backup og meta

बेबी ग्रूमिंग किट के बारे में क्या पता है आपको? जानिए यहां...

Written by डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


अपडेटेड 03/02/2022

    बेबी ग्रूमिंग किट के बारे में क्या पता है आपको? जानिए यहां...

    बेबी ग्रूमिंग किट (Baby grooming kit) के बारे में क्या पता है आपको? वैसे तो बच्चे के लिए जरूरी समानों की बात करें, तो उसकी लिस्ट कभी खत्म नहीं होने वाली, जिसमें  बेबी शैंपू, बेबी वाइप्स, बेस्ट बेबी ऑयल, लोशन और अन्य उत्पादों के अलावा न जानें कितने और उत्पादों की जरूरत पड़ती है। जैसा कि बेबी प्रोडक्ट्स की लिस्ट बहुत लंबी है, तो सभी कुछ खरीदा नहीं जा सकता है। नए बनी मां को तो यह ठीक से पता भी नहीं होता है कि बच्चे के लिए किन-किन समानों की जरूरत होती है। इसलिए आजकल बाजार में बेबी ग्रूमिंग किट (Baby grooming kit) मौजूद है। जिसमें बच्चों के जरूरत के सभी समान उपलब्ध होते हैं। जानिए इसके बारे में:

    बेबी ग्रूमिंग किट (Baby grooming kit) का मतलब है कि एक ऐसी किट जिसमें बच्चे के ग्रूमिंग संबंधित जरूरत के लगभग सभी समान उपलब्ध होते हैं। एक बेबी ग्रूमिंग किट में आमतौर पर-कॉटन बॉल, बेबी ऑयल, बेबी वाइप्स, बेबी शैम्पू जैसे जरूरत के समान होते हैं, जोकि माइल्ड प्रोडक्ट्स होते और विशेष रूप से शिशुओं के लिए बनाए जाते हैं। बेबी नेल क्लिपर्स और बेबी कैंची अन्य आवश्यक चीजों में से हैं। चौड़े दांतों वाली बेबी-साइज कॉम्ब्स और सॉफ्ट ब्रिसल्स वाले बेबी ब्रश भी ऐसे किट का हिस्सा हैं। सेट में उपयोगी एक थर्मामीटर और नाक एस्पिरेटर हैं। इसमें शैम्पू, कंडिशनर और लोशन जैसे आइटम भी होते हैं।  बेबी ग्रूमिंग किट में इस तरह के  बेबी ग्रूमिंग आइटम शामिल होते हैं:

    मम्मामिया (Mummamia )

    मम्मामिया शिशुओं के लिए एक सुविधाजनक, कॉम्पैक्ट और माइल्ड बॉडी केयर प्रोडक्ट विद ग्रूमिंग किट है। इसे कहीं भी ले जाना आसान है। किट में बच्चे के लिए दस आवश्यक सौंदर्य और स्वास्थ्य संबंधी सामान शामिल हैं। यह उनकी संवारने की आवश्यकता को पूरी तरह से पूरा करेगा। आइटम उच्च गुणवत्ता और सुरक्षित सामग्री का उपयोग करके बनाए जाते हैं। वे बच्चे की सुरक्षा और आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं।पैक में राउंड टिप स्टेनलेस स्टील कैंची, नॉन-स्क्रैच कंघी, एंटी-स्लिप क्लिपर्स, बेबी चिमटी, नेजल एस्पिरेटर्स, ड्रॉपर फीडर और शिशु हेयरब्रश शामिल हैं।

    • इसमें नेल क्लिपर में बच्चे के नाखूनों के लिए एक सुरक्षित डिजाइन होता है।
    • गोल सिरों वाली कैंची इसे बच्चे के लिए सुरक्षित रूप से इस्तेमाल की जा सकती है।
    • नेजल एस्पिरेटर भी उपयोगी है, क्योंकि यह बच्चे के नाक मार्ग को साफ करने में मदद करता है।
    • ड्रॉपर फीडर बच्चे को दवा देने में आसानी करता है।
    • इस बेबी ग्रूमिंग किट (Baby grooming kit) में डिजिटल थर्मामीटर भी होता है।
    • बच्चे के उपयोग के लिए हेयरब्रश भी उपलब्ध होता है।

    और पढ़ें:  बेबी हेयर रिमूवल के लिए क्या अपनाएं जा सकते हैं तरीके?

    मी मी बेबी केयर सेट (Mee Mee Baby care set)

    मी मी बेबी सेट में दांत और मसूड़े की सफाई करने वाला फिंगर ब्रश होता है। इसमें सॉफ्ट ग्रिप कंघी और बेहतर ग्रिप के साथ हेयरब्रश, नेल क्लिपर भी शामिल है। इसे इस तरह से बनाया गया है कि बच्चे और माता-पिता को इस्तेमाल के लिए आसान हो और उन्हें बेहतरीन अनुभव हो सके। इसे इस तरह के डिजाइन किया गया है कि यह बच्चे पर उपयोग करने के लिए सुरक्षित होगा। नेल कटर स्टेनलेस स्टील ब्लेड से बने हुए सुरक्षित होते हैं। इसमें नोज क्लीनर का मेडिकल-ग्रेड सॉफ्ट सिलिकॉन टिप भी है, जो इसे लचीला बनाता है। बदले में, यह बिना किसी परेशानी के बच्चे के नथुने में बेहतर फिट बैठता है।

    • छोटे बच्चों के लिए उपयोग करना बहुत आसान है।
    • वस्तुओं पर बहुत आसान पकड़ जो इसे सुरक्षित बनाती है।
    • बीपीए मुक्त यानि कि औद्योगिक रसायनों फ्री लिखा रहता है, किट में।

    बेबी ग्रूमिंग किट में आप इसका भी चुनाव कर सकते हैं। यह बहुत कॉम्पैक्ट और आसान है और इसे आसानी से ले जाया जा सकता है यदि कोई आम तौर पर बहुत यात्रा करता है और अपने बच्चों को ले जाना पड़ता है। इस किट में मुख्य रूप से मैनीक्योर, पेडीक्योर और ग्रूमिंग सेट शामिल हैं। एर्गोनोमिक बेबी नेल क्लिपर्स और प्लास्टिक-हैंडल कैंची बिना किसी चिंता के शिशुओं पर उपयोग करने के लिए इसे अधिक सुरक्षित डिजाइन गए हैं। पैक में नेल क्लिपर्स, बेबी कैंची, नेल फाइल और चिमटी भी शामिल हैं। उत्पाद अच्छी तरह से डिजाइन किए गए हैं और बहुत सॉफ्ट होते हैं, जो बच्चे के लिए आरामदायक होंगे। बच्चे पर लगाने या इस्तेमाल करने के लिए आइटम उसी शेप में भी डिजाइन किए गए हैं।

    • उत्पाद की पैकेजिंग या आवरण बहुत कॉम्पैक्ट है, इसे ट्रेवलिंग में ले जाना आसान हो जाता है।
    • यह पूरी तरह से आकार में है और इसे घर के अंदर और बाहर दोनों जगह इस्तेमाल किया जा सकता है।
    • इसमें मौजूद प्लास्टिक ABS जैसी सामग्री से बने होते हैं। एबीएस एक बेहतर प्लास्टिक सामग्री है।
    • कैंची के सिरे गोल होते हैं, जिससे सुरक्षा बढ़ती है। इसकी एक आरामदायक पकड़ है और इसे किसी भी हाथ से इस्तेमाल किया जा सकता है।

    और पढ़ें: प्री-प्रेग्नेंसी में आयरन सप्लिमेंट्स: बेबी और मां दोनों के लिए हो सकते हैं फायदेमंद

    अरन्यू बेबी ग्रमिंग किट (Arrnew Baby Grooming Kit)

    बेबी ग्रूमिंग किट (Baby grooming kit) में  4-इन-1 बेबी ग्रूमिंग किट के साथ बियर केस, बेबी नेल एस, कैंची, फाइल और ट्वीजर आदि होता है। नवजात, शिशु और बच्चे के लिए बेबी नेल केयर किट (हल्का नीला) अर्न्यू बेबी ग्रूमिंग सेट बच्चों के लिए एक आदर्श उपहार है। यह अल्ट्रा-लाइटवेट और बहुत कॉम्पैक्ट है, जो इसे पोर्टेबल बनाता है। इससे कहीं भी बच्चे के सौंदर्य और स्वच्छता को बनाए रखना आसान हो जाता है। इस किट में प्रोडक्ट की बात करें, तो इसमें बच्चे की नाक और कान साफ ​​रखने के लिए बेबी कैंची, नाखून कतरनी, चिमटी और नेल फाइल शामिल है। यह प्रोडक्ट आइटम बीपीए मुक्त प्लास्टिक और स्टेनलेस स्टील सामग्री से बने होते हैं। शिशुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, उचित आराम देने के लिए उत्पादों को अतिरिक्त नरम बनाया जाता है।

    • यह अल्ट्रा-लाइटवेट है, जिसका वजन लगभग 140 ग्राम है।
    • अधिकतम सुरक्षा के लिए उच्च गुणवत्ता वाले ABS प्लास्टिक और स्टेनलेस स्टील सामग्री से बना है
    • इसमें एक नॉन-स्लिप हैंडल भी है, जो सुरक्षा को बढ़ाता है।

    और पढ़ें : शिशु को है एक्जिमा की समस्या? तो ऐसे में इस्तेमाल करें इन क्रीम्स का!

    पीचबेरी बेबी केयर सेट (PeachBerry baby care set)

    पीचबेरी बेबी केयर सेट बेबी ग्रूमिंग किट और हेल्थकेयर आइटम्स के एक पूरे सेट के साथ आता है, जो बच्चे को उनके ग्रूमिंग और हायजीन को बनाए रखने में पूरी तरह से मदद करता है। यह शिशुओं के लिए भी 100% सुरक्षित है, क्योंकि सभी छोटे टोल BPA मुक्त प्लास्टिक और उच्च गुणवत्ता वाले स्टेनलेस स्टील से बने होते हैं और एक तरह से विशेष रूप से शिशुओं के लिए भी डिजाइन किए जाते हैं। इसे ट्रवेलिंग के दौरान कैरी करना भी काफी आसान होता है और आप इसे बच्चे के लगेज में आसानी से रख सकती हैं। यह किट 0-3 साल के बीच इस ग्रूमिंग किट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    • अत्यधिक पोर्टेबल ताकि बच्चा कहीं भी कभी भी स्वस्थ रह सके।
    • वस्तुओं और विशेष रूप से नाक के एस्पिरेटर को साफ करना और पुन: उपयोग करना बहुत आसान है।

    और पढ़ें: Baby Modeling: बेबी मॉडलिंग के दौरान इन टिप्स का रखा जा सकता है ध्यान!

    बेबी ग्रूमिंग किट (Baby grooming kit) के बारे में आपने जाना यहां। इनके अलावा, बाजार में अन्य किट भी उपलब्ध है, जिसे आप बच्चे की जरूरत को देखते हुए खरीद सकते हैं। कोई भी बेबी ग्रूमिंग किट (Baby grooming kit) खरीदने से पहले एक बार उसमें मौजूद सभी आइटम के बारे में अच्छे से जान लें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    Written by

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    अपडेटेड 03/02/2022

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement