छह महीने के शिशु के लिए बेस्ट एक्टिविटीज में क्लैपिंग (Clapping)
क्लैपिंग भी एक ऐसी एक्टिविटी है जिसे छोटे बच्चे करना पसंद करते हैं। अपने बच्चे को क्लैप करने के लिए प्रोत्साहित करें और उसके साथ खुद भी क्लैपिंग करें। क्लैपिंग से साउंड प्रोड्यूस होती है जिससे बच्चे को खुशी मिलती है। किसी गाने या कविता के साथ क्लैपिंग कर के आप इसे और भी रोचक और फन एक्टिविटी बना सकते हैं। आपका छह महीने का बच्चा क्लैपिंग कर के विभिन्न साउंड्स के बारे में सीखेगा।

और पढ़ें: शिशु के लिए बीन्स : पीडियाट्रिशियन की सलाह के बाद अपना सकते हैं इस सुपरफ़ूड का साथ
रीडिंग (Reading)
जब आपका बच्चा छह महीने का हो जाता है, तो आप उसके लिए रीड कर सकते हैं। आप चित्रों वाली किताब का इस्तेमाल कर सकते हैं। याद रखें कि आपको धीरे-धीरे पढ़ना और पढ़ते हुए इमोशंस को भी ऐड करना है। इसके लिए ऐसी किताबों का चुनाव करें जो छोटी, कलरफुल हों और जिसमें बहुत सी पिक्चर्स हों। छह महीने के शिशु के लिए बेस्ट एक्टिविटीज (Best Activities for a 6-month-old Baby) में रीडिंग से बच्चे की सुनने और लैंग्वेज स्किल्स डेवलप होंगे। इसके साथ ही इससे बच्चे की टच और साइट डेवलपमेंट में भी मदद मिलेगी।
छह महीने के शिशु के लिए बेस्ट एक्टिविटीज में किकिंग (Kicking)
जैसे आपका बच्चा ग्रो करता है, वो अधिक खेलता है और फिजिकल एक्टिविटीज में रूचि लेने लगता है। किकिंग एक ऐसी एक्टिविटी है जिससे बच्चे की सेंसरी और फिजिकल डेवलपमेंट में मदद मिलती है। इसके लिए एक कलरफुल कपड़े को किसी तकिये के आगे एक पर्दे की तरह बांध दें। अब अपने बच्चे को इसके सामने इस तरह से बिठायें कि उसके पैर कपड़े को टच करें। जब आपका बच्चा इस कपड़े पर किक करेगा तो इससे उसे उसकी सेंसरी इंटीग्रेशन, बॉडी अवेयरनेस के बारे में जानकारी मिलेगी।
सिंगिंग (Singing)
इस उम्र के बच्चे को गा का कविताएं सुनाना भी आपके बच्चे के लिए बहुत लाभदायक साबित होगा। आप क्रिएटिव तरीके से गाने बना सकते हैं और अपने बच्चे को सुना सकते हैं। बाथ टाइम या अन्य एक्टिविटी के दौरान इन गानों को गाएं। गाते हुए गाने की पिच में बदलाव करें और विभिन्न फनी वॉइसेस ट्राय करें। ताकि आपका बच्चा आपके गाने को अच्छे से सुने और उसका आनंद लें। इससे बच्चा साउंड्स को समझेगा और उनमें अंतर करना सीखेगा।
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी में कोलेस्टेसिस मेडिकेशन : लेने से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर! हो सकती है शिशु को तकलीफ..
छह महीने के शिशु के लिए बेस्ट एक्टिविटीज में फ्लाइंग (Flying)
छह महीने के शिशु के लिए फ्लाइंग एक बेहतरीन एक्टिविटी है। अपने बच्चे को अपनी गोद में इस तरह से उठाएं कि उसका पेट नीचे की तरफ हो। अब अपने बच्चे को दोनों हाथों से पकड़ें। उसके मिडसेक्शन (Midsection) को सावधानी से सहारा देते हुए, धीरे से अपने बच्चे को ऊपर और नीचे, आगे और पीछे उठाएं। आपका बच्चा जोर से हंसेगा और अलग-अलग दिशाओं में मूव करते हुए उसे अच्छा लगेगा। इस तरह उड़ने से आपके 6 महीने के बच्चे के शरीर को स्टिमुलेट और मजबूत करने में मदद मिलती है। इस एक्टिविटी को करते वक्त विशेष सावधानी बरतें।
सिट-अप्स (Sit-ups)
ग्रोइंग इन्फेंट के लिए मसल्स स्ट्रेंथ (Muscle strength) बेहद जरूरी है। बच्चों को सिट-अप्स कराने से उनकी मसल्स स्ट्रेंथ (Muscle strength) में मदद मिलती है। जब आपके बच्चे का हेड कंट्रोल सही हो जाए, तो आप उसे पीठ के बल पर लिटा सकते हैं और उसके बाद उसे बैठने के लिए गाइड करें। अपने बच्चे के हाथों को पकड़कर, उन्हें उनकी पीठ के बल नीचे ले जाएं और फिर सिट-अप की तरह ही बिठा लें। यह आपके 6 महीने के बच्चे के सिर पर नियंत्रण और मोटर स्किल (Motor skill) को बढ़ाने के लिए एक बेहतरीन गतिविधि है।