और पढ़ें : रेडशर्टिंग : बच्चों के विकास से जुड़ी एक खास तकनीक, जिसके बारे में आपको जानना चाहिए
बच्चों को इमेजिनेटिव प्ले (Encourage imaginative play) के लिए कैसे प्रेरित करें?

बच्चों के लिए गेम्स का मतलब है बाजार से अलग-अलग तरह के खिलौने लाना, लेकिन इमेजिनेटिव प्ले (Imaginative play) के लिए आपको किसी खास तरह टॉय शॉपिंग नहीं करनी पड़ेगी। इमेजिनेटिव प्ले के लिए आप घर में मौजूद सामानों से ही एक्टिविटी की शुरुआत कर सकते हैं। अगर ऊपर दिए गए इमेज पर गौर करें, तो आप देख सकते हैं कि पेपर की सहायता से मछली बनाई गई है जिससे रस्सी की सहायता से एक छड़ी में बंधी गई है। इसे ठीक वैसे ही डिजाइन किया गया है जैसे नदी किनारे बैठकर फिशिंग (मछली पकड़ना) की जाती है। आप इस खेल की सहायता से घर बैठे ही बच्चों को फिशिंग सीखा सकते हैं और जब आप उन्हें सच में फिशिंग के लिए लेकर बाहर जाएंगे तो आप उनकी खुशी और फिशिंग से जुड़ी बातों को सुनकर समझ सकते हैं कि वो फिशिंग (मछली पकड़ना) से जुड़ी कितनी कल्पना कर सकते हैं। ऐसे ही आप कई अन्य तरह के इमेजिनेटिव प्ले (Encourage imaginative play) के लिए बच्चों को इनकरेज कर सकते हैं।
और पढ़ें : बच्चों में स्पैंकिंग या पिटाई का बुरा प्रभाव विकास पर पड़ सकता है भारी, पेरेंट्स इन बातों का रखें ध्यान!
बच्चों के लिए इमेजिनेटिव प्ले से जुड़े आइडिया क्या हैं?

बच्चों के लिए इमेजिनेटिव प्ले डेली एक्टिविटी में शामिल करना चाहते हैं, तो आप निम्नलिखित बच्चों के लिए इमेजिनेटिव प्ले (Imaginative play) को शामिल कर सकते हैं। जैसे:
बच्चों के लिए इमेजिनेटिव प्ले 1: सुपर हीरो बनना
सुपर हीरो हो या स्पाइडरमैन की भूमिका बच्चों को ये खूब पसंद आते हैं। ऐसे इमेजिनेटिव प्ले से बच्चों में अच्छे स्वभाव को जगाने में मदद मिलती है, क्योंकि सुपर हीरो या स्पाइडरमैन जैसे किरदार हमेशा अच्छाई का साथ देते हुए नजर आते हैं या बताये जाते हैं।
बच्चों के लिए इमेजिनेटिव प्ले 2: खाना बनाना
बच्चे अक्सर अपने माता-पिता को जो काम करते हुए देखते हैं, तो वो भी उसे करना चाहते हैं। इन्हीं कामों में शामिल है खाना बनाना। कई बार बच्चों को खेलने के दौरान आप देख भी सकते हैं कि वो ठीक अपनी मां की तरह किचेन में कुकिंग कर रहें हैं और इमेजिनेटिव प्ले (Imaginative play) उनके लिए खाने-पीने की चीजों के नाम के साथ-साथ किचेन मैनर्स को भी फॉलो करने की कोशिश करते हैं।
बच्चों के लिए इमेजिनेटिव प्ले 3: पार्टी ऑर्गेनाइज करना
आप बच्चों के उम्र के ही कुछ बच्चों को घर पर इन्वाइट कर सकते हैं और इस दौरान उनके साथ कैसे बैठकर बात करना है और उनका वेलकम कैसे करना चाहिए यह समझा सकते हैं। ऐसा करने से बच्चों में अन्य लोगों से घुलने-मिलने और बातचीत करने के तरीकों को समझाया जा सकता है।