कोरोना वायरस की अभी तक कोई वैक्सीन तैयार नहीं की गई है। हालांकि दुनियाभर के शोधकर्ता इसका इलाज खोजने में जुटे हैं। इस बीच एक राहत की खबर है। कई देशों में कोरोना से जंग जीत चुके लोगों का प्लाज्मा कलेक्ट करके इलाज हो रहे मरीजों को चढ़ा रहे हैं। इससे कोविड-19 के मरीजों में राहत देखने को मिल रही है। प्लाज्मा ट्रीटमेंट के अच्छे परिणामों को देखते हुए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने हाल ही में कोरोना वायरस के लिए इसके क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी दे दी है। रिसर्चर्स को उम्मीद है कि इस थेरेपी से गंभीर रूप से बीमार रोगियों को ठीक करने में मदद होगी।