और पढ़ें: डायबिटीज की दवा दिला सकती है स्मोकिंग से छुटकारा
हर्बल सिगरेट (Herbal Cigarette) को लेकर क्यों बरतनी चाहिए सावधानी
जैसे कि हमने हर्बल सिगरेट (Herbal Cigarette) से होने वाले नुकसान के बारे में बताया, लेकिन इसके लेबल पर किसी तरह की कोई चेतावनी नहीं लिखी रहती है। सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम के अनुसार सिगरेट के लेबल पर बिना चेतावनी के इसे बेचना अपराध है। हर्बल सिगरेट भी हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। रिपोर्ट्स की मानें तो कई हर्बल सिगरेट (Herbal Cigarette) तो साधारण सिगरेट से भी ज्यादा हानिकारक होती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें तंबाकू नहीं होता है। बहुत सारे लोगों में इसे लेकर गलतफहमी होती है कि यह स्वास्थ्य के लिए अच्छी होती है, लेकिन ऐसा नहीं है। बहुत सारे युवा हर्बल और ई सिगरेट की तरफ जाते हैं जिससे वह बाद में असल सिगरेट को ट्राय करने के लिए इच्छुक हो जाते हैं। इसलिए अपने बच्चों से स्मोकिंग के दुष्परिणामों को लेकर बात करते रहे।
फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) के अनुसार, हर्बल सिगरेट (Herbal Cigarette) तंबाकू के धुएं में पाए जाने वाले तार और कार्बन मोनोऑक्साइड सहित कई विषों का उत्पादन करती हैं। इसे देखते हुए अप्रैल 2000 में आयोग ने हर्बल सिगरेट के निर्माताओं को इसके पैकेट पर चेतावनी जोड़ने का आदेश दिया था।
और पढ़ें: यदि आप धूम्रपान बंद कर देते हैं तो जानें स्मोकिंग कैलक्युलेटर से कितने पैसे बचा सकते हैं
हर्बल सिगरेट (Herbal Cigarette) से होने वाले खतरे
साधारण सिगरेट की तुलना में निकोटिन फ्री सिगरेट सुरक्षित नहीं होती हैं। कोई भी सिगरेट चाहे वो तंबाकू से बनी हो या हर्ब से उसमें तार और कार्बन मोनोऑक्साइड (Carbon monoxide) होता ही है। इन केमिकल कंपाउंड को स्मोक करने से कई गंभीर बीमारियां होने का खतरा रहता है। तंबाकू सिगरेट की तरह ही हर्बल सिगरेट भी हृदय रोग होने के खतरे को बढ़ाती हैं। इसे पीने से सांस संबंधित परेशानियां और ब्रेन डैमेज (Brain damage) होने की संभावना रहती है। हर्बल सिगरेट को पीने से निम्नलिखित परेशानियां हो सकती हैं:
- ब्रेन डैमेज (Brain damage)
- हृदय रोग (Heart disease)
- सिरदर्द (Headaches)
- पेट खराब (Upset stomach)
- सांस लेने में दिक्कत होना (Breathing problems)
- फेफड़े, एसोफैगल और मुंह में कैंसर होना (Lung, esophageal and mouth cancers)
कुछ लोगों को इसमें इस्तेमाल होने वाली किसी हर्ब से भी एलर्जी हो सकती है। हर्बल सिगरेट (Herbal Cigarette) के लेबल पर लिखा रहता है कि इनका इस्तेमाल करके स्मोकिंग की लत से छुटकारा पाया जा सकता है। हालांकि ऐसा कुछ नहीं है। कोई भी इंसान स्मोक करके स्मोकिंग की लत को नहीं छोड़ सकता। इस उत्पाद को लेकर दावा किया जाता है कि ये पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि इसमें निकोटीन (Nicotine) नहीं है। हालांकि इसमें कई ऐसे रसायन हैं जिनसे कैंसर (Cancer) होने की संभावना अधिक रहती है।
स्मोकिंग (Smoking) से हेल्थ को होने वाले नुकसान एक नहीं, बल्कि काई हैं और इससे शारीरिक या मानसिक लाभ एक भी नहीं मिलता है। रिसर्च रिपोर्ट्स के अनुसार तंबाकू में जहरीले केमिकल्स मौजूद होते हैं। इससे कैंसर (Cancer), सांस संबंधी परेशानी (Breathing problem), पेट से जुड़ी समस्या, हार्ट प्रॉब्लम (Heart problem), लकवा, गैंग्रीन, बर्जर्स डिसीज जैसी कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए स्मोकिंग (Smoking) या हर्बल स्मोकिंग (Herbal smoking) की लत से दूर रहें और खुद को स्वस्थ रखें।