अगर आपका शिशु कम से कम चार से छह महीने का है, तो आपको नाईटटाइम फीडिंग से वीन कराना शुरू कर देना चाहिए। इसमें कोई संदेह नहीं है कि भले ही आपके शिशु को आधी रात को फीड की जरूरत न पड़े, लेकिन फिर भी वह जाग सकता है। जिन शिशुओं को रात में कई बार फीड करने की आदत होती है उनके लिए इस दिनचर्या को बदलने में समय लग सकता है। अगर आप लंबे समय से अच्छे से नहीं सो पा रही हैं और आपके लिए अपने स्वास्थ्य को बनाए रखना कठिन है, तो आपके बच्चे के नाईट फीडिंग को ख़त्म करने का निर्णय कुछ हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि इससे आप पर क्या असर होगा।
अगर रात को शिशु को फीड कराना और बोतल देना आपको पसंद है तो आप इसे जारी रख सकती हैं। कुछ समय बाद बच्चा स्वयं इसे एंड कर सकता है। दूसरी ओर, अगर आप इसके कारण गुस्सा और थका हुआ महसूस कर रही हैं और आपका शिशु शारीरिक रूप से बदलाव के लिए तैयार है तो शायद यह समय है नाइट वीनिंग (Night Weaning) का। यदि आप सुनिश्चित नहीं हैं कि आपका शिशु इसके लिए तैयार है या नहीं, तो अपने बच्चे के डॉक्टर से बात करें। डॉक्टर आपकी सभी परेशानियों को सुलझाने में मदद कर सकते हैं और आपके बच्चे के विकास के आधार पर निर्णय लेने में भी आपकी सहायता कर सकते हैं। जानिए क्या हैं इसके लिए बेहतरीन तरीके?

और पढ़ें: 4 महीने के शिशु के लिए बेस्ट टॉयज की तलाश यहां हो सकती है खत्म
नाइट वीनिंग (Night Weaning) का बेहतरीन तरीका क्या है?
नाइट वीनिंग (Night Weaning) के कई विभिन्न तरीके हैं। अधिकतर स्थितियों में डॉक्टर नाइट वीनिंग (Night Weaning) के लिए जेंटल और ग्रेजुअल तरीकों को अपनाने की सलाह देते हैं, जो इस प्रकार हैं:
- दिन के समय फीडिंग बढ़ा दें और इस बात का ध्यान रखें कि आपका बच्चा जरूरत कैलोरीज को लूज न करे।
- अपने बच्चे को सोने से पहले फीड जरूर कराएं। जब आप नर्स कर रही हैं, तो इसका अर्थ है कि इसके बाद आपके बच्चे का पेट भरा हुआ होना चाहिए ताकि वो आराम से सो सके।
- अगर आप शिशु को रात में तीन या चार बार फीड कराती हैं, तो नाइट वीनिंग (Night Weaning) की शुरुआत पहले एक फीडिंग कम करके करें। उसके बाद फीडिंग टाइम कम करें। इस तरह से आपको और आपके शिशु को कोई समस्या नहीं होगी।
- अपने पार्टनर या किसी अन्य व्यक्ति से रात में शिशु के जागने के समय जागने के लिए कहें। ताकि, वो यह देख पाएं कि रात को उठने पर जब आपकी तरफ से उसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलेगी, तो क्या आपका बच्चा खुद शांत हो जाए और बिना फीडिंग के सो जाएगा या नहीं।
- शिशु के लिए कंफर्ट के अन्य तरीकों के बारे में सोचें, जैसे पेसिफायर, जिससे न केवल बच्चा कॉम रहेगा बल्कि खुद ही सो जाएगा।
- अगर आपका बच्चा थोड़ा बड़ा यानी टोडलर है और नाईट फीडिंग करता है, तो अपने शिशु से बात करें। आप उसे यह समझा सकते हैं कि कौन सा समय उसकी नर्सिंग और बोतल के लिए सही है और कौन सा नहीं?