फूल गुलाबी होते हैं, जो पौधे की उम्र बढ़ने के साथ नीले रंग में तब्दील हो जाते हैं। इसका फैमिली नाम Borages है।

उपयोग

लंगवॉर्ट (Uses of Lungwort) का इस्तेमाल किस लिए होता है?

लंगवॉर्ट का इस्तेमाल निम्नलिखित समस्याओं के इलाज या इनसे राहत पाने के लिए होता है:

कुछ लोग घाव को भरने के लिए लंगवॉर्ट को सीधे ही त्वचा पर लगाते हैं। इन समस्याओं में लंगवॉर्ट की प्रभाविकता का आंकलन करने के लिए अतिरिक्त अध्ययनों की जरूरत है।

यह कैसे कार्य करता है?

यह औषधि कैसे कार्य करती है, इस संदर्भ में पर्याप्त शोध उपलब्ध नहीं हैं। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने हर्बलिस्ट या डॉक्टर से सलाह लें।

और पढ़ें: किडनी डैमेज होने के कारण और 8 संकेत

सावधानियां और चेतावनी

लंगवॉर्ट (Lungwort) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

निम्नलिखित परिस्थितियों में इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर या हर्बलिस्ट से सलाह लें:

  • यदि आप प्रेग्नेंट या ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं। दोनों ही स्थितियों में सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही दवा खानी चाहिए।
  • यदि आप अन्य दवाइयां ले रही हैं। इसमें डॉक्टर की लिखी हुई और गैर लिखी हुई दवाइयां शामिल हैं, जो मार्केट में बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के खरीद के लिए उपलब्ध हैं।
  • यदि आपको लंगवॉर्ट के किसी पदार्थ से एलर्जी है या अन्य दवा या औषधि से एलर्जी है।
  • यदि आपको कोई बीमारी, डिसऑर्डर या कोई अन्य मेडिकल कंडिशन है।
  • यदि आपको फूड, डाई, प्रिजर्वेटिव्स या जानवरों से अन्य प्रकार की एलर्जी है।
  • अन्य दवाइयों के मुकाबले औषधियों के संबंध में रेग्युलेटरी नियम अधिक सख्त नहीं हैं। इनकी सुरक्षा का आंकलन करने के लिए अतिरिक्त अध्ययनों की आवश्यकता है। लंगवॉर्ट का इस्तेमाल करने से पहले इसके खतरों की तुलना इसके फायदों से जरूर की जानी चाहिए। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने हर्बलिस्ट या डॉक्टर से सलाह लें।

    और पढ़ें: पैसिव स्मोकिंग क्यों घातक है ?

    लंगवॉर्ट (Lungwort) कितना सुरक्षित है?

    प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग: प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग में लंगवॉर्ट कितना सुरक्षित है, इस संबंध में पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं है। सुरक्षा की दृष्टि से इस दौरान इसका सेवन न करें।

    साइड इफेक्ट्स

    लंगवॉर्ट (Lungwort Side effects) से मुझे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

    लंगवॉर्ट का सेवन करने से गंभीर साइड इफेक्ट्स के संबंध में सीमित सुबूत मौजूद हैं। लंबे वक्त तक ब्लीडिंग, पेट खराब और त्वचा में सूजन जैसे साइड इफेक्ट्स लंगवॉर्ट से हो सकते हैं। हालांकि, हर व्यक्ति को यह साइड इफेक्ट्स नहीं होता है। उपरोक्त दुष्प्रभाव के अलावा भी लंगवॉर्ट के कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जिन्हें ऊपर सूचीबद्ध नहीं किया गया है। यदि आप इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं तो अपने डॉक्टर या हर्बलिस्ट से सलाह लें।

    और पढ़ें: हर्बल सिगरेट क्या है, जानें इसके संभावित नुकसान

    इंटरैक्शन

    लंगवॉर्ट (Lungwort Reactions) से मुझे क्या रिएक्शन हो सकते हैं?

    लंगवॉर्ट आपकी मौजूदा दवाइयों के साथ रिएक्शन कर सकता है या दवा का कार्य करने का तरीका परिवर्तित हो सकता है। इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर या हर्बलिस्ट से संपर्क करें।

    निम्नलिखित दवाइयों के साथ लंगवॉर्ट का सेवन करने से ब्लीडिंग और ब्रशिंग (bruising) का खतरा बढ़ जाता है:

  • एमिनोसालिसालिक एसिड (Aminosalicylic acid)
  • एंटीथ्रोम्बिन III (Antithrombin III)
  • एस्प्रिन (Aspirin)
  • हेपारिन (Heparin)
  • एनोक्सापारिन (Enoxaparin)
  • कोलाइन सेलिकलेट (Choline salicylate)
  • डेनापेरॉइड (Danaparoid)
  • साल्सालेट (Salsalate)
  • डोसेज

    उपरोक्त जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं हो सकती। इसका इस्तेमाल करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर या हर्बलिस्ट से सलाह लें।

    और पढ़ें: किडनी डैमेज होने के कारण और 8 संकेत

    लंगवॉर्ट (Lungwort) की सामान्य डोज क्या है?

    • इनफ्यूजन: एक चम्मच लंगवॉर्ट को एक कप गर्म पानी में प्रति दिन लें।
    • डिकोशन : ऊपर बताई गए समान मात्रा में इसका डोज लें लेकिन, कुछ अधिक मिनटों तक उबालें। प्रतिदिन एक कप लें।
    • जूस: एक चम्मच दिन में तीन बार शहद के साथ।
    • पाउडर: एक चम्मच दिन में तीन बार दूध के साथ।

    हर मरीज के मामले में औषधियों का डोज अलग हो सकता है। जो डोज आप ले रहे हैं वो आपकी उम्र, हेल्थ और दूसरे अन्य कारकों पर निर्भर करता है। औषधियां हमेशा ही सुरक्षित नहीं होती हैं। लंगवॉर्ट के उपयुक्त डोज के लिए अपने डॉक्टर या हर्बलिस्ट से सलाह लें।

    लंगवॉर्ट किन रूपों में आता है?

    लंगवॉर्ट निम्नलिखित रूपों में आता है:

    • इनफ्यूजन (Infusion)
    • डेकोशन (Decoction)
    • जूस
    • पाउडर
    • ताजा पत्तियां
    • सूखी पत्तियां
    • घोल
    • सिरप
    • चाय

    यदि आपको इन दिए गए चीजों से आपको किसी प्रकार की एलर्जी है, तो इसके सेवन से  बचें। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    Dr Sharayu Maknikar


    Sunil Kumar द्वारा लिखित · अपडेटेड 23/02/2021

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement