परिचय
अपेंडिसाइटिस (Appendicitis) क्या होता है?
शरीर का एक अंग जिसे अपेंडिक्स (Appendix) कहते हैं, जो उंगली के आकार का होता है और पेट के निचले दाहिने हिस्से में मौजूद होता है। अपेंडिक्स में इंफ्लामेशन हो जाने की वजह से अपेंडिसाइटिस की समस्या होती है। इस अपेंडिक्स की वजह से आपके पेट के निचले दाहिने हिस्से में दर्द महसूस होता है।
आपको बता दें कि आमतौर पर यह दर्द नाभि से शुरू होता हुआ आगे बढ़ता है। जैसे जैसे यह इंफ्लामेशन बढ़ता है वैसे वैसे दर्द बढ़ता जाता है और बाद में बहुत गंभीर स्थिति हो जाती है। यह एक मेडिकल इमरजेंसी होती है जिसमें सर्जरी की जरूरत पड़ती है ताकि अपेंडिक्स को बाहर निकाला जा सके।
और पढ़ें : Rifagut: रिफागट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
अपेंडिसाइटिस कई प्रकार के होते हैं? (Types of Appendicitis)
अपेंडिसाइटिस (Appendicitis) दो प्रकार के होते है;
1- एक्यूट अपेंडिसाइटिस (Acute Appendicitis): यह बहुत ही गंभीर और अचानक होने वाला अपेंडिसाइटिस है, जिसके लक्षण एक या दो दिन में दिखाई देने लगते हैं। इसका यदि इलाज नहीं किया गया तो यह बहुत ही खतरनाक हो सकता है।
2- क्रॉनिक अपेंडिसाइटिस (Chronic Appendicitis): यह बहुत ही आम समस्या है जोकि एक्यूट की तुलना में कम होता है। इसके लक्षण बहुत ही हल्के होते हैं। आपको बता दें कि इसकी डाइग्नोसिस आसान नहीं होती है। कभी कभी इसका निदान नही हो पाता है और यह एक्यूट अपेंडिसाइटिस में बदल जाता है।
कितना सामान्य है अपेंडिसाइटिस (Appendicitis) का होना?
यह एक आम समस्या है, जो किसी को भी हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूनाइटेड स्टेट में पेट मे होने वाले दर्द का यह बहुत ही आम कारण है। इसमें सर्जरी ही ज्यादा फ़ायदेमंद होती है। अगर इसका इलाज ना किया गया तो आपका अपेंडिक्स फट सकता है जिसकी वजह से आपकी एब्डॉमिनल कैविटी (Abdominal cavity) में बैक्टीरिया फैल सकते है जोकि बहुत गंभीर और जानलेवा स्थिति हो सकती है। वैसे तो यह समस्या किसी को भी हो सकती है लेकिन 10 से 30 साल के बीच इस समस्या के होने की संभावना ज्यादा होती है।
और पढ़ें : पेट दर्द के सामान्य कारण क्या हो सकते हैं ?
लक्षण
अपेंडिसाइटिस (Appendicitis) के क्या लक्षण होते हैं?
अगर आपको अपेंडिसाइटिस (Appendicitis) है तो निम्नलिखित लक्षण आपको महसूस हो सकते हैं;
- मिचली
- उल्टी
- डायरिया
- कब्ज
- नाभि के चारों तरफ दर्द होना
- पेट के निचले दाहिने हिस्से में दर्द होना
- अपच
- भूख ना लगना
अगर आपको कब्ज की समस्या है और आपको संदेह है कि आपको अपेंडिसाइटिस (Appendicitis) है तो आप लैक्सेटिव (Laxative) का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इससे आपका अपेंडिक्स फट सकता है। इन लक्षणों के महसूस होने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
मुझे डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?
ऊपर बताएं गए लक्षणों में किसी भी लक्षण के सामने आने के बाद आप डॉक्टर से मिलें। हर किसी के शरीर पर अपेंडिसाइटिस (Appendicitis) अलग प्रभाव डाल सकता है। इसलिए किसी भी परिस्थिति के लिए आप डॉक्टर से जरुर बात कर लें।
और पढ़ें : जानिए बच्चों में कब्ज होने के कारण और इलाज
[mc4wp_form id=’183492″]
कारण
अपेंडिसाइटिस (Appendicitis) होने के क्या कारण होते हैं?
ज्यादातर केस में अपेंडिसाइटिस (Appendicitis) के होने का कारण पता नहीं चलता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि जब अपेंडिक्स का कोई भाग बाधित हो जाता है या ब्लॉक हो जाता है तब यह समस्या होती है।
अपेंडिक्स के ब्लॉक होने के और भी कारण हैं जैसे:
- कठोर मल का बनना
- लिम्फाइड फॉलिकल्स (Lymphoid follicles) का बढ़ जाना
- आंतो में पाए जाने वाले कीड़े
- ट्यूमर्स
जब आपका अपेंडिक्स ब्लॉक हो जाता है तो इसमें बैक्टीरिया विकसित होने लगते हैं जिससे वहां पर मवाद (pus) का निर्माण या सूजन होने लगता है जिससे पेट के निचले हिस्से में दर्द महसूस होता है।
और पढ़ें : पेट के कीड़े से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे
जोखिम
अपेंडिसाइटिस (Appendicitis) के साथ और क्या समस्याएं हो सकती हैं?
अपेंडिसाइटिस (Appendicitis) के साथ कई समस्याएं हो सकती हैं जैसे;
- आपके अपेंडिक्स के अंदर मवाद (Pus) का एक पॉकेट बन जाता है, जिसे फोड़ा (Abscess) कहते हैं। इस फोड़े से बैक्टीरिया और मवाद आपकी एब्डॉमिनल कैविटी में जाते हैं जोकि खतरनाक हो सकता है।
- अपेंडिसाइटिस की वजह से आपका अपेंडिक्स टूट सकता है जिससे बैक्टीरिया आपकी एब्डॉमिनल कैविटी में आ जाते हैं।
और पढ़ें : हेपेटाइटिस बी से बचाव के लिए जरूरी है 12 घंटों के भीतर ही लगवाएं वैक्सीनेशन
हेल्दी रहने के लिए योगासन नियमित करना सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है। यहां जानिए कैसे योग को आप अपने दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं।
उपचार
यहां प्रदान की गई जानकारी को किसी भी मेडिकल सलाह के रूप ना समझें। अधिक जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
अपेंडिसाइटिस (Appendicitis) का निदान किसे किया जाता है?
अगर आपके डॉक्टर को संदेह है कि आपको अपेंडिसाइटिस (Appendicitis) की समस्या है, तो वह कुछ टेस्ट कर सकते हैं, जिसे:
कम्प्लीट ब्लड काउंट (Complete blood count): इंफेक्शन के लक्षण का पता लगाने के लिए यह टेस्ट करता है। इसमें डॉक्टर आपका ब्लड सैंपल लेगा और उसे लैब में भेजेगा।
यूरीन टेस्ट
आपके लक्षणों के संभावित कारण के रूप में यूरीनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन या किडनी स्टोन का पता लगाने के लिए, आपका डॉक्टर यूरीन टेस्ट कर सकता है। इसमें वह आपके मूत्र का सैम्पल लेगा और उसे लैब में भेजेगा।
प्रेग्नेंसी टेस्ट
अगर आपके डॉक्टर को संदेह है कि आपकी एक्टोपिक प्रेग्नेंसी (Ectopic pregnancy) हुई है, तो प्रेग्नेंसी टेस्ट की जा सकती है। इसके लिए डॉक्टर आपके ब्लड या आपके यूरीन का नमूना ले सकते हैं।
एब्डॉमिनल इमेजिंग टेस्ट (Abdominal imaging test)
आपके अपेंडिक्स में इंफ्लामेशन को चेक करने के लिए डॉक्टर एब्डॉमिनल इमेजिंग टेस्ट कर सकता है। वह निम्नलिखित टेस्ट कर सकता है जिसे;
- एब्डॉमिनल सीटी स्कैन
- एब्डॉमिनल एक्स रे
- एब्डॉमिनल एमआरआई
- एब्डॉमिनल अल्ट्रासाउंड
कुछ परिस्थितियों में टेस्ट होने से पहले आपको भोजन बन्द करना पड़ सकता है।
अपेंडिसाइटिस (Appendicitis) का इलाज कैसे किया जाता है?
आपकी स्थिति के अनुसार डॉक्टर आपका अपेंडिसाइटिस इलाज करेगा। इसके लिए वो निम्नलिखित प्रक्रियाओं को फॉलो कर सकता है जैसे;
- अपेंडिक्स को निकालने के लिए सर्जरी कर सकता है।
- दर्द निवारक दवाओं का इस्तेमाल कर सकता है।
- एंटीबायोटिक का इस्तेमाल कर सकता है।
- आईवी फ्लूइड्स (IV Fluids) का इस्तेमाल कर सकता है।
- आपको लिक्विड डायट के लिए कह सकता है।
कभी कभी यह अपेंडिसाइटिस (Appendicitis) बिना सर्जरी के भी ठीक हो जाता है, लेकिन ज्यादातर परिस्थितियों में सर्जरी की ही जरूरत पड़ती है, जिसमे आपके अपेंडिक्स को निकाल दिया जाता है। इस प्रक्रिया को अपेंडेक्टोमी (Appendectomy) कहते हैं।
और पढ़ें : पालक से शिमला मिर्च तक 8 हरी सब्जियों के फायदों के साथ जानें किन-किन बीमारियों से बचाती हैं ये
घरेलू उपचार
जीवनशैली में होने वाले बदलाव क्या हैं, जो अपेंडिसाइटिस (Appendicitis) को ठीक करने में मदद कर सकते हैं?
हेल्दी डायट का लाभ सेहत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है और यही अपेंडिक्स पर भी निर्भर करती है, क्योंकि अनहेल्दी डायट प्लान की वजह से अपेंडिसाइटिस (Appendicitis) की परेशानी शुरू हो सकती है। इसलिए अनहेल्दी फूड का सेवन न करें और फाइबर रिच फूड का सेवन नियमित करें।
अपेंडिसाइटिस की समस्या को रोकने के लिए आप अपने जीवनशैली में कुछ जरूरी बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने हेल्दी डायट मेंटेन करने के साथ-साथ रोजाना एक्सरसाइज करना होगा। इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह लें।
अगर आप अपेंडिसाइटिस (Appendicitis) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।
[embed-health-tool-bmr]