backup og meta

बड़े भाई के लिए गिफ्ट (Gifts for Big Brothers): जानिए 5 बेस्ट गिफ्टिंग आइडियाज!

बड़े भाई के लिए गिफ्ट (Gifts for Big Brothers): जानिए 5 बेस्ट गिफ्टिंग आइडियाज!

गिफ्ट (Gift)… मैं तो बहुत कन्फ्यूज हो जाती हूं कि क्या गिफ्ट दूं और ये और भी ज्यादा कन्फयूजिंग तब हो जाता है जब किसी मेल मेंबर यानी पुरुष को देना हो तो। हालांकि इस विषय पर मैंने कुछ रिसर्च किया है और समझने की कोशिश की है कि बड़े भाई के लिए गिफ्ट (Gifts for Big Brothers) क्या हो सकता है। रिसर्च रिपोर्ट्स के ही आधार पर आज मैं इस आर्टिकल में बड़े भाई के लिए बेस्ट गिफ्ट (Best Gifts for Big Brothers) आइडियाज आपके साथ शेयर करने जा रहीं हूं। 

आर्टिकल की शुरुआत से पहले ये जरूर आपसे शेयर करना चाहूंगी कि किसी को ऐसे गिफ्ट देने की आदत डालें जिसका इस्तेमाल सामने वाला इंसान कर सके। इसलिए उसकी भावनाओं को समझें, उनकी जरूरतों को समझें और फिर गिफ्ट करें। वैसे अगर गिफ्ट बड़े भाई को देनी है, तो आप उनके बारे में जानते हैं और पसंद और ना पसंद को भी समझते हैं। चलिए आगे बड़े भाई के लिए गिफ्ट (Gifts for Big Brothers) से जुड़ी जानकारी शेयर करते हैं।  

और पढ़ें : 4-Month Baby’s Checkup: 4 महीने के शिशु का चेकअप क्यों है जरूरी? जानिए इस चेकअप की प्रक्रिया और डॉक्टर द्वारा किये जाने वाले सवाल!

बड़े भाई के लिए गिफ्ट (Gifts for Big Brothers): कौन-कौन से गिफ्ट आप अपने बड़े भाई को दे सकती हैं?

बड़े भाई के लिए गिफ्ट (Gifts for Big Brothers)

गिफ्ट अगर समझदारी से दी जाए तो गिफ्ट की वैल्यू के साथ-साथ छोटी बहन की समझदार होने का अहसास बड़े भाई को आप करवा सकती हैं। इसलिए बड़े भाई के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडियाज नीचे एक-एक कर हम आपके साथ शेयर कर रहें हैं। जैसे:   

1. बीबी बियर्ड ग्रूमिंग किट (BB Beard Grooming Kit)

इन दिनों बॉयज भी अलग-अलग हेयर स्टाइल के साथ दाढ़ी और मूछों को भी स्टाइल करने लगे हैं और हेयर या बियर्ड की ग्रूमिंग आसान भी नहीं होती है। इसलिए आप अपने बड़े भाई को बीबी बियर्ड ग्रूमिंग किट (BB Beard Grooming Kit) गिफ्ट कर सकती हैं। बड़े भाई के लिए बेस्ट गिफ्ट (Best Gifts for Big Brothers) इसलिए भी माना जा सकता है, क्योंकि इसमें बियर्ड ऑयल, चेहरे और दाढ़ी को क्लीन रखने के लिए फेस वॉश, कैंची, कंघी, बियर्ड सॉफ्टनर जैसी कई आवश्यक चीजों को मिलाकर किट तैयार की गई है। इस बीबी बियर्ड ग्रूमिंग किट (BB Beard Grooming Kit) की कीमत 2,999 रूपए है। 

2. बोस एनसी700 नॉइज कैंसलिंग ब्लूटूथ हेडफोन (BOSE NC700 NOISE CANCELLING WIRELESS BLUETOOTH HEADPHONES)

बड़े भाई के लिए गिफ्ट के आइडियाज में हेड फोन को भी शामिल किया जा सकता है और इस लिस्ट में बोस एनसी700 नॉइज कैंसलिंग ब्लूटूथ हेडफोन (BOSE NC700 NOISE CANCELLING WIRELESS BLUETOOTH HEADPHONES) को शामिल किया गया है। यह ध्यान रखें कि आजकल हेड फोन बेहद आवश्यक हो चूका है और ऑफिस कॉल्स हो या फिर फेमली या फ्रेंड्स से बात करनी हो ऐसे में हेड फोन बेहद काम की डिवाइस है। वहीं नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार आजकल हेड फोन का इस्तेमाल ज्यादातर लोग ज्यादा वक्त के लिए करने लगे हैं। ऐसे में बेहतर क्वॉलिटी के हेड फोन का इस्तेमाल करना जरूरी है, जिससे कान पर आवाज की वजह से ज्यादा जोड़ ना पड़े और नुकसान ना पहुंचे। इसलिए आप बड़े भाई के लिए गिफ्ट के तौर पर बोस एनसी700 नॉइज कैंसलिंग ब्लूटूथ हेडफोन (BOSE NC700 NOISE CANCELLING WIRELESS BLUETOOTH HEADPHONES) दे सकती हैं, क्योंकि यह आपने क्वॉलिटी के लिए प्रसिद्ध है।  इसकी कीमत बाजार में 27,900/- रूपए है। 

3. बोरोसिल लंच बॉक्स (Borosil lunch box)

हम अक्सर लंच बॉक्स गिफ्ट में दे देते हैं और शायद आपको लगे या कोई नया आइडिया थोड़ी है। ये सच है कि आपके लिए न्यू आइडिया ना हो, लेकिन लंच बॉक्स गिफ्टिंग के दौरान उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। वैसे आजकल बाजार में डिजाइनर और अट्रैक्टिव दिखने वाले लंच बॉक्स आसानी से मिल जायेंगे, लेकिन वो हेल्दी फूड के पोषण को नष्ट कर शरीर के लिए हानिकारक होता है। इसलिए आप बड़े भाई को बोरोसिल लंच बॉक्स (Borosil lunch box) गिफ्ट कर सकते हैं। ग्लास डिजाइन में बने इस लंच बॉक्स की क्वॉलिटी अच्छी होने की वजह से लोग इसे पसंद करते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इस लंच बॉक्स को आप माइक्रोवेव में भी रख सकते हैं जिससे खाना वापस गर्म करने में मदद मिलती है। वहीं इसमें अगर आप फलों को काट कर रखें तो वो जल्दी काले भी नहीं पड़ते हैं। दो सेट वाले बोरोसिल लंच बॉक्स (Borosil lunch box) की कीमत 945 रूपए है। वैसे इसमें कई अलग-अलग वैराइटी आसानी से उपलब्ध हैं। 

और पढ़ें : Sprouts Grains: अंकुरित अनाज के फायदे तो कई हैं, लेकिन सेवन से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना है अति आवश्यक!

4. नट्स एंड सीड्स बार (Nuts & Seeds Bars)

खाने-पीने की चीजों को भी गिफ्ट किया जा सकता है और आप नट्स एंड सीड्स बार्स (Nuts & Seeds Bars) भी अपने बड़े भाई को गिफ्ट कर सकती हैं। नट्स एंड सीड्स बार (Nuts & Seeds Bars) हेल्दी फैट्स में काउंट होते हैं जो सेहत के लिए लाभकारी होता है। इसलिए आप नट्स एंड सीड्स बार (Nuts & Seeds Bars) के पैक को गिफ्ट कर सकते हैं। 30 ग्राम के अलग-अलग 6 पैक नट्स एंड सीड्स बार (Nuts & Seeds Bars) की कीमत 450 रूपए है।

5. रेबेन प्रिंटेड स्क्वैर सनग्लासेस (RAY BAN Printed Square Sunglasses) 

किसी भी मौसम में दिन के वक्त बाहर जाने के दौरान सनग्लासेस तो इस्तेमाल करना ही चाहिए। इसलिए आप अपने बड़े भाई को रेबेन प्रिंटेड स्क्वैर सनग्लासेस (RAY BAN Printed Square Sunglasses) भी गिफ्ट कर सकती हैं। रेबेन प्रिंटेड स्क्वैर सनग्लासेस (RAY BAN Printed Square Sunglasses) की कीमत 3,890 रूपए है और इसमें कई अलग-अलग डिजाइन उपलब्ध हैं और कीमत भी अलग-अलग हो सकती हैं।

ये हैं पांच अलग-अलग गिफ्टिंग आइडिया जो आप अपने बड़े भाई को दे सकती हैं या दे सकते हैं। वैसे गिफ्ट देने से पहले आप अपने बड़े भाई से इनडाइरेक्ट वे में जान सकती हैं कि वो कुछ खरीदने की प्लानिंग कर रहें हैं जिसकी उन्हें जरूरत है। तो आप उन्हें वह भी गिफ्ट में दे सकती हैं।

नोट: यहां हमनें आपके साथ अलग-अलग गिफ्टिंग आइडिया शेयर किया है और उनकी कीमतों की भी जानकारी दी है। इनके कीमतों में बदलाव देखे जा सकते हैं। हमनें यहां किसी भी प्रॉडक्ट्स की ब्रांडिंग नहीं की है। यह सिर्फ जानकारी है।

उम्मीद करते हैं बड़े भाई के लिए गिफ्ट (Gifts for Big Brothers) देने पर आपकी कन्फयूजन कुछ कम हुई होगी। वैसे अब आप गिफ्टिंग के साथ-साथ ऐसी ही चीजों को देना पसंद करेंगी जो उनके जरूरतों के साथ-साथ हेल्थ के लिए भी बेहतर होगा। वैसे आप हैलो स्वास्थ्य के लिंक को अपने भाई, करीबियों और अपने दोस्तों से शेयर करना ना भूलें, क्योंकि यहां डॉक्टर्स द्वारा रिव्यु की गई जानकारी शेयर की जाती है।

आप अपने बड़े भाई या करीबियों को हेल्दी रहने के लिए भी इंस्पायर कर सकती हैं और इसके लिए उन्हें अपने डेली रूटीन में योगासन को शामिल करना जरूरी है। इसलिए यहां हम आपके साथ योगासन से जुड़े लिंक शेयर कर रहें।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Headphone Listening Habits and Hearing Thresholds in Swedish Adolescents/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5501022/Accessed on 20/06/2022

Sunglasses Safety Fact Sheet/https://www.tdi.texas.gov/pubs/videoresource/fssunglasses.pdf/Accessed on 20/06/2022

Nuts and seeds/https://www.betterhealth.vic.gov.au/health/healthyliving/nuts-and-seeds/Accessed on 20/06/2022

Hair Cosmetics: An Overview/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4387693/Accessed on 20/06/2022

Applications and societal benefits of plastics/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC2873019/Accessed on 20/06/2022

Current Version

20/06/2022

Nidhi Sinha द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

Baby Growth Spurts: बेबी के जीवन में क्यों जरूरी है ग्रोथ स्पर्ट्स?

Side Effects of Chia Seeds: जानिए चिया सीड्स के 5 साइड इफेक्ट्स के बारे में यहां!


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 20/06/2022

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement