हालांकि, कोरोना वायरस महामारी की भविष्यवाणी करते हुए वायरल फ्लू को चीन से नहीं, बल्कि जापान से निकलने वाला बताया गया था।
ये भी पढ़ेंः लोगों का डर: क्या सैनिटाइजर के साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं?
कोरोना वायरस की भविष्यवाणी : एक उपन्यास में वुहान वायरस की हुई थी चर्चा
1981 के समय एक उपन्यास आती थी, जिसका नाम था ‘द आईज ऑफ द डार्कनेस’ (The Eyes of The Darkness)। यह क्राइम और थ्रिलर पर आधारित थी। इस उपन्यास के लेखक का नाम ‘डीन कोन्ट्ज़’ (Dean Koontz) था। ये सस्पेंस कहानियां लिखते थे। लोगों का कहना है कि डीन कोन्टज़ ने अपनी इसी किताब में वुहान-400 नामक एक वायरस के बारे में चर्चा की थी। लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि इस किताब में वायरस को जैव हथियार के रूप में लैबोरेटोरी में बनाने के बारे में भी लिखा गया है।

ये भी पढ़ेंः विश्व के किन देशों को कोरोना वायरस ने नहीं किया प्रभावित? क्या हैं इन देशों के कोविड-19 से बचने के उपाय?
सोशल मीडिया पर 40 साल पहले लिखी किताब की चर्चा
डीन कोन्ट्ज़ ने द आईज ऑफ द डार्कनेस में यह भी चर्चा लिखा था कि यह वायरस एक शहर या पूरे देश को बीमार बना सकता है। जब से वुहान से कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में फैला है, तब से लोग इस किताब की खूब चर्चा कर रहे हैं और इसे कोरोना वायरस महामारी की भविष्यवाणी बता रहे हैं। वुहान से कोरोना वायरस के फैलते ही लोगों ने इस किताब में लिखी गई बात को सोशल मीडिया पर खूब शेयर करने लगे हैं। लोगों तक यह बात पहुंचाई जा रही है कि 40 साल पहले लिखी गई बात आज सच हो गई।

ये भी पढ़ेंः क्या एक ही व्यक्ति को दोबारा हो सकता है कोरोना वायरस का संक्रमण?
कोरोना वायरस महामारी की भविष्यवाणी : फिल्म ‘कंटैजियन’
अगर आपको अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है, तो अब हम आपको एक फिल्म ‘कंटैजियन’ (Contagion) के बारे में बता रहे हैं। इस फिल्म में ‘ग्वेनेथ पाल्ट्रो’ अभिनेता थे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में भी कोरोनो वायरस महामारी की भविष्यवाणी की गई थी।
इसमें कोरोना वायरस के प्रकोप की भविष्यवाणी की गई थी। कहा गया था कि एक वायरस का प्रकोप दुनिया भर में फैलेगा, जो 20 प्रतिशत लोगों की मौत का कारण बन सकता है। हालांकि, इस फिल्म में वायरस के पैदा होने का स्थान हांगकांग बताया गया था। वायरस का काल्पनिक वायरस MEV- 1 रखा गया था।
ये भी पढ़ेंः कोविड-19 के इलाज के लिए 100 साल पुरानी पद्धति को अपना रहे हैं डॉक्टर, जानें क्या है प्लाज्मा थेरेपी