backup og meta

चिचिण्डा के फायदे एवं नुकसान - Health Benefits of Snake Gourd (Chinchida)

चिचिण्डा के फायदे एवं नुकसान - Health Benefits of Snake Gourd (Chinchida)

परिचय

चिचिण्डा (Snake Gourd) क्या है?

चिचिण्डा (स्नेक गोर्ड) एक बेल है, जो अपने फल के लिए जाना जाता है। इस पर एक लंबा फल लगता है, जिसे सब्जी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। औषधीय गुणों से भरपूर होने के कारण, इसका इस्तेमाल दवा के रूप में भी किया जाता है। यह चिचौंडा (Chichonda), चिंचिडा (Chinchida), स्नेक गॉर्ड (Snake gourd), क्लब गोर्ड (Club gourd) आदि के नाम से जाना जाता है। इसका वानस्पतिक नाम ट्रिकोसैन्थीज ऐन्गुइना (Trichosanthes anguina Linn) है। यह कुरबिटेसिए परिवार (Cucurbitaceae) से ताल्लुक रखता है।

इसकी पत्तियां दिल के आकार की होती हैं। इस पौधे पर सफेद रंग के सुंदर और चमकदार फूल लगते हैं, जो रात में ओपन होते हैं। यह दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के व्यंजनों में सबसे लोकप्रिय है। इसकी पत्तियों का साग बनाकर खाया जाता है। यह दक्षिण भारत की एक लोकप्रिय सब्जी है।

आयुर्वेद में इस पौधे को कब्ज, त्वचा रोग, जलन, मधुमेह, एनोरेक्सिया, पेट फूलना, बुखार और सामान्य कमजोरी के लिए फायदेमंद बताया गया है। ये विटामिन ए, बी और सी का अच्छा स्त्रोत है। यह भूख को बढ़ावा देने में मदद करता है। आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल कई रोगों की दवाओं में किया जाता है। इसके फल में कई ऐसी प्रॉपर्टीज होती हैं, जो हृदय रोग, ब्लड प्रेशर को नियंत्रित, सोरायसिस और रूमेटिज्म के इलाज में मदद करते हैं।

और पढ़ें : पीला कनेर के फायदे एवं नुकसान: Health Benefits of Yellow Kaner

उपयोग

चिचिण्डा (Snake Gourd) का उपयोग किस लिए किया जाता है?

चिचिण्डा का उपयोग निम्नलिखित परेशानियों के इलाज के लिए किया जाता है:

बुखार को कम करता है (Lower fever):

चिचिण्डा का इस्तेमाल बुखार को कम करने के लिए किया जाता है। बुखार में इसके काढ़े को पीने की सलाह दी जाती है।

टॉक्सिन्स को नष्ट करता है (Eliminate toxins):

चिचिण्डा का जूस एक्सट्रैक्ट शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर करता है। इसकी पत्तियां एमेटिक (emetic) के रूप में काम करती हैं, जो शरीर के विषाक्त पदार्थों को दूर करती है और आंत्र को साफ करने में मदद करती है।

कैंसर से बचाव (Prevent cancer):

स्नेक गोर्ड में उच्च मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जो फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान को रोकते हैं। यह मुक्त कणों को बांधता है और उन्हें बेअसर करने में मदद करता है।

और पढ़ें : अस्थिसंहार के फायदे एवं नुकसान: Health Benefits of Hadjod (Cissus Quadrangularis)

डायबिटीज के इलाज में मददगार :

चाइनीज थेरेपी में डायबिटीज के इलाज में चिचिण्डा का इस्तेमाल किया जाता है।

ओबेसिटी को कंट्रोल करता है :

चिचिण्डा एक लो कैलोरी फूड है। वजन को कंट्रोल करने में यह मदद करता है।

एसिडिटी की परेशानी में राहत :

स्नेक गोर्ड का सेवन करने से एसिड का प्रोडक्शन कम होता है। गैस्ट्रिटिस, पेप्टिक अल्सर जैसी स्थिततियों के इलाज में यह मदद करता है। यह एसिड रिफ्लक्स और जलन जैसे लक्षणों से राहत देता है।

हृदय संबंधित परेशानियों को दूर रखता है :

चिचिण्डा में ऐसे रसायन होते हैं जो दिल की धड़कन, तनाव और दर्द जैसे आर्टेरियल डिसऑर्डर में मदद करता है। इसका अर्क सर्कुलेशन को बढ़ावा देने में मदद करता है।

और पढ़ें : बुरांश के फायदे एवं नुकसान: Health Benefits of Buransh

स्किन केयर :

स्नेक गोर्ड का पेस्ट जख्मों को भरने के लिए लगाया जाता है। ये झुर्रियों को दूर करने में भी मदद करता है।

रेस्पिरेटरी हेल्थ :

स्नेक गोर्ड एक्सपेक्टोरेंट  के रूप में कार्य करता है, जो साइनस और श्वसन तंत्र में कफ में राहत पहुंचाता है। सांस लेने में होने वाली परेशानियों को दूर करता है।

लिवर संबंधित परेशानियों से बचाता है :

कई शोध के अनुसार, स्नेक गोर्ड में हेपाटो-प्रोटेक्टिव प्रॉपर्टीज होती हैं जो लिवर रोग जैसे हेपेटाइटिस और पीलिया के इलाज में मदद करता है।

कैसे काम करता है चिचिण्डा (Snake Gourd)?

इसमें बहुत सारे न्युट्रिएंट्स होते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए कई तरह से फायदेमंद होते हैं। इसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, और सॉल्यूबल फाइबर होता है। इसके अलावा ये विटामिन सी, विटामिन ए, रिबोफ्लेविन, थियामिन, निएसिन भरपूर होता है। इसमें मैग्नीशियम, कैल्शियम, आयरन, मैंग्नीज, फासफॉरस, पोटेशियम और आयोडिन जैसे मिनिरल्स होते हैं। इसमें कैरोटिनॉइड, फ्लेवोनॉइड और फेनोलिक एसिड होते हैं।

और पढ़ें : गूलर के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Gular

सावधानियां और चेतावनी

चिचिण्डा (Snake Gourd) का उपयोग करना कितना सुरक्षित है?

चिचिण्डा के औषध के रूप में इस्तेमाल को लेकर आयुर्वेद में भी वर्णन है। लेकिन जरूरी नहीं है इसका सेवन हमेशा हर किसी के लिए सुरक्षित हो। इसका सेवन हमेशा अपने डॉक्टर की निगरानी में ही करना चाहिए। कुछ स्वास्थ्य स्थितियों में चिकित्सक इसके साथ अन्य जड़ी-बूटियों का भी मिश्रण रिकमेंड कर सकते है, जो इसके गुण को बढ़ाने का काम कर सकते हैं। हालांकि, इसके ओवरडोज से बचना चाहिए। हमेशा उतनी ही खुराक का सेवन करें, जितना आपके डॉक्टर द्वारा निर्देशित किया गया हो।

और पढ़ें : गिलोय के फायदे एवं नुकसान: Health Benefits of Giloy

साइड इफेक्ट्स

चिचिण्डा (Snake Gourd) से मुझे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

चूहों पर किए गए एक शोध के अनुसार, स्नेक गोर्ड का सेवन प्रेग्नेंसी में नहीं करना चाहिए। इसमें एंटी-फर्टिलिटी प्रॉपर्टीज होती हैं। महिलाओं में इसका सेवन एंटी-ओव्यूलेर एक्टीविटी का कारण बन सकता है। इसके बीजों के ओवरडोज से उल्टी, गैस्ट्रिक सोरनेस, एब्डोमिनल पेन और डायरिया की शिकायत हो सकती है।

ज्यादातर लोगों के लिए इसका सेवन सुरक्षित होता है। यदि आपको इसका सेवन करने से किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नजर आए तो बिना देरी करें अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें।

और पढ़ें : कमल के फायदे एवं नुकसान- Health Benefits of Lotus

डोसेज

चिचिण्डा (Snake Gourd) को लेने की सही खुराक क्या है?

  • पीलिया: 30 से 60 ग्राम स्नेक गोर्ड की पत्तियां

चिचिण्डा की खुराक हर किसी के लिए अलग हो सकती है। इसकी खुराक डॉक्टर आपकी उम्र, मेडिकल कंडिशन और अन्य कारकों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित करते हैं। कभी भी इसकी खुराक खुद से निर्धारित न करें। ऐसा करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

[mc4wp_form id=’183492″]

उपलब्धता

किन रूपों में उपलब्ध है चिचिण्डा (Snake Gourd)?

चिचिण्डा निम्नलिखित रूपों में उपलब्ध है:

  • रॉ फ्रूट (Raw Fruit)
  • पाउडर (Powder)
  • काढ़ा (Decotion)
  • कैप्सूल (Capsule)

अगर आपका इससे जुड़ा किसी तरह का कोई सवाल है, तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा। 

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Snake gourd dosage: https://books.google.co.in/books?id=jnGmCwAAQBAJ&pg=PA550&lpg=PA550&dq=Snake+gourd+dosage&source=bl&ots=PF-3NldlSJ&sig=ACfU3U1-Z8vUqiaFySdnSRwWHw-lrUNEZg&hl=en&sa=X&ved=2ahUKEwiZhLyL5Z_qAhViyjgGHQXGCHc4ChDoATAEegQICBAB#v=onepage&q=Snake%20gourd%20dosage&f=false  Accessed June 26, 2020

Traditional Chinese Medicines in Treatment of Patients with Type 2 Diabetes Mellitus: https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3092648/ Accessed June 16, 2020

Cardioprotective Activity of Methanol Extract of fruit of Trichosanthes cucumerina on Doxorubicin-induced Cardiotoxicity in Wistar Rats: https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3388762/ Accessed June 16, 2020

Hepatoprotective Effect of Trichosanthes Cucumerina: https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/19429383/ Accessed June 16, 2020

Gastroprotective activity of Trichosanthes cucumerina in rats: https://www.sciencedirect.com/science/article/abs/pii/S0378874109007338 Accessed June 16, 2020

EVALUATION OF ANTIBACTERIAL ACTIVITY OF TRICHOSANTHES CUCUMERINA: https://innovareacademics.in/journal/ijpps/Vol2Suppl4/861.pdf Accessed June 16, 2020

Combination of trichosanthes cucumerina L. compounds: https://jitc.biomedcentral.com/articles/10.1186/2051-1426-1-S1-P134 Accessed June 16, 2020

Oral Administration of Aqueous Extract of Trichosanthes cucumerina may Prevent Diabetic Renal Abnormalities: https://www.academia.edu/3130995/Oral_Administration_of_Aqueous_Extract_of_Trichosanthes_cucumerina_may_Prevent_Diabetic_Renal_Abnormalities  Accessed June 16, 2020

Antipyretic, anti-inflammatory and analgesic properties: https://www.sciencedirect.com/science/article/pii/S1995764511602010 Accessed June 16, 2020

Study of Antioxidant, Analgesic and Antiulcer Potential of Trichosanthes cucumerina Ethanolic Seeds Extract: https://scialert.net/abstract/?doi=ajps.2012.235.240 Accessed June 16, 2020

Snake Gourd: http://www.flowersofindia.net/catalog/slides/Snake%20Gourd.html Accessed June 16, 2020

Trichosanthes cucumerina: https://www.researchgate.net/publication/302397697_Trichosanthes_cucumerina Accessed June 16, 2020

Trichosanthes cucumerina anguina: https://pfaf.org/user/Plant.aspx?LatinName=Trichosanthes+cucumerina+anguina Accessed June 16, 2020

snake gourd: https://www.researchgate.net/publication/319183722_Characterization_and_evaluation_of_snake_gourd_Trichasanthes_anguina_L_genotypes Accessed June 16, 2020

Current Version

05/10/2020

Mona narang द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

Updated by: Ankita mishra


संबंधित पोस्ट

क्षीर चम्पा के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Plumeria (Champa)

परवल के फायदे एवं नुकसान – Health Benefits of Parwal (Pointed Guard)


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Mona narang द्वारा लिखित · अपडेटेड 05/10/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement