आज हम आपको ऐसी एक नई खबर की जानकारी देंगे, जो लगातार सोशल मीडिया पर देखी जा रही है। ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को यह संदेश मिल रहा है कि आज जिस कोविड-19 से पूरी दुनिया त्रस्त है, उस कोरोना वायरस महामारी की भविष्यवाणी बहुत साल पहले ही की जा चुकी थी। जी हां, संदेश में यह भी बताया जा रहा है कि सालों पहले कई किताबों और फिल्मों में कोरोना के प्रकोप की भविष्यवाणी की गई थी।