backup og meta

बेबी के लिए बेस्ट ह्यूमिडिफायर्स कौन सा होगा?

बेबी के लिए बेस्ट ह्यूमिडिफायर्स कौन सा होगा?

ह्यूमिडिफायर बेबी रजिस्ट्री (Baby registry) का जरूरी प्रोडक्ट तो नहीं है, लेकिन यह बेबी को गर्मी और ठंड से बचाने में मदद कर सकता है। खासतौर पर जब बेबी को कोल्ड या कफ की परेशानी हो। ह्यूमिडिफायर रहने पर यह बच्चे की स्किन को प्रोटेक्ट करने के साथ ही म्यूकस को ढीला करके नेजल कंजेशन (Nasal congestion) में आराम दिलाता है। इस आर्टिकल में बेबी के लिए बेस्ट ह्यूमिडिफायर्स (Best Humidifiers for Babies) के बारे में बताया जा रहा है। साथ ही बच्चे के लिए कौन सा ह्यूमिडिफायर कूल मिस्ट या वॉर्म अच्छा होता है इसके बारे में भी जानकारी दी जा रही है।

बेबी के लिए बेस्ट ह्यूमिडिफायर्स (Best Humidifiers for Babies) में कौन सा लें कूल मिस्ट या वॉर्म मिस्ट हृयूमिडिफायर?

एक्सपर्ट वार्म मिस्ट की जगह कूल मिस्ट ह्यूमिडिफायर का उपयोग करने की सलाह देते हैं। वेपोराइजर्स (Vaporizers) या वार्म मिस्ट ह्यूमिडिफायर्स (Warm mist humidifiers) एक्सिडेंटल बर्न (Accidental burn) का कारण बन सकता है। याद रखें कि हृयूमिडिफायर रूम की नमी को बढ़ा सकता है, लेकिन उसे बच्चे के चेहरे के आसपास ना रखें। इसे ऐसे एरिया में रखें जहां मिस्ट आसानी से हवा के जरिए फैल सकती है, लेकिन क्रिब (Crib) या सीलिंग पर जमा न हो।

बेबी के लिए बेस्ट ह्यूमिडिफायर्स (Best Humidifiers for Babies)

यह भी सुनिश्चित करें कि ह्यूमिडिफायर (और उसकी कोर्ड) आपके बच्चे की पहुंच से पूरी तरह बाहर रहे। आप इसे किसी उंची सतह पर भी नहीं रखें जहां से आपका शिशु इसे अपने ऊपर खींच सके। एक बात जो आपको ह्यूमिडिफ़ायर के उपयोग के बारे में चिंता करने की जरूरत है, वह है बैक्टीरिया और मोल्ड्स के साथ-साथ पार्टिकुलेट मैटर और ह्यूमिडिफायर की सफाई से रसायनों के संपर्क में आने का जोखिम बढ़ जाता है। डिस्टिल्ड वॉटर, एक फिल्टर वाला ह्यूमिडिफायर और निर्माता की सिफारिशों के अनुसार ह्यूमिडिफायर की नियमित सफाई करके इन समस्याओं से बचा जा सकता है।

ध्यान रखें कि कुछ मॉडल्स को प्रत्येक दिन तो किसी को एक से तीन दिनों में सफाई की आवश्यकता होती है। अपने ह्यूमिडिफायर पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें ताकि आप जान सकें कि आपको कितनी बार सफाई करनी चाहिए। चलिए कुछ बेबी के लिए बेस्ट ह्यूमिडिफायर्स के बारे में जान लें। इस बात का ध्यान रखें कि हमारा उद्देश्य किसी ब्रांड का प्रचार करना नहीं ब्लकि अपने पाठकों तक सही जानकारी पहुंचाना है। साथ ही ये भी ध्यान रखें कि यहां बताई जा रही कीमतों और जहां से आप प्रोडक्ट खरीदते हैं उनमें अंतर हो सकता है।

और पढ़ें: Best Baby Swings: जानिए बेस्ट बेबी स्विंग और बेबी झूला खरीदने के लिए टिप्स!

1.ओरिली जेएस003 अल्ट्रासोनिक ह्यूमिडिफायर (ORILEY JS003 Ultrasonic Humidifier

बेबी के लिए बेस्ट ह्यूमिडिफायर्स (Best Humidifiers for Babies) की लिस्ट में इसको शामिल किया जा सकता है। यह कूल मिस्ट ह्यूमिडिफायर और एयर प्यूरिफायर (Air purifier) है। यह ऑफिस, बेडरूम और दूसरे मीडियम साइज रूम को कवरेज प्रदान करता है। यह बिना किसी शोर शराबे के अपना काम करता है। यह तीन लीटर तक पानी को होल्ड कर सकता है। इसका वर्किंग टाइम 12 घंटे का है। पानी खत्म होने के बाद यह अपने आप बंद हो जाता है। इसे रिफिल करना भी बेहद आसान है। इसके ऊपर बना हुआ नोब पूरी तरह से एडजस्टेबल है इसलिए इसका डायरेक्शन आसानी से डिसाइड किया जा सकता है। यह प्लास्टिक से बना हुआ है और इसकी कीमत 2000 रुपए है।

2.एलिन एक्सपोटर्स जे66 अल्ट्रासोनिक ह्यूमिडिफायर (Allin Exporters J66 Ultrasonic Humidifier)

बेबी के लिए बेस्ट ह्यूमिडिफायर्स (Best Humidifiers for Babies) में इसे भी शामिल किया जा सकता है। यह सूखी या फटी त्वचा, स्टफी एयर, ड्राय कंडिशन में फ्लू जर्म्स आदि को रोक सकता है। यह हवा को नम करने में मदद करता है और कफ और कोल्ड्स, एलर्जीज और फ्लू के कारण होने वाले साइनस कंजेशन से राहत प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि इसमें जर्मप्रूफ वॉटर टैंक है जो कि एंटीमाइक्रोबियल कोटिंग से कर्व्ड है। इस ह्यूमिडिफायर का वॉटर टैंक मोल्ड की ग्रोथ को कम करने में मदद करता है और क्लीन कूल मिस्ट प्रदान करता है। इसके वर्किंग हार्स भी 12 घंटे हैं। इस पर एक साल की वारंटी भी आती है। इसकी कीमत 1790 रुपए है।

और पढ़ें: Tummy Time: आप बेबी का टमी टाइम इग्नोर तो नहीं कर रहीं? जानिए क्यों है जरूरी टमी टाइम!

3.डॉक्टर रिकमंड्स ह्यूमिडिफायर (Dr Recommends Humidifier)

इसके नाम को पढ़कर ऐसा लगता है कि बेबी के लिए बेस्ट ह्यूमिडिफायर्स (Best Humidifiers for Babies) की लिस्ट में इसे भी शामिल किया जा सकता है। नाम के साथ-साथ इसकी क्वालिटीज भी अच्छी हैं। इसमें चार लीटर का टैंक होता है। यह 20 घंटे तक चलता है। इसमें लाइट है जो इसके हाय मीडियम और लो मिस्ट मोड के बारे में बताती है। एक बार पावर बटन प्रेस करने पर ब्लू लाइट बिलिंक होने का मतलब मेक्सिमम मिस्ट आउटपुट, सेकेंड टाइम पॉवर बटन दबाने पर ग्रीन लाइट जलने का मतलब है मीडियम मिस्ट मोड, तीसरी बार पॉवर बटन दबाने पर ओरेंज लाइट यानी लो मिस्ट मोड।

डॉ रिकमंड्स ह्यूमिडिफायर फ्री रिमूवेबल फिल्टर के साथ आता है ताकि मिस्ट बनने से पहले पानी को फिल्टर किया जा सके। फिल्टर कठोर पानी के कारण ह्यूमिडिफायर में स्केलिंग जमा को कम करने में भी मदद करेगा और इस प्रकार ह्यूमिडिफायर के जीवन को बढ़ाएगा। इसकी कीमत 2499 रुपए है।

और पढ़ें: बेबी ग्रूमिंग किट के बारे में क्या पता है आपको? जानिए यहां…

4.यूजेडक्यूआईसी वूडन कूल मिस्ट ह्यूमिडिफायर्स (UZQIC Wooden Cool Mist Humidifiers)

बेबी के लिए बेस्ट ह्यूमिडिफायर्स (Best Humidifiers for Babies) में अगर आप एक सस्ते और अच्छे ह्यूमिडिफायर की तलाश कर रहे हैं तो यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें 4 घंटे का ऑटोमेटिक पावर है। यह सेफ और रिलायबल है। इसके डिफ्यूजर में 7 कलर की एलईडी लाइट्स हैं जो एक सूदिंग वातावरण तैयार करने में मदद करती हैं। अल्ट्रासोनिक टेक्नोलॉजी से इस दिशा में काम करती है कि बेबी नींद में खलल ना पड़ें। कंपनी का दवा है कि यह ईको फ्रेंडली डिवाइस है जो कि नॉनटॉक्सिक, ओडोर फ्री और लंबे समय तक चलने वाली है। इसकी कीमत 499 रुपए है।

और पढ़ें: बेस्ट बेबी कैरियर्स : मां और बच्चे दोनों का काम बना देते हैं आसान!

बेबी के लिए बेस्ट ह्यूमिडिफायर्स (Best Humidifiers for Babies) का चुनाव करने से पहले इन बातों का भी रखें ख्याल

विशेषज्ञ अक्सर ऐसे मॉडल की तलाश करने का सुझाव देते हैं जो इन क्वालिटी के साथ आता हो :

  • कूल मिस्ट ह्यूमिडिफायर। क्योंकि वार्म मिस्ट ह्यूमिडिफायर बच्चे के लिए जलने का जोखिम पैदा कर सकते हैं।
  • ऐसे मॉडल जिन्हें साफ करना आसान हो। टैंक और पानी के संपर्क में आने वाले किसी भी हिस्से को साफ और सुखाना महत्वपूर्ण है। कुछ टैंक इसे आसान बनाने के लिए डिजाइन किए जाते हैं, वहीं अन्य इसे लगभग असंभव बना देते हैं।
  • ऑटोमेटिक शट-ऑफ। चूंकि आप आमतौर पर रात में ह्यूमिडिफायर चलाते हैं, जब आपका बच्चा सो रहा होता है, तो ऑटोमेटिक शट-ऑफ वाली मशीन की तलाश करनी चाहिए ताकि अगर टैंक में पानी खत्म हो जाए तो वह बंद हो जाए।
  • ह्यूमिडिफायर जो कमरे के आकार के लिए उपयुक्त है। बहुत छोटे का कोई फायदा और बहुत बड़ा साइज मोल्ड के विकास का जोखिम बढ़ा देता है। इसलिए सही साइज होना जरूरी है।
  • लाइट और साउंड। कुछ बेबी ह्यूमिडिफायर बिल्ट-इन नाइट लाइट के साथ आते हैं, और अन्य शोर कर सकते हैं। इसलिए चुनाव करते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखें।

उम्मीद करते हैं कि आपको बेबी के लिए बेस्ट ह्यूमिडिफायर्स (Best Humidifiers for Babies) से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।

[embed-health-tool-vaccination-tool]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Newborn care and safety/https://www.womenshealth.gov/pregnancy/childbirth-and-beyond/newborn-care-and-safety/ Accessed on 28/03/2022

Humidifiers and health/https://medlineplus.gov/ency/article/002104.htm/Accessed on 28/03/2022

Positive Parenting Tips/
https://www.cdc.gov/ncbddd/childdevelopment/positiveparenting/index.html/Accessed on 28/03/2022

Newborn care: 10 tips for stressed-out parents/
https://www.mayoclinic.org/healthy-lifestyle/infant-and-toddler-health/in-depth/newborn/art-20045498/Accessed on 28/03/2022

How you can tell if you need a humidifier/health.clevelandclinic.org/how-you-can-tell-if-you-need-a-humidifier/Accessed on 28/03/2022

Warm-mist versus cool-mist humidifier: Which is better for a cold?/mayoclinic.org/diseases-conditions/common-cold/expert-answers/cool-mist-humidifiers/faq-20058199/Accessed on 28/03/2022

Current Version

29/03/2022

Manjari Khare द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Manjari Khare


संबंधित पोस्ट

Night Weaning: क्या है बच्चों के लिए नाइट वीनिंग की सही उम्र, जानिए!

बेबी रेजिस्ट्री चेकलिस्ट क्या है? जानिए किन चीजों को करना चाहिए इसमें शामिल


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Manjari Khare द्वारा लिखित · अपडेटेड 29/03/2022

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement