अगर आप नर्सिंग पिलो (Nursing Pillows) को एक बार सही से अपने पास रख लेते हैं, तो आपकी कोहनी भी आसानी से अजेस्ट कर लेती है। ऐसा न समझे कि नर्सिंग पिलो का इस्तेमाल केवस बच्चों को दूध पिलाने के दौरान ही किया जाता है। अगर आप नर्सिंग पिलो (Nursing Pillows) प्रेग्नेंसी के दौरान खरीद लेती हैं, तो ये आपके सोने के दौरान सपोर्ट काम भी करती है। महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान लेटने पर पेट में खिचांव महसूस होता है, इस कारण से सोने में दिक्कत होती है। अगर ऐसे में पैरों को पिलो का सपोर्ट मिल जाए, तो शरीर में खिचांव महसूस नहीं होता है। आप इस बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से भी परामर्श कर सकते हैं।
और पढ़ें: क्या ब्रेस्टफीडिंग में मेलाटोनिन का इस्तेमाल सेफ है?
क्या नर्सिंग पिलो सबके लिए है परफेक्ट?
शिशु को सही से दूध पिलाने की लिए तकिए का सही ऊंचाई का होना बहुत जरूरी है। नर्सिंग पिलो इस तरह से डिजाइन की जाती है इसे साइज के अकॉर्डिंग एडजस्ट करना बहुत आसान हो जाता है। मां को इस पिलो का इस्तेमाल करते समय सीधे बैठना चाहिए और बच्चे को झुकाना नहीं चाहिए। इस तकिए में एक नहीं बल्कि तीन लेयर मौजूद होती हैं ताकि मां के साथ ही बच्चा सहज महसूस कर सके।
जब सी-सेक्शन के बाद स्तनपान या ब्रेस्टफीडिंग कराने की बात आती है, तो मां को अधिक सावधानी रखने की जरूरत होती है। अगर ध्यान न दिया जाए, तो इंसिजन वाली जगह में जलन हो सकती है। मां के झुकने या बच्चे को उठाने के बजाय, तकिए को अजेस्ट करना बहुत जरूरी होता है। तकिए को अजस्ट करने के लिए फ्लिप भी किया जा सकता है। अगर आप ट्रेवल कर रहे हैं, तो इसे आसानी से एडजस्ट भी कर सकते हैं। यानी की इसे आसानी से पैक भी किया जा सकता है।
और पढ़ें: ब्रेस्टफीडिंग में विटामिन ए सप्लिमेंट्स लेने से पहले जान लें ये जरूरी बातें
क्या नर्सिंग पिलो को किया जा सकता है साफ?
अन्य पिलो की तरह इस पिलो में भी कवर होता है। जिसे साफ किया जा सकता है। इसमें स्लिप कवर होता है, जिसे गंदा होने पर साफ किया जा सकता है क्योंकि यह वॉसेबल होता है। आप जब भी नर्सिंग पिलो खरीदें, एक बार इंस्ट्रक्शन को जरूर पढ़ लें। नर्सिंग पिलो में दिए गए इंस्ट्रक्शन अलग हो सकते हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार इनका चयन कर सकते हैं।