backup og meta

Baby Sleep Apnea: जानिए बच्चों में स्लीप एप्निया के कारण और इलाज!

Baby Sleep Apnea: जानिए बच्चों में स्लीप एप्निया के कारण और इलाज!

शिशु के जन्म के बाद उसकी हर एक गतिविधियों का माता-पिता ध्यान रखते हैं। अगर बच्चा ठीक तरह से फीड ना करे तो पेरेंट्स परेशान हो जाते हैं, वहीं कुछ बच्चे तो आवश्यकता से कम सोते हैं। नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार नवजात शिशु 17 से 18 घंटे सो सकते हैं। वहीं कुछ बच्चों में कम नींद आने या बेबी स्लीप एप्निया (Baby Sleep Apnea) की समस्या हो सकती है। इसलिए आज इस आर्टिकल में बेबी स्लीप एप्निया एवं बेबी स्लीप प्रॉब्लेम (Baby Sleep problems) से जुड़े सवालों का जवाब जानेंगे।  

  • बेबी स्लीप एप्निया क्या है?
  • बेबी स्लीप एप्निया किन-किन बच्चों में ज्यादा देखी जाती है?
  • बेबी स्लीप एप्निया के लक्षण क्या हैं?
  • बेबी स्लीप एप्निया के कारण क्या हैं?
  • बेबी स्लीप एप्निया का निदान कैसे किया जाता है?
  • बेबी स्लीप एप्निया का इलाज कैसे किया जाता है?
  • डॉक्टर से कब संपर्क करना जरूरी है?

चलिए बेबी स्लीप एप्निया से जुड़े इन सवालों का जवाब जानते हैं और बच्चों को इस समस्या दूर रखते हैं।

और पढ़ें : Cry It Out Method Of Sleep Training: जानिए स्लीप ट्रेनिंग के लिए क्राई इट आउट मेथड के फायदे और नुकसान!

बेबी स्लीप एप्निया (Baby Sleep Apnea) क्या है?

बेबी स्लीप एप्निया (Baby Sleep Apnea)

बच्चों को सोने के दौरान अगर सांस लेने में तकलीफ हो, तो ऐसी स्थिति बेबी स्लीप एप्निया (Baby Sleep Apnea) कहलाती है। नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ (National Institutes of Health) एनसीबीआई (NCBI) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार बेबी स्लीप एप्निया की समस्या प्रीमैच्योर बच्चों (Premature Babies) में होने के साथ-साथ किसी भी उम्र के बच्चों में देखी जा सकती है। 

बेबी स्लीप एप्निया की समस्या (Baby Sleep Apnea problem) किन बच्चों में ज्यादा हो सकती है? 

बेबी स्लीप एप्निया की समस्या ज्यादातर डिलिवरी डेट से पहले जन्में बच्चे यानी प्रीमच्योर बच्चों में ज्यादा देखी जाती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि इन बच्चों में सेंट्रल नर्वस सिस्टम (Central Nervous System) ठीक तरह से डेवलप नहीं हो पाते हैं और ऐसी स्थिति में सांस लेने में बच्चे को कठिनाई हो सकती है।  

और पढ़ें : बच्चों में टाइप 1 डायबिटीज का ट्रीटमेंट बन सकता है हायपोग्लाइसेमिया का कारण, ऐसे करें इस कंडिशन को मैनेज

बेबी स्लीप एप्निया के लक्षण क्या हो सकते हैं? (Symptoms of Baby Sleep Apnea)

बेबी स्लीप एप्निया के लक्षण निम्नलिखित हो सकते हैं। जैसे:

  • बच्चे का खर्राटा (Snoring) लेना। 
  • सांस लेने में कठिनाई (Breathing problem) महसूस होना। 
  • सांस लेने के दौरान गले से घरघराहट की आवाज आना। 
  • बच्चे का मुंह से सांस लेना। 
  • ठीक तरह से नहीं सो पाना। 
  • बच्चे का नींद से बार-बार जागना। 
  • शिशु को अत्यधिक पसीना आना। 
  • बच्चे का बार-बार टॉयलेट करना। 
  • शिशु को दिन में नींद आना।  
  • बच्चे का सुस्त रहना।
  • बच्चे का चिड़चिड़ा होना।  
  • बच्चे का स्वभाव हाइपरएक्टिव होना।

ये लक्षण बेबी स्लीप एप्निया के लक्षण की ओर इशारा करते हैं। बच्चों में स्लीप एप्निया के कारण अलग-अलग हो सकते हैं, जिनके बारे में आर्टिकल में आगे समझेंगे।  

और पढ़ें : Babies Sleep: शिशु की रात की नींद टूटने के कारण और रात भर शिशु सोना कब कर सकता है शुरू?

बेबी स्लीप एप्निया के कारण क्या हैं? (Cause of Baby Sleep Apnea)

बच्चों में स्लीप एप्निया के कारण निम्नलिखित हो सकते हैं। जैसे:

ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया (Obstructive Sleep Apnea)- सोने के दौरान मसल्स रिलैक्स करते हैं। इन मसल्स में गले के पीछे की मांसपेशियां भी शामिल होती है, जो हवा के मार्ग को खुलने और बंद करने में मददगार होती है। जिन लोगों में या बच्चों में ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया की समस्या होती है उनमें आराम करने के दौरान वायुमार्ग सिकुड़ने लगते हैं, जिससे सांस लेने में परेशानी शुरू हो जाती है। ऐसी स्थिति निमोनिया, टॉन्सिल या एडेनोइड्स जैसी बीमारियों के कारण भी हो सकती है।

सेंट्रल स्लीप एप्निया (Central Sleep Apnea)- बेबी स्लीप एप्निया के कारण में सेंट्रल स्लीप एप्निया को भी शामिल किया गया है। सेंट्रल स्लीप एप्निया होने की स्थिति में ब्रेन सांस लेने को नियंत्रित करने वाली मांसपेशियों को संकेत देने में विफल रहता है। ऐसे में सोने के दौरान खर्राटे की आवाज आती है और ये सभी स्थिति एकसाथ मिलकर बच्चों में स्लीप एप्निया का कारण बन सकती है।

ये दो कारण बच्चों में स्लीप एप्निया या बेबी स्लीप प्रॉब्लेम (Baby Sleep problems) की शुरुआत कर सकते हैं। वैसे इन दोनों स्थितियों के अलावा शिशु का जबड़ा छोटा होना और होंठ या तालु से जुड़ी समस्या होना।

और पढ़ें : 5-Month-Old & Sleep Schedule: 5 महीने के शिशु का स्लीप शेड्यूल कैसा होना चाहिए?

बेबी स्लीप एप्निया का निदान कैसे किया जाता है? (Diagnosis of Baby Sleep Apnea)

बच्चों में स्लीप एप्निया की समस्या (Baby Sleep problems) होने पर या इसके लक्षण नजर आने पर डॉक्टर बच्चे की हेल्थ चेकअप करते हैं और उसकी मेडिकल हिस्ट्री पूछते हैं। इसके बाद निम्नलिखित तरीकों से डॉक्टर जांच कर सकते हैं। जैसे:

  • बच्चे के गले और मुंह की जांच करते हैं।
  • पोलीसोम्नोग्राफी (Polysomnography) स्लीप टेस्ट की जा सकती है।

टेस्ट रिपोर्ट और बच्चे की परेशानियों को ध्यान में रखकर इलाज शुरू की जा सकती है।

और पढ़ें : Best Baby Swings: जानिए बेस्ट बेबी स्विंग और बेबी झूला खरीदने के लिए टिप्स!

बेबी स्लीप एप्निया का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment for Baby Sleep Apnea)

दि चिल्ड्रेन्स मर्सी हॉस्पिटल (The Children’s Mercy Hospital) द्वारा पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसरा बच्चों में स्लीप एप्निया की समस्या को दूर करने के लिए बच्चों में स्लीप एप्निया के कारणों को ध्यान रखा जाता है। इसलिए टॉन्सिल और एडेनोइड्स की स्थिति में इसे रिमूव किया जाता है जरूरत पड़ने पर पॉसिटिव एयरवे प्रेशर थेरिपी (Positive airway pressure therapy) या दवाओं (Medications) का सेवन करवाया जा सकता है।

ट्रीटमेंट के दौरान डॉक्टर शिशु की सेहत पर लगातार नजर बनाये रखते हैं।

बच्चों में स्लीप एप्निया के कॉम्प्लिकेशन क्या हो सकते हैं? (Complication due to Baby Sleep Apnea)

बेबी स्लीप एप्निया की समस्या होने पर निम्नलिखित परेशानियां शुरू हो सकती हैं। जैसे:

  • हाय ब्लड प्रेशर (High blood pressure)

    हार्ट या लंग्स से जुड़ी समस्या (Heart or lung problems)

    बच्चे के विकास धीरे होना (Slow growth and development)

ये बीमारियां धीरे-धीरे गंभीर रूप ले सकती है। इसलिए किसी भी बीमारी को इग्नोर ना करें और डॉक्टर से सलाह लें।

और पढ़ें : Halwa for baby: शिशु के लिए 6 अलग-अलग हेल्दी हलवे की रेसिपी

डॉक्टर से कब संपर्क करना जरूरी है? (Consult Doctor if-)

अगर शिशु प्रीमैच्योर है या वजन जरूरत से ज्यादा कम है, तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर से जरूर सलाह लें। इसके अलावा शिशु के सोने के दौरान अगर उसके गले से घरघराहट की आवाज आती है या उसे सांस लेने में कठिनाई होती है, तो ऐसी स्थिति में देर ना करें और डॉक्टर से सलाह लें।

अगर आप बेबी स्लीप एप्निया की समस्या (Baby Sleep Apnea problem) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल जवाब जानना चाहते हैं, तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा। आप स्वास्थ्य संबंधी अधिक जानकारी के लिए हैलो स्वास्थ्य की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है, तो हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज में आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं और अन्य लोगों के साथ साझा कर सकते हैं।

प्रेग्नेंसी के अलग-अलग स्टेज और ब्रेस्टफीडिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए वीडियो लिंक पर क्लिक करें और एक्क्सपर्ट दिव्या देशवाल से समझें कैसे प्रेग्नेंसी पीरियड 🤰🏻को हेल्दी बनाया जा सकता है और ब्रेस्फीडिंग 🤱🏻 को आसान। 👇

[embed-health-tool-vaccination-tool]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Sleep and Your Newborn/https://kidshealth.org/en/parents/sleepnewborn.html/Accessed on 09/03/2022

Pediatric sleep apnea/https://medlineplus.gov/ency/article/007660.htm#:~:text=Children%20with%20sleep%20apnea%20also,Restless%20sleep/Accessed on 09/03/2022

Infant Apnea/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK441969/Accessed on 09/03/2022

Obstructive Sleep Apnea in Infants/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5448577/Accessed on 09/03/2022

Sleep apnoea/https://www.betterhealth.vic.gov.au/health/conditionsandtreatments/sleep-apnoea/Accessed on 09/03/2022

Factors Correlated With Obstructive Sleep Apnea in Children and Adolescents/https://clinicaltrials.gov/ct2/show/NCT04328402/Accessed on 09/03/2022

Current Version

10/03/2022

Nidhi Sinha द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

Best Baby Bathtubs: बेबी बाथ टब शॉपिंग की है प्लानिंग, तो यहां जानिए बेस्ट बेबी बाथ टब के नाम और 5 टिप्स!    

Best Baby Mittens: बेबी मिटन्स के कितने होते हैं प्रकार, जानिए बेबी मिटन्स के बारे में!


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 10/03/2022

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement