एंजाइना (Angina)
एंजाइना हार्ट से संबंधित एक और कंडीशन है जो पसलियों के नीचे दर्द (Pain Under Ribs) का कारण बन सकती है। यह कंडीशन तब होती है जब आपके दिल तक जाने वाले ब्लड में पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं होती है। सांस लेने में कठिनाई, चक्कर आना, जी मिचलाना, थकान और पसीना आना आदि इसके लक्षण हैं। एंजाइना दिल की बीमारी नहीं है। इसके बजाय, यह कोरोनरी हार्ट डिजीज या कोरोनरी माइक्रोवास्कुलर डिजीज जैसे संभावित अनियंत्रित हार्ट प्रॉब्लम का लक्षण है।
और पढ़ें: इनडायजेशन के 9 आसान घरेलू उपाय
पसलियों के नीचे दर्द के पाचन संबंधी कारण (Digestive causes of pain under ribs)

पसलियों के नीचे दर्द के लिए कई बाद पाचन संबंधी कारण भी जिम्मेदार हो सकते हैं। जो निम्न हैं।
फंसी हुई गैस (Trapped gas)
ट्रैप्ड गैस तब होती है जब गैस धीमी होती है या आपके पाचन तंत्र से आगे बढ़ने में सक्षम नहीं होती है। यह भोजन या पाचन की स्थिति के कारण हो सकता है। दर्दनाक ऐंठन, पसलियों के नीचे दर्द (Pain Under Ribs), एब्डॉमिनल ब्लोटिंग आदि इसके कारण हो सकते हैं। गैस डाइजेशन प्रोसेस का एक सामान्य हिस्सा है, लेकिन इससे असुविधा हो सकती है। डायट में चेंज, कार्बोनेटेड ड्रिंक्स से परहेज और ऐसे खाद्य पदार्थों को कम या सेवन ना करके जो गैस पैदा कर सकते हैं, धीरे-धीरे खाने और छोटे मील्स लेने से, एक्टिव रहने से इस प्रॉब्लम को दूर किया जा सकता है ।
हार्टबर्न (Heart burn)
हार्टबर्न एक सामान्य स्थिति है जिसमें चेस्ट में माइल्ड से सीवियर दर्द होता है। हार्ट बर्न आमतौर पर खाने के बाद होता है। इससे आपके सीने में जलन और बेचैनी होती है। कारण और ट्रीटमेंट के तरीके के आधार पर, हार्टबर्न दो या अधिक घंटे तक रह सकता है। वेट लॉस, स्मोकिंग को छोड़ना, कम वसायुक्त भोजन, मसालेदार या एसिडिक भोजन से परहेज करना आपकी इस समस्या को कम कर सकता है। हालांकि, सीवियर हार्टबर्न का इलाज एंटासिड जैसी दवाओं से भी किया जा सकता है।
गैस्ट्रोइसोफेजियल रिफ्लक्स रोग (Gastroesophageal reflux disease)
गैस्ट्रोइसोफेजियल रिफ्लक्स डिजीज (जीईआरडी), जिसे आमतौर पर एसिड रिफ्लक्स कहा जाता है, एक ऐसी स्थिति है जो तब होती है जब आप हर हफ्ते दो बार से ज्यादा हार्टबर्न का अनुभव करते हैं। निगलने में परेशानी, बदबूदार सांस, गले में जकड़न, चेस्ट पेन, खांसी आदि इसके मुख्य लक्षण हैं। जीईआरडी के लिए ट्रीटमेंट के ऑप्शंस लक्षणों की गंभीरता के हिसाब से अलग-अलग होते हैं। आम तौर पर लाइफस्टाइल में बदलाव और मेडिकेशन के जरिए इसे ठीक किया जा सकता है।
और पढ़ें: कॉन्स्टिपेशन से राहत दिलाने वाले फूड्स: कब्ज से परेशान हैं तो इन्हें डायट में कर लें शामिल
कब्ज (Constipation)
बच्चों में पेट दर्द का सबसे आम कारण कब्ज है। इसके कारण स्टूल पास करने के लिए जोर लगाना, बॉवेल खाली करने में परेशानी महसूस करना, स्टूल पास करने के लिए पेट पर दबाव डालना पड़ता है। लाइफस्टाइल में बदलाव और खाद्य पदार्थों और सप्लीमेंट्स में अधिक फायबर का सेवन करने से कब्ज की समस्या से निजात मिल सकती है।
इर्रिटेबल बॉवेल सिंड्रोम (IBS)
इर्रिटेबल बॉवेल सिंड्रोम (IBS) एक क्रोनिक स्थिति है जिसमें आंतों के लक्षणों का एक ग्रुप शामिल होता है जो आमतौर पर एक साथ होते हैं। लक्षण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में सीवियरिटी और ड्यूरेशन में अलग-अलग होते हैं। लक्षणों में शामिल हैं:
- पेट दर्द या ऐंठन, आमतौर पर दस्त या कब्ज के साथ
- सफेद म्यूकस के साथ स्टूल
- सूजन या गैस
- स्टूल पास करने में असमर्थता