प्रेग्नेंसी की शुरुआत और शरीर में होने वाले बदलाव कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन यूटरस में हो रहे बदलाव को समझना जरूरी है। युट्रस फीटस के विकास में खास भूमिका निभाता है। युट्रस ही शिशु को आवश्यक पोषण की पूर्ति हो यह तय करता है और इस शिशु के लिए पोषण की पूर्ति में साथ निभाता है एमनियॉटिक फ्लूइड, लेकिन कई बार बेबी डिलिवरी से काफी वक्त पहले यानी प्रेग्नेंसी के दौरान एमनियॉटिक फ्लूइड का रिसाव (Leaking Amniotic Fluid During Pregnancy) होने लगता है। अगर प्रेग्नेंसी के दौरान एमनियॉटिक फ्लूइड का रिसाव (Leaking Amniotic Fluid During Pregnancy) शुरू हो जाए तो ये किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है। इसलिए प्रेग्नेंसी के दौरान एमनियॉटिक फ्लूइड लीक होना क्यों खतरनाक है और इससे जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातों को आज इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर करेंगे।
- एमनियॉटिक फ्लूइड क्या है?
- प्रेग्नेंसी के दौरान एमनियॉटिक फ्लूइड का रिसाव क्यों हो सकता है?
- प्रेग्नेंसी के दौरान एमनियॉटिक फ्लूइड का लेवल कितना होना चाहिए?
- प्रेग्नेंसी के दौरान एमनियॉटिक फ्लूइड का रिसाव हो रहा है इसे कैसे समझें?
- प्रेग्नेंसी के दौरान एमनियॉटिक फ्लूइड का रिसाव से क्या कॉम्प्लिकेशन हो सकती हैं?
चलिए अब एमनियॉटिक फ्लूइड और प्रेग्नेंसी के दौरान एमनियॉटिक फ्लूइड लीक होना क्यों है खतरनाक इससे जुड़े इन ऊपर बताये सवालों का जवाब जानते हैं।
और पढ़ें : प्रेंग्नेंसी की दूसरी तिमाही में होने वाले हॉर्मोनल और शारीरिक बदलाव क्या हैं?
एमनियॉटिक फ्लूइड (Amniotic Fluid ) क्या है?
गर्भधारण के साथ ही शरीर में मौजूद पौष्टिक तत्वों एवं पानी से एमनियॉटिक फ्लूइड का निर्माण होता है। यूट्रस के अंदर डेवलप हो रहे फीटस (Fetus) को एमनियॉटिक फ्लूइड फीटस के लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करता है और इससे ही शिशु को आवश्यक न्यूट्रिशन की प्राप्ति होती है। अब ऐसे में अगर प्रेग्नेंसी के दौरान एमनियॉटिक फ्लूइड का रिसाव होने लगे तो सोचिए यह गर्भवती महिला एवं गर्भ में पल रहे शिशु दोनों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए अब आगे समझेंगे कि प्रेग्नेंसी के दौरान एमनियॉटिक फ्लूइड का रिसाव (Leaking Amniotic Fluid During Pregnancy) किन कारणों से हो सकता है।
और पढ़ें : रमजान का महीना जानें प्रेग्नेंसी में उपवास या रोजा कैसे करें?
प्रेग्नेंसी के दौरान एमनियॉटिक फ्लूइड का रिसाव क्यों हो सकता है? (Cause of leaking Amniotic Fluid During Pregnancy)
नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार एमनियॉटिक फ्लूइड एमनियोटिक सैक (Amniotic Sac) में होता है। एमनियोटिक सैक दो मेम्ब्रेन कोरियोन (Chorion) और एमनियन (Amnion) से प्रोटेक्ट होता है और जब किसी कारण से ये मेम्ब्रेन टूट जाते हैं, तो ऐसी स्थिति में एमनियॉटिक फ्लूइड का रिसाव (Leaking of Amniotic Fluid) शुरू हो जाता है।
प्रेग्नेंसी के दौरान एमनियॉटिक फ्लूइड का रिसाव के कारणों में शामिल है-
- 37वें या 38वें हफ्ते से पहले मेम्ब्रेन टूटने की स्थिति में एमनियॉटिक फ्लूइड का रिसाव हो सकता है।
- पहले प्रेग्नेंसी के दौरान प्रीमैच्योर डिलिवरी (Premature delivery) होना।
- वजायना, सर्विक्स या यूट्रस में इंफेक्शन (Infection) होना।
- सर्वाइकल (Cervical) एरिया या यूट्रस (Uterus) की सर्जरी होना।
- ट्विन्स (Twins), मल्टिपल प्रेग्नेंसी (Multiple Pregnancy) या शिशु का वजन (Babies weight) सामान्य से ज्यादा होना।
- हेल्दी डायट (Diet) फॉलो नहीं करना।
- प्रेग्नेंसी के दौरान स्मोकिंग (Smoking), एल्कोहॉल (Alcohol) या ड्रग्स (Drugs) का सेवन करना।
- बैक्टीरियल इंफेक्शन (Bacterial infection) होना।
- यूट्रस का विकास एब्नॉर्मल होना।
- कोई ट्रॉमा (Trauma) या एक्सीडेंट (Accidents) होना।
प्रेग्नेंसी के दौरान एमनियॉटिक फ्लूइड का रिसाव (Leaking Amniotic Fluid During Pregnancy) इन ऊपर बताये स्थितियों में हो सकती है।
और पढ़ें : Lamaze breathing: लमाज ब्रीदिंग बेबी बर्थ को बना सकती है आसान!
प्रेग्नेंसी के दौरान एमनियॉटिक फ्लूइड का लेवल कितना होना चाहिए? (Level of Amniotic Fluid During Pregnancy)
प्रेग्नेंसी के दौरान एमनियॉटिक फ्लूइड का लेवल कम या ज्यादा होते रहता है, क्योंकि इससे ही शिशु अपने पोषण की पूर्ति करता है। प्रेग्नेंसी के 36वें सप्ताह के दौरान एमनियॉटिक फ्लूइड का लेवल सबसे ज्यादा होता है और 38वें सप्ताह के बाद एमनियॉटिक फ्लूइड का लेवल कम होने लगता है।
नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ (National Institutes of Health) में पब्लिश्ड रिपोर्ट एमनियॉटिक फ्लूइड का लेवल (Level of Amniotic Fluid) इस प्रकार है-
प्रेग्नेंसी वीक | एमनियॉटिक फ्लूइड का लेवल |
---|---|
34वां सप्ताह | लगभग 800 mL |
40वां सप्ताह | लगभग 600 mL |
ये है नॉर्मल एमनियॉटिक फ्लूइड लेवल। प्रेग्नेंसी के दौरान एमनियॉटिक फ्लूइड का रिसाव को भी समझना जरूरी है।
नोट: अगर सामान्य से कम एमनियॉटिक फ्लूइड लेवल की जानकारी मिलती है, तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर गर्भवती महिला को बेड रेस्ट (Bed rest) की सलाह दे सकते हैं और हेल्दी डायट (Healthy diet) फॉलो करने के लिए डायट चार्ट भी शेयर कर सकते हैं। ऐसा करने से एमनियॉटिक फ्लूइड लेवल (Level of Amniotic Fluid) को बढ़ाने में मदद मिल सकती है।
और पढ़ें : इन 8 फोलेट रिच फूड में छिपा है हेल्दी प्रेग्नेंसी🤰🏻 का राज!
प्रेग्नेंसी के दौरान एमनियॉटिक फ्लूइड का रिसाव हो रहा है इसे कैसे समझें? (Symptoms of leaking Amniotic Fluid During Pregnancy)
प्रेग्नेंसी के दौरान एमनियॉटिक फ्लूइड का रिसाव कुछ इस तरह से समझा जा सकता है। जैसे:
- डिस्चार्ज से किसी तरह का स्मेल नहीं आना।
- लगातार डिस्चार्ज होना।
- अंडरवियर गिला रहना।
- टॉयलेट के बाद भी डिस्चार्ज होना।
- डिस्चार्ज का रंग हल्का गुलाबी या सफेद होना।
अगर प्रेग्नेंसी के दौरान ऐसे लक्षण नजर आ रहें हैं, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से कंसल्ट करें।
और पढ़ें : क्रेविंग्स और भूख लगने में होता है अंतर, ऐसे कम करें अपनी क्रेविंग्स को
प्रेग्नेंसी के दौरान एमनियॉटिक फ्लूइड का रिसाव से क्या कॉम्प्लिकेशन हो सकती हैं? (Complication due to leaking Amniotic Fluid During Pregnancy)
प्रेग्नेंसी के दौरान एमनियॉटिक फ्लूइड का रिसाव (Leaking Amniotic Fluid During Pregnancy) निम्नलिखित स्थितियों को दर्शाता है। जैसे:
- अगर प्रेग्नेंसी के पहले या दूसरे ट्राइमेस्टर में एमनियॉटिक फ्लूइड का रिसाव हो तो ऐसी स्थिति मिसकैरेज (Miscarriage) या स्टिलबर्थ (Stillbirth) की ओर इशारा करती है।
- शिशु के विकास (Babies growth) में बाधा पहुंच सकती है।
- इंफेक्शन (Infection) की संभावना बढ़ जाती है।
- एमनियॉटिक फ्लूइड के रिसाव के कारण समय से पहली डिलिवरी करनी पड़ सकती है।
- सी-सेक्शन डिलिवरी (C- Section delivery) की आवश्यकता पड़ सकती है।
- प्लासेंटा सिकुड़ सकता है, जिससे शिशु को आवश्यक ऑक्सिजन (Oxygen) की पूर्ति नहीं होती पाती है।
ऐसी कोई भी स्थिति ना आये इसलिए प्रेग्नेंसी के दौरान एमनियॉटिक फ्लूइड के रिसाव (Leaking Amniotic Fluid During Pregnancy) के लक्षण को ध्यान रखें।
और पढ़ें : प्रेग्नेंसी में स्ट्रेस का असर पड़ सकता है भ्रूण के मष्तिष्क विकास पर
प्रेग्नेंसी के दौरान गर्भवती महिला को डॉक्टर के संपर्क में लगातार रहना चाहिए। डॉक्टर द्वारा बताई गई डेट पर टेस्ट (Test) या अल्ट्रासाउंड (Ultrasound) जरूर करवाएं। ऐसा करने से यूट्रस (Uterus) में होने वाले बदलाव, शिशु के विकास (Babies growth) एवं एमनियॉटिक फ्लूइड (Amniotic Fluid) से जुड़ी जानकारी मिलती रहेगी। इस दौरान डॉक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों का ठीक तरह से पालन करें और स्वस्थ रहें।
इस आर्टिकल में आपने जाना कि प्रेग्नेंसी के दौरान एमनियोटिक फ्लूइड का रिसाव एक गंभीर समस्या हो सकती है। अगर इसका इलाज समय रहते न किया जाए, तो गर्भ में पल रहे शिशु और गर्भवती दोनों के लिए हानिकारक स्थिति पैदा हो सकती है। इसका पता चलते ही अपने डॉक्टर से उचित इलाज कराएं और हेल्दी और पौष्टिक आहार का सेवन करें। अगर आप एमनियोटिक फ्लूइड या एमनियोटिक फ्लूइड के रिसाव से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल जानना चाहते हैं तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।
प्रेग्नेंसी के अलग-अलग स्टेज और ब्रेस्टफीडिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए वीडियो लिंक पर क्लिक करें और एक्क्सपर्ट दिव्या देशवाल से समझें कैसे प्रेग्नेंसी पीरियड 🤰🏻को हेल्दी बनाया जा सकता है और ब्रेस्फीडिंग 🤱🏻 को आसान। 👇
[embed-health-tool-pregnancy-weight-gain]